Move to Jagran APP

RJD ने नीतीश के DNA पर उठाये सवाल, कहा- JDU के विधायक बगावत को तैयार

राजद ने नीतीश कुमार के डीएनए पर सवाल उठाते हुए कहा कि जदयू के 48 विधायक बगावत को तैयार हैं। हम नीतीश कुमार के इस्‍तीफे तक सदन नहीं चलने देंगे।

By Ravi RanjanEdited By: Published: Thu, 27 Jul 2017 07:34 PM (IST)Updated: Thu, 27 Jul 2017 11:04 PM (IST)
RJD ने नीतीश के DNA पर उठाये सवाल, कहा- JDU के विधायक बगावत को तैयार
RJD ने नीतीश के DNA पर उठाये सवाल, कहा- JDU के विधायक बगावत को तैयार

पटना [राज्य ब्यूरो]। महागठबंधन सरकार से बाहर होने के साथ ही राजद ने जदयू एवं भाजपा के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है। राजद ने दावा किया कि जदयू के चार दर्जन विधायक अपनी पार्टी में असहज महसूस कर रहे हैं। वे कभी भी बगावत कर सकते हैं।

loksabha election banner

सदन में नीतीश कुमार को गुप्त मतदान की चुनौती देते हुए राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने दावा किया कि वे सभी हमारे साथ आना चाहते हैं। मनोज के मुताबिक ये ऐसे विधायक हैं जो भाजपा विरोधी वोट से जीतकर आए हैं। उन्हें लग रहा है कि नीतीश कुमार ने जनादेश को धोखा दिया है।

राजद कार्यालय में गुरुवार को प्रेस कान्फ्रेंस करके पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद जगदानंद ने नीतीश पर जनता के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार पर दोतरफा हमले किए जा रहे थे। एक हटके प्रहार कर रहा था तो दूसरा सटके।

जगदानंद का संकेत जदयू और भाजपा की ओर था। जगदानंद ने नीतीश कुमार के डीएनए पर भी सवाल खड़ा किया है। राजद नेता ने कहा कि जो खुद हत्या का आरोपी है, वह जीरो टॉलरेंस की बात कैसे कर सकता है। नीतीश कुमार एवं सुशील कुमार मोदी से इस्तीफे की मांग करते हुए जगदानंद एवं मनोज ने जदयू के पाला बदलने को जनादेश की डकैती करार दिया।

राजद नेताओं ने कहा कि भाजपा से हाथ मिलाकर नीतीश ने आरक्षण एवं सामाजिक न्याय के विस्तार की कोशिशों का अपमान किया है। शुक्रवार से शुरू हो रहे मानसून सत्र से पहले राजद नेताओं ने दावा किया कि इस्तीफा नहीं दिया तो सदन को नहीं चलने दिया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.