Move to Jagran APP

सर्जिकल स्ट्राइक: राजनाथ ने की CM नीतीश से बात, बिहार में बढ़ी चौकसी

पाक अधिकृत कश्मीर मे सर्जिकल स्ट्राइक के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत की है। मुख्यमंत्री ने इस कार्रवाई का समर्थन किया है वहीं पूरे बिहार में अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

By Pramod PandeyEdited By: Published: Thu, 29 Sep 2016 02:35 PM (IST)Updated: Thu, 29 Sep 2016 10:47 PM (IST)
सर्जिकल स्ट्राइक:  राजनाथ ने की CM नीतीश से बात, बिहार में बढ़ी चौकसी

पटना [वेब डेस्क ]। पाक अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात कर उन्हें पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। राजनाथ सिंह से बातचीत में नीतीश ने केंद्र की कार्रवाई का समर्थन किया। कहा कि बिहार पूरी तरह केंद्र के साथ है। उधर गृहमंत्रालय से मिली सूचनाओं के बाद पूरे बिहार में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। नेपाल सीमा पर चौकसी कड़ी हो गई है।

loksabha election banner

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की किसी भी संभावित कार्रवाई के मद्देनजर गृहमंत्रालय से मिली सूचना पर भीड़ भाड़ वाले इलाकों और रेलवे स्टेशन के साथ सार्वजनिक परिवहन सेवाओं पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। उधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के लिए भारतीय सेना की प्रशंसा की है।

नेपाल सीमा पर बढ़ी चौकसी

पाकिस्तान की ओर से किसी भी संभावित कार्रवाई के मद्देनजर नेपाल से लगती पूरी बिहार सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। सशस्त्र सीमा बल के जवानों को अलर्ट कर दिया गया है। उधर बिहार पुलिस ने भी अपनी चौकसी बढ़ा दी है। पूरी नेपाल सीमा से लगते थानों को अलर्ट पर रहने को कहा गया है। दशहरा का त्योहार नजदीक होने के कारण पूजा पंडालों के पास भी चौकसी के निर्देश दिए गए हैं।

पढ़ेंः शहीदों की विधवाओं ने कहा-कलेजा ठंडा हुआ, मुंहतोड़ जवाब देना जरूरी

कटिहार के चुनापुर एयर बेस सहित कटिहार स्थित आर्मी कैंप व आईटीबीपी कैंप को हाई अलर्ट पर रखा गया है। नेपाल व बांग्लादेश सीमा पर भी हाई अलर्ट। दरभंगा जोन के आईजी ने सभी डीएम व् एसपी को निर्देश जारी कर सतर्क रहने को कहा है। दरभंगा एयरबेस पर भी चौकसी बरती जा रही है। पूरे इलाके में संदिग्ध लोगों की आवाजाही पर रोक लगाते हुए हर आने-जाने वाले पर नजर रखी जा रही है।

भाजपा ने कहा-पूरा देश मोदी के साथ

सर्जिकल स्ट्राइक की सूचना पर केंद्रीय कृषिमंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि भारतीय सेना ने सीमा पार जाकर आतंकियों को ठिकाने लगाया। इसके लिए पूरी सेना को बधाई। पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अपना वादा निभाया। इस मुद्दे पर पूरा देश प्रधानमंत्री के साथ है। उन्होंने भारतीय सेना के जवानों को इस कार्रवाई के लिए बधाई दी।

पढ़ेंः कश्मीर से लौटे बिहारी मजदूरों ने किया खुलासा, जानकर हैरान रह जाएंगे आप

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि विदेश नीति में अंतरराष्ट्रीय मंच पर परचम लहराने के बाद यह नरेंद्र मोदी की रक्षा नीति में बडी सफलता है। पीएम ने पाकिस्तान पर कार्रवाई कर दुश्मनों को मुंह तोड जवाब देने के साथ सेना का मनोबल बढाने का काम किया है।

भाजपा के प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि भारतीय सेना को अपनी रक्षा का पूरा अधिकार है। हम किसी को यह अवसर नहीं दे सकते कि वह हमारी धरती पर आकर सैनिकों पर हमला करे। सेना ने बहुत अच्छा काम किया है।

जदयू ने कहा- पूरा देश सरकार के साथ

जदयू के प्रवक्ता राजीव रंजन ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि सेना ने अच्छा काम किया है। पूरा देश इस मुद्दे पर भारत सरकार के साथ है। हमारे सैनिकों ने आतंकी शिविर पर हमला किया है, सफल रहे उन्हें बधाई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.