Move to Jagran APP

ऐसी है पटना पुलिस, युवती के साथ जो हुआ, पढ़कर कांप उठेगी रूह...

सोमवार की शाम करीब पांच बजे आयकर चौराहे पर एक युवती पर मनचलों ने फब्तियां कसी। विरोध करने पर युवती व उसके भाई को बीच सड़क पर मनचलों ने बुरी तरह पीटा। वहां खड़ी पुलिस मूकदर्शक बनी रही।

By Amit AlokEdited By: Published: Tue, 15 Sep 2015 08:05 AM (IST)Updated: Tue, 15 Sep 2015 02:24 PM (IST)
ऐसी है पटना पुलिस, युवती के साथ जो हुआ, पढ़कर कांप उठेगी रूह...

पटना। राजधानी पटना में मॉडल कानून-व्यवस्था की तस्वीर दिखाई जाती है। चुस्त पुलिसिंग के कसीदे पढ़े जाते हैं। लेकिन, यहां के सबसे व्यस्त चौराहे पर एक युवती के साथ जो हुआ, उसे जानकर आपकी रूह कांप उठेगी।

loksabha election banner

शायद इस खबर को पढऩे के बाद राजधानी की सड़कों पर निेकलते समय आपकी चिंता बढ़ जाएगी। लेकिन, हमारा मकसद आपकी चिंता बढ़ाना नहीं, बल्कि सजग व सतर्क करना है।

सोमवार की शाम करीब पांच बजे आयकर चौराहे पर एक युवती अपने भाई के साथ फल खरीद रही थी। इसी बीच दो बाइक सवार पहुंचे और युवती पर फब्तियां कसने लगे। महज 10 कदम की दूरी पर बड़ी संख्या में पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी।

पुलिस को देख युवती व उसके भाई ने हिम्मत दिखाई और मनचलों की छेड़छाड़ का विरोध किया। युवती का विरोध राजधानी के गुंडों को नागवार गुजरा। उन्होंने दोनों को बीच चौराहे पर ही पीटना शुरू कर दिया।

बेखौफ गुंडे युवती का बाल पकड़ कर और युवक को सड़क पर खींच कर पीटने लगे तो उन्होंने मदद की गुहार लगाई। लेकिन, पुलिस मूकदर्शक बनी रही।

सरेआम गुंडई पर राहगीरों की भीड़ जुट गई, लेकिन सभी तमाशबीन बने रहे। करीब आधे घंटे तक गुंडई का नंगा नाच बीच चौराहे पर चलता रहा। इसके बाद कोतवाली पुलिस की जीप पहुंची और युवती व उसके भाई समेत दोनों मनचलों को थाने ले आई।

पूछताछ में युवती ने दोनों युवकों पर काफी दिनों से परेशान करने का आरोप लगाया। आरोप है कि दोनों के खिलाफ कोतवाली में कार्रवाई के लिए तहरीर भी दी, लेकिन दबाव के चलते पुलिस ने कार्रवाई से हाथ पीछे खींच लिया। जबरन समझौता कराकर दोनों आरोपियों को छोड़ दिया गया।

कोतवाली इंस्पेक्टर रमेश सिंह ने कहा कि युवती व उसका भाई पुलिस कार्रवाई नहीं चाहते थे। दोनों पक्षों ने थाने में समझौता कर लिया। इस वजह से कार्रवाई नहीं की गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.