Move to Jagran APP

शॉट सर्किट से लगी आग, दर्जनभर दुकान व घर राख

गढ़बनैली (पूर्णिया), संस : बुधवार की देर रात्रि कसबा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 स्थित आर्यनगर हाट मे

By Edited By: Published: Fri, 22 May 2015 01:04 AM (IST)Updated: Fri, 22 May 2015 01:04 AM (IST)
शॉट सर्किट से लगी आग, दर्जनभर दुकान व घर राख

गढ़बनैली (पूर्णिया), संस : बुधवार की देर रात्रि कसबा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 स्थित आर्यनगर हाट में शॉट सर्किट से लगी आग ने 6 घरों सहित 6 दुकानों को जलाकर राख में तब्दील कर दिया। इस अगलगी की घटना में नकदी सहित कुल 50 लाख रूपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात्रि प्रदीप कुमार साह के मिल में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें इतनी तेज हो गई कि आग ने डा. भोला प्रसाद साह की क्लिनिक तथा घर को अपने आगोश में ले लिया। इससे पहले कि स्थानीय ग्रामीण कुछ समझ पाते आग ने रौद्र रूप धारण करते हुए विरेंद्र प्रसाद साह के घर एवं होटल को अपनी लपटों में समेट लिया। विरेंद्र प्रसाद साह के होटल में रखे गैस सिलेंडर में आग लगने से जोरदार धमाका भी हुआ। धमाका इतना तेज था कि होटल एवं घर को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस बीच ग्रामीण आग पर काबू पाने के कोशिश में जुटे थे। आग ने अपना चौथा शिकार दिनेश साह के घर एवं होटल को बनाया। इस घर में रखे गैस सिलेंडर के फटने से आग ने विकराल रूप धारण करते हुए जगदीश प्रसाद साह के घर एवं बिस्कुट फैक्ट्री को पलभर में निगल लिया। इससे पहले कि अग्निशमन दस्ता घटनास्थल पर पहुंचता आग ने संतोष साह के घर एवं किराना स्टोर को पूरी तरह से जलाकर राख में तब्दील कर दिया। इसी बीच मौके पर पहुंचे अग्निशमन दस्ता ने चार दमकलों के साथ लगभग 6 घंटों के भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। देर से ही सही अगर अग्निशमन दस्ता घटनास्थल पर नहीं पहुंचता तो आर्यनगर हाट जलकर राख हो जाता। इस दौरान स्थानीय युवाओं तथा कसबा थाना पुलिस के आपसी सहयोग का परिचय दिया। युवाओं एवं पुलिस कर्मी ने अपने जान की परवाह किए बिना तेज आग की लपटों को शांत कराया किंतु इस बीच लाखों रूपए की संपत्ति आग में स्वाहा हो गयी। इस बीच धरना स्थल पर वरीय उप समाहर्ता सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार दास, थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला तथा मनोज कुमार मोदी आदि ने पहुंचकर पीड़ितों को सांत्वना देते हुए उचित मुआवजा का भरोसा दिलाया। वहीं गुरूवार की सुबह कसबा विधायक मो. अफाक आलम, घटनास्थल पर पहुंचकर अगलगी की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मुआवजा दिलाने हेतु जिलाधिकारी से बात की। वहीं जिलाधिकारी के निर्देश पर पहुंचे अंचलाधिकारी अमन कुमार वर्मा ने इस घटना के शिकार लोगों को सांत्वना देते हुए जल्द ही मुआवजा देने की बात कही।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.