Move to Jagran APP

फर्जी बहाली करने वाली संस्था का खाता सील

पूर्णिया। पौधरोपण अभियान में फर्जी बहाली करने वाली संस्था एओआरडी के बैंक खाते को पुलि

By Edited By: Published: Mon, 26 Sep 2016 09:04 PM (IST)Updated: Mon, 26 Sep 2016 09:04 PM (IST)
फर्जी बहाली करने वाली संस्था का खाता सील

पूर्णिया। पौधरोपण अभियान में फर्जी बहाली करने वाली संस्था एओआरडी के बैंक खाते को पुलिस के अनुरोध पर बैंक ने सील कर दिया है। पुलिस ने फर्जीवाड़ा का मामला पकड़ में आने के बाद एसडीओ मनिहारी के माध्यम से इस बैंक खाते को सील करने का अनुरोध किया था। जिसके बाद सेन्ट्रल बैंक के इस खाता संख्या 3517571080 को सील कर दिया है। इस बैक खाते से फिलहाल किसी भी तरह के लेनदेन पर रोक लगा दी गयी है। अमदाबाद पुलिस ने इस मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी की लिखित शिकायत पर संस्था के अध्यक्ष सचिव एवं कोषाध्यक्ष सहित चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर संस्था के अध्यक्ष अनुज कुमार को जेल भेज दिया है। कटिहार पुलिस ने पूर्णिया के कप्तानपाड़ा स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में भी छापा मारकर नियोजन से संबंधी कई कागजात को जब्त किया। इसके अलावा पुलिस ने एक लैपटाप भी जब्त किया है जिसमें इस संस्था द्वारा किये जा रहे गोरखधंधे का पूरा राज छिपा हुआ है। इसके अलावा एक सीडी एवं एक मोबाइल सेट भी पुलिस ने जब्त किया है। पूर्णिया कार्यालय से पुलिस ने पहली चरण में जिन 56 उम्मीदवारों का पहले मेघासूची में चयन किया गया था उनके आवेदन सहित उनके फार्म के नाम पर प्रति उम्मीदवार वसूले गये 270 रूपये की रसीद भी जब्त की है। पुलिस ने इस कार्यालयों को भी सील कर दिया है। पुलिस ने इस संस्था के क्षेत्रीय कार्यालय के पते के साथ दर्ज दो नंबरों 9939471018 एवं 9470400509 की जांच शुरू कर दी है। पुलिस इन दोनों नंबरों का काल डिटेल खंगाल रही है ताकि इनके तार किन स्थानों के कौन से लोगों से जुड़े थे इसका खुलासा किया जा सके। इस संस्था द्वारा सूबे के नौ जिलों पूर्णिया, कटिहार, सहरसा, सुपौल, अररिया, खगड़िया, भागलपुर एवं बांका जिले के 1444 उम्मीदवारों के नियोजन करने के नाम पर राशि वसूली जा रही थी। इस संस्था द्वारा वृक्षारोपण के नाम पर पंचायत स्तर पर पंचायत अधिकारी प्रखंड स्तर पर प्रखंड अधिकारी एवं जिला स्तर पर जिला वृक्षारोपण पदाधिकारी का नियोजन किया जा रहा था। संस्था द्वारा फर्जीवाड़ा की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जब इस मामले की जांच शुरू की तो यह देककर वह दंग रह गयी कि नियोजन करने वाली संस्था के पास सरकार या किसी का नियोजन संबंधी कोई निर्देश नहीं रहने के बाद भी राशि वसूलकर नियोजन किया जा रहा है। अमदाबाद स्थित प्रधान कार्यालय से पुलिस ने 27 तरह के कागजात को जब्त किया। मनिहारी डीएसपी विशाल शर्मा ने कहा कि यह पूरी तरह से फर्जीवाड़ा का मामला है। इस मामले की गहन जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

loksabha election banner

कोट के लिये

वृक्षारोपण अभियान में नौकरी के नाम पर ठगी के इस मामले की गहन जांच की जायेगी तथा इस गोरखधंधे में शामिल सभी सहयोगियों को पुलिस जल्द ही सलाखों के पीछे भेजने का काम करेगी: सिदार्थ मोहन जैन, एसपी कटिहार, सह प्रभारी एसपी पूर्णिया


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.