Move to Jagran APP

चुनाव प्रचार बंद, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष होगा मतदान

By Edited By: Published: Tue, 22 Apr 2014 09:14 PM (IST)Updated: Tue, 22 Apr 2014 09:14 PM (IST)
चुनाव प्रचार बंद, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष होगा मतदान

पूर्णिया, जासं.: बिहार में तृतीय चरण के तहत 12-संसदीय निर्वाचन क्षेत्र पूर्णिया में भी 24 अप्रैल को होने वाले मतदान की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसी दिन बायसी में भी विधानसभा उप चुनाव के लिए वोटिंग होगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम संजय अग्रवाल एवं एसपी अजीत सत्यार्थी ने कहा है कि पूर्णिया संसदीय क्षेत्र एवं बायसी विस क्षेत्र में फेयर एवं पीसफुल चुनाव की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है। मंगलवार को दोनों अधिकारियों ने समाहरणालय सभागार में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि 24 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पर्याप्त संख्या में केंद्रीय सुरक्षा बल,अ‌र्द्धसैनिक बल एवं सशस्त्र पुलिस बल यहां उपलब्ध हो चुके हैं। बुधवार को सभी बल मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो जायेंगे। करीब 20 हजार मतदान कर्मी चुनाव कार्य में लगाये गये हैं। सुरक्षा व्यवस्था ऐसी की गई है कि कोई अवांछित तत्व घर से बाहर भी नहीं निकल पायेंगे अन्यथा सुरक्षा बलों की गोली के शिकार बनेंगे। मंगलवार की शाम 6 बजे से चुनाव प्रचार पर रोक लगा दिया गया है। प्रचार में लगे सभी वाहनों एवं लाउडस्पीकर की अनुमति रद्द कर दी गई है। मतदान के दिन अभ्यर्थियों के लिए हर विस क्षेत्र के लिए 1, अभिकर्ता के लिए 1 एवं अभ्यर्थी के लिए 1 यानि कुल अधिकतम 8 वाहनों की अनुमति दी जाएगी। हर वाहन पर चालक के अतिरिक्त केवल 4 व्यक्ति उक्त वाहन पर बैठ सकते हैं। निर्वाचन क्षेत्र के हर बूथों को संवेदनशील एवं 50 फीसद बूथों को अतिसंवेदनशील माना गया है। इसलिए हर बूथों पर सशस्त्र बल तैनात किए गए हैं, किसी भी बूथ पर होम गार्ड को नहीं लगाया गया है। अतिसंवेदनशील बूथों पर केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवान तैनात किये गये हैं। विडियोग्राफी एवं माइक्रोआब्जर्वर भी लगाये गये हैं। 166 बूथों से वेब टेलीकास्टिंग की व्यवस्था है जबकि 125 पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है। पर्दानशीं महिलाओं की पहचान के लिए हर बूथों पर महिला कर्मियों की भी नियुक्ति की गई है। बूथों की व्यवस्था एवं सुरक्षा के लिए जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये हैं। हर विस क्षेत्र में टीएस टीम नियुक्त किये गये हैं जो कहीं भी इवीएम में शिकायत मिलने पर 10 मिनट के अंदर वहां पहुंचकर उसे ठीक कर लेंगे अथवा उसे रिप्लेस कर देंगे। वहीं इस बार राजनीतिक दलों को बूथ के 200 मीटर दायरे से बाहर केंद्र बनाने के लिए 10-10 का टेंट लगाने की अनुमति भी दी गई है। उन्होंने बताया कि इस बार पूर्णिया कॉलेज में कंट्रोल रूम की व्यवस्था की गई है जहां 06454-242101 से 242115 तक में किसी भी नंबर पर अपनी शिकायत व सुझाव दर्ज करा सकते हैं। नियंत्रण कक्ष में टू वे व्यवस्था की गई है जहां से मतदान कर्मियों का भी हाल-चाल पूछा जायेगा। डीएम ने बताया कि सभी बूथों के लिए मतदान कर्मियों को सामग्री, नकदी एवं वाहन उपलब्ध करा दिये गये हैं तथा उन्हें बूथों के लिए रवाना कर दिया गया है। बुधवार को पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट को इवीएम उपलब्ध करा दिया जायेगा जो उसे बूथों पर पहुंचायेंगे। मतदान के बाद लौटने पर मतकर्मियों के लिए पूर्णिया कॉलेज में अस्थायी अस्पताल की व्यवस्था भी की गई है। वहीं उन्होंने बताया कि इस बार मतदाता मतदाता पर्ची के अलावा 11 अन्य दस्तावेजों के आधार पर भी वोट डाल सकेंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि ऐसा नहीं है कि सिर्फ पर्ची वाले ही मतदान कर सकेंगे, पर्ची नहंी भी मिली तो भी अन्य दस्तावेजों के सहारे वोट डाल पायेंगे। वहीं प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक अजीत सत्यार्थी ने बताया कि अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 8000 सशस्त्र जवान मतदान के लिए लगाए गये हैं। सभी बूथों पर सुरक्षा बल तैनात रहेंगे। वहीं दियारा क्षेत्र के लिए मोहनपुर थाना क्षेत्र में विशेष कैंप बनाये गये हैं जहां एक आइपीएस एवं डीएसपी के नेतृत्व में एमएपी का दस्ता लगाया गया हैं। वहां वायरलेस सेट भी लगाए गये हैं। 35 जोन और 7 सुपर जोन में सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा बांटा गया है जिसमे वायरलेस पिकेट गाड़ियां लगाई गई है। मंगलवार शाम 6 बजे से ड्राय डे घोषित कर दिया गया है। इसके तहत 48 घंटे के दौरान कहीं भी शराब की बिक्री नहीं की जा सकेगी। शाम के बाद से निर्वाचन क्षेत्र के बाहर के व्यक्ति यहां नहीं रह पायेंगे। रात से ही होटलों, रेस्टूरेंट एवं ढाबे के अलावा अन्य स्थलों पर भी पुलिस रेड शुरू कर दी जायेगी। बुधवार से विशेष जांच अभियान चलाये जायेंगे जहां वाहनों की जांच की जायेगी। डीएम एवं एसपी ने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है, कोई भी मतदाता निर्भीक एवं शांतिपूर्ण मतदान कर सकते हैं।

loksabha election banner

बाक्स के लिए

मतदान के लिए वैकल्पिक दस्तावेज की सूची

1.पासपोर्ट

2.ड्राइविंग लाइसेंस

3.राज्य-केंद्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी फोटो युक्त सेवा पहचान पत्र

4.बैंको-डाकघरों द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक

5.आयकर पहचान पत्र

6.आधार कार्ड

7.राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर

8.मनरेगा जॉब कार्ड

9.श्रम मंत्रालय की योजना द्वारा जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड

10.फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज

11.निर्वाचन तंत्र द्वारा जारी प्रमाणिक फोटो मतदाता पर्ची


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.