Move to Jagran APP

प्रखंडों में भी राजद के बिहार बंद का व्यापक असर

पूर्णिया। प्रखंड मुख्यालयों में भी बिहार बंद का व्यापक असर रहा। बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र में सोमवार को

By Edited By: Published: Mon, 27 Jul 2015 08:56 PM (IST)Updated: Mon, 27 Jul 2015 08:56 PM (IST)
प्रखंडों में भी राजद के बिहार बंद का व्यापक असर

पूर्णिया। प्रखंड मुख्यालयों में भी बिहार बंद का व्यापक असर रहा। बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र में सोमवार को बंद का व्यापक असर रहा। तमाम व्यावसायिक प्रतिष्ठान स्वत: स्फूर्त बंद रहे। अनुमंडल क्षेत्र में प्रखंड राजद अध्यक्ष विजय साह के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं का झुंड सुबह से ही पूरे बाजार में घूम-घूम कर व्यावसायिक प्रतिष्ठानो को बंद करवाते रहे। पूर्णिया -सहरसा मुख्य मार्ग को भी प्रखंड मुख्यालय के समीप कार्यकर्ताओं ने जाम कर दिया एवं घटों यातायात बाधित रखा ।बंद के दवा दुकानें खुली रही। चाय-पान तक दुकानें भी बंद रही । प्रखंड राजद अध्यक्ष विजय साह के नेतृत्व में जिला उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रसाद यादव, पूर्व उप प्रमुख नवल किशोर यादव, मुखिया रमेश पासवान, संजीव सोना , पूर्व मुखिया कंतलाल ऋषि , रामचंद्र रविदास, मो मकसूद, रौशन कुमार, अरूण यादव, वैजनाथ चौधरी , नवी हसन सहित सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता बंद के दौरान सक्त्रिय रहे ।

loksabha election banner

रूपौली संवाद सहयोगी के अनुसार राजद का बंद असरदार रहा तथा लोगों को भारी परेशानी का करना पडा। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रूपौली थाना चैक पर राजद के वरीय कार्यकत्र्ता रामानंद सिंह यादव अपने कार्यकर्ताओं के साथ सडक पर उतर गये तथा रूपौली कुरसेला, रूपौली भवानीपुर, रूपौली चैसा सडक को जाम कर दिया। इस अवसर पर रामानंद ंिसंह यादव, पिंटू यादव, राजीव यादव, कुंदन यादव, सिटू यादव, बिटू यादव, दिलीप यादव आदि ने कहा कि केंद्र सरकार जातीय सर्वेक्षण तो करवायी, परंतु उसे सार्वजनिक नहीं कर जनता को धोखा दे रही है।

जलालगढ़ संवाद सहयोगी के अनुसार बिहार बंद व चक्का जाम का जलालगढ में व्यपक असर रहा।

राजद के प्रखंड अध्यक्ष परमानंद यादव के नेतृत्व में सेकड़ों की संख्या में पहुंचे बंद समर्थकों ने सबसे पहले फोरलेन सड़क को जाम किया इसके बाद बस स्टेड से लेकर गुमटी चौक तक के अधिकांश दुकानों को बंद करा दिया।

भवानीपुर संवाद सहयोगी के अनुसार सुबह से ही राजद कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ बाज़ार सही सभी तरह की गाड़ियों का परिचालन को ठप कर दिया। वही बंद को सफल बनाने मे प्रखंड राजद अध्यक्ष मो. फैज अहमद उर्फ चुन्ना, उपाध्यक्ष संजय यादव, सुमन भगत राजेश यादव ,बबलू कुमार ,पप्पू कुमार ,बंटी कुमार यादव ,मो अनवारुल आलम, सुभाष यादव ,चन्दन यादव ,जमशेद आलम , सह्रुद्दीन ,मो. कलीम ,चन्दन यादव सहित सैकरो की संखिया मे राजद कार्यकर्ता बंद को सफल बनाने मे लगे थे।

