Move to Jagran APP

आज होगा मतदान, सुरक्षा का पूरा है इंतजाम

By Edited By: Published: Wed, 23 Apr 2014 08:44 PM (IST)Updated: Wed, 23 Apr 2014 08:44 PM (IST)
आज होगा मतदान, सुरक्षा का पूरा है इंतजाम

पूर्णिया, जासं.: तीसरे चरण के तहत 12-संसदीय क्षेत्र पूर्णिया में होने वाले मतदान की तैयारी पूरी कर ली गई है। फेयर एवं पीसफूल वोटिंग के लिए मुकम्मल व्यवस्था की गई है। सुरक्षा की अभूतपूर्व व्यवस्था की गई है। पहली बार सभी बूथों पर सशस्त्र बलों की तैनाती का निर्णय लिया गया है। इस बार किसी बूथ पर होमगार्ड के जवान नहीं लगाए जा रहे हैं। लोकसभा क्षेत्र में 1,371 बूथों पर 15,82,426 मतदाताओं के लिए मतदान की व्यवस्था की गई है। बुधवार की शाम तक प्राय: हर बूथों पर मतदान कर्मियों एवं ईवीएम के पहुंच जाने की सूचना है। गुरूवार को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो जायेगा।

loksabha election banner

जिले में इस बार 8,26,532 पुरूष एवं 7,55,462 महिला मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में अंकित हैं। संसदीय क्षेत्र अंतर्गत 6 विधानसभाओं में इस बार रूपौली विस क्षेत्र में सबसे अधिक वोटर 2,82,232 हैं जिनमें 1,47,205 पुरूष एवं 1,34,948 महिला तथा 71 सर्विस वोटर व 8 अन्य हैं। सबसे कम कोढ़ा विस क्षेत्र में 1,15,849 पुरूष, 1,07,101 महिला, 129 सर्विस एवं 3 अन्य सहित कुल 2,23,082 वोटर हैं। इसके अलावा कसबा विस क्षेत्र में 129195 पुरूष, 118865 महिला, 9 सर्विस व 9 अन्य सहित कुल 248078 वोटर, बनमनखी में 141999 पुरूष, 129249 महिला, 51 सर्विस व 3 अन्य सहित 271302 वोटर, धमदाहा विस क्षेत्र में 145625 पुरूष, 135366 महिला,99 सर्विस व 3 अन्य सहित कुल 281093 वोटर तथा पूर्णिया विस क्षेत्र में 146659 पुरूष 129933 महिला, 39 सर्विस व 8 अन्य सहित 276639 वोटर हैं। यानि कुल 15,82,426 मतदाता इस संसदीय चुनाव में इस चुनाव वोट डाल सकते हैं। जिनमें नए मतदाताओं की तादाद भी बड़ी है। जिला प्रशासन की ओर से जहां बड़े पैमाने पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया है वहीं मतदाताओं के पास मतदाता पर्ची पहुंचाने के लिए चुस्त-दुरुस्त कवायद की गई है। इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि इस चुनाव में मतदाता बड़ी संख्या में मतदान करने पहुंचेंगे। उक्त मतदाताओं के लिए जिले के 1141 भवनों में कुल 1,371 बूथ बूथों पर पर्याप्त तैयारी की गई है। कसबा विस क्षेत्र के के नगर प्रखंड में कुल 23 बूथ, श्रीनगर प्रखंड में कुल 53 बूथ, जलालगढृ में 52 बूथ तथा कसबा में कुल 89 बूथ बनाये गये हैं। वहीं बनमनखी विस क्षेत्र के बनमनखी में 175 एवं बीकोठी प्रखड में 59, रूपौली विस क्षेत्र के बीकोठी में 47, भवानीपुर में 77 तथा रूपौली में 118 बूथ बनाए गए हैं। धमदाहा विस क्षेत्र के धमदाहा प्रखंड में 145 व के नगर में 99 बूथ बनाए गए हैं। वहीं पूर्णिया विस क्षेत्र के नगर निगम में 120 व पूर्णिया पूर्व में 114 बूथ बनाए गए हैं। वहीं संसदीय क्षेत्र के कटिहार जिला अंतर्गत कोढा विस क्षेत्र के कोढा एवं फलका प्रखंड में कुल 200 बूथ बनाए गए हैं। यानि कुल 1,371 बूथों पर 15,82,426 मतदाताओं के मतदान की व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन ने उक्त सभी बूथों को संवेदनशील मानते हुए वहां सशस्त्र बल की तैनाती का निर्णय लिया है। वहीं उनमें करीब आधे को अतिसंवेदनशील माना गया है जहां केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों के अलावा रिकार्डिग व वेब टेलीकास्टिंग की व्यवस्था भी की गई है। सभी बूथों पर मतदाताओं एवं मतकर्मियों की सुविधा के लिए भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है। सभी बूथों पर रोशनी, पेयजल, शौचालय के अलावा टेंट, कुर्सी-टेबुल आदि की भी व्यवस्था की गई है। इस बार मतकर्मियों के आराम करने से लेकर खाने-पीने की व्यवस्था भी बूथों पर ही की गई है। वहीं बुधवार को शाम तक प्राय: हर बूथों पर मतदान कर्मियों एवं इवीएम के पहुंच जाने की सूचना है। जोनल पदाधिकारी एवं सेक्टर पदाधिकारियों को बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए तैनात कर दिया गया है। वहीं सभी विस क्षेत्र में टीएस टीम को तैनात किया गया है जो इवीएम में गडबड़ी की सूचना पर 10 मिनट के अंदर वहां पहुंच जायेंगे। इवीएम को बदले जाने की स्थिति में रिजर्व इवीएम भी रखे गये हैं। जरूरत पड़ने पर इवीएम को रिप्लेस भी किया जा सकता है। यानि जिला प्रशासन ने गुरूवार को होने वाले मतदान के लिए पर्याप्त तैयारी कर ली है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम संजय अग्रवाल ने कहा है कि बूथों से लेकर सड़कों तक पर मतदाताओं की सुरक्षा एवं सुविधा की मुकम्मल व्यवस्था की गई है। उन्होंने निर्भीक होकर मतदाताओं से बूथों पर पहुंचकर मतदान करने की अपील की है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.