Move to Jagran APP

इन्दिरा आवास योजना कार्यान्वयन में पिछड़ रहा पूर्णिया

-पूर्णिया जिले में इन्दिरा आवास योजना के कार्यान्वयन में 33.69 प्रतिशत है उपलब्धि -इन्दिरा आवास सह

By Edited By: Published: Sun, 29 Mar 2015 07:15 PM (IST)Updated: Sun, 29 Mar 2015 07:15 PM (IST)
इन्दिरा आवास योजना कार्यान्वयन में पिछड़ रहा पूर्णिया

-पूर्णिया जिले में इन्दिरा आवास योजना के कार्यान्वयन में 33.69 प्रतिशत है उपलब्धि

loksabha election banner

-इन्दिरा आवास सहायक कार्य में कर रहे उदासीनता

-11 फरवरी से 11 मार्च के बीच द्वितीय किस्त भुगतान के लिए 9,840 लाभुकों का लक्ष्य

- लक्ष्य के विरुद्ध 3315 लाभुकों को ही उपलब्ध करायी गई द्वितीय किस्त की राशि

......................

कोट के लिए

'' सभी इन्दिरा आवास सहायक को निर्देश दिया गया है कि अपने लक्ष्य को शतप्रतिशत पूरा करें। अन्यथा कार्रवाई की जाएगी''

अरुण प्रकाश

उप विकास आयुक्त ,पूर्णिया

पूर्णिया,जागरण संवाददाता: इन्दिरा आवास योजना कार्यान्वयन में पूर्णिया जिले की स्थिति संतोषप्रद नहीं है। इसके पीछे इन्दिरा आवास सहायकों की उदासीनता है। कार्य में गति लाने के लिए उप विकास आयुक्त अरुण प्रकाश ने इन्दिरा आवास सहायक को प्रति दिन दो लाभुकों को द्वितीय किस्त भुगतान कराने का लक्ष्य दिया गया है।

डीडीसी श्री प्रकाश ने जिले के इन्दिरा आवास सहायक, पर्यवेक्षक एवं बीडीओं के साथ समीक्षा में पाया कि 11 फरवरी से 11 मार्च के बीच के इन्दिरा आवास की द्वितीय किस्त दिलाने कार्य में जिला की स्थिति पिछड़ रही है। इन्दिरा आवास के मासिक लक्ष्य 9,840 के विरुद्ध मात्र 3315 लाभुकों को ही द्वितीय किस्त की राशि दी गई है। जो निर्धारित लक्ष्य का 33.69 प्रतिशत है। प्रखंड स्तर पर किये गए कार्य के मूल्यांकन के आधार पर जिले में सबसे बेहतर कार्य श्रीनगर प्रखंड द्वारा किया गया है जो लक्ष्य के 61.67 प्रतिशत कार्य पूरा कर प्रथम स्थान पर है। जबकि द्वितीय स्थान पर बैसा प्रखंड 49.53 प्रतिशत एवं बायसी प्रखंड ने 46.47 प्रतिशत उपलब्धि के साथ तृतीय स्थान पर है। सबसे खराब स्थिति भवानीपुर प्रखंड की है जो कि 20.54 प्रतिशत इन्दिरा आवास योजना के द्वितीय किस्त दिलाने में सबसे नीचे पायदान पर है। डीडीसी श्री प्रकाश ने बताया कि इन्दिरा आवास योजना के कार्यान्वयन में अच्छे कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित करने एवं बार बार खराब प्रदर्शन करने वाले कमियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की बात कही है।

प्रखंडबार प्रगति रिपोर्ट

प्रखंड लक्ष्य उपलब्धि लक्ष्य

(प्रतिशत में)

........................

1.बनमनखी 1080 403 37.31

2.धमदाहा 1040 262 25.19

3.रुपौली 800 220 27.50

4.भवानीपुर 560 115 20.54

5.बी.कोठी 760 214 28.16

6.श्रीनगर 360 222 61.67

7.के.नगर 720 274 38.06

8.जलालगढ़ 400 161 40.25

9.बैसा 640 317 49.53

10.पूर्णिया पूर्व 560 178 31.79

11.बायसी 680 316 46.47

12.कसबा 520 160 30.77

13.अमौर 1000 252 25.20

14.डगरुआ 720 220 30.69


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.