हरदा संवाद सहयोगी के अनुसार : जाति आधारित जनगणना के आंकड़ों को प्रकाशित कराने की मांग को लेकर पूर्णिया पूर्व मंडल राजद कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रीय उच्च पथ 31 में हरदा पुल के समीप सड़क जाम कर दिया। जिससे पूर्णिया-कुरसेला मार्ग पर बड़े वाहनों का परिचालन ठप रहा। राजद कार्यकर्ता प्रवीण कुमार यादव, मो. शफीक, दिनेश यादव, गोपाल कुमार, आशीष कुमार, मो. वहाब अली, अर्जुन यादव, मो. सईद सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं सड़क जाम कर रहे थे।

डगरूआ संवाद सहयोगी के अनुसार : राजद का बिहार बंद के आह्वान को लेकर बायसी विधायक हाजी अब्दुस सुब्हान के नेतृत्व में एनएच 31 डगरूआ बैरियर चौक को जाम कर दिया गया।जिससे हजारों की संख्या में वाहनों की कतार लग गई। वहीं आवागमन बाधित रहने से कई सरकारी कर्मी को कार्यालय और शिक्षकों को विद्यालय जाना मुश्किल हो गया। बंद का व्यापक असर देखा गया। बंद समर्थकों ने इमरजेंसी सेवा को बाधित नहीं किया। बंद समर्थकों में प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल रसीद, शम्स तबरेज आलम, मो. मोनाजिर, मो. कुर्बान, मो. इम्तियाज अली, अब्दुल सत्तार, डा. ग्यासुद्दीन, मो. ताजुउद्दीन, मो. मोहिउद्दीन, बाबू साह, मो. वसीक, उमर गुल, सब्बीर, नजाम शाह, नुरूल सहित दर्जनों राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।

धमदाहा संवाद सहयोगी के अनुसार : बिहार बंद धमदाहा प्रखंड में काफी असरदार दिखा। राष्ट्रीय जनता दल के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो जहीरूद्दीन एवं प्रखंड अध्यक्ष शम्भू जायसवाल के नेतृत्व में सैंकड़ो राजद कार्यकर्ताओं ने अहले सूबह 7 बजे पूरा धमदाहा बाजार बंद कराते हुए सड़क पर उतरकर पूर्णिया रुपौली स्टेट हाईवे को धमदाहा मैन चौक को पूरी तरह से जाम कर दिया। धमदाहा मेन चौक पर एक सभा भी आयोजित की गई। सभा को संबोधित करते हुए राजद नेता मो. जहीरूद्दीन ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार गरीब विरोधी सरकार है वहीं प्रखंड अध्यक्ष संदीप यादव ने कहा कि केंद्र सरकार कोर्पोरेट घरानों की शुभचिंतक है। इस दौरान मिथिलेश यादव, सिक्कु कुमार, पंकज कुमार, विनोद यादव, छोटू ठाकुर, शाहिद अनवर, मो. ग्यासउद्दीन, मो. शमशाद आलम, सुमित्रा देवी, रेखा देवी, सावित्री देवी, ललटू यादव, रवि यादव सहित बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।

गुलाबबाग संवाद सहयोगी के अनुसार : बंद समर्थकों ने सुबह 6:30 बजे जीरो माईल को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद बाजार समिति को बंद कराया। वहीं खुश्कीबाग जाकर छोटू सिंह उर्फ नीरज सिंह, सुनील कुमार सन्नी, रूस्तम खान, संतोष सावरिया, बायसी विधायक अब्दुस सुब्हान, चुनचुन सिंह आदि शामिल थे।

बड़हरा कोठी संवाद सहयोगी के अनुसार : आज सुबह से ही राजद कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ बाजार सही सभी तरह की गाड़ियों का परिचालन को ठप कर दिया। वही बंद को सफल बनाने मे प्रखंड राजद अध्यक्ष इंदू शिखर रैना उर्फ बबलू, पूर्व राजद प्रखंड अध्यक्ष कामेश्वर मंडल, प्रदीप मंडल, जय कुमार यादव चंदेश्वरी मंडल, बमबम यादव, प्रदीप यादव, राजो सहनी, गणेश मंडल संतोष मंडल, आनंद कुमार उर्फ राहुल, सुमन कुमार यादव, चांद कुमार यादव, चंद्रभानु यादव उर्फ लड्डू यादव सहित सड़कों की संखिया मे राजद कार्यकर्ता बंद को सफल बनाने मे लगे थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.