Move to Jagran APP

इमेज और इस्तीफे के बीच मंझधार में गठबंधन

बिहार की राजनीति सोशल मीडिया में भी खूब छाई रहती है। बीते सप्‍ताह भी कुछ ऐसा ही रहा। इस दौरान सीएम नीतीश के इमेज और तेजस्‍वी के इस्तीफे के बीच महागठबंधन की नैया फंसी दिखी।

By Amit AlokEdited By: Published: Sun, 23 Jul 2017 08:16 AM (IST)Updated: Sun, 23 Jul 2017 09:30 PM (IST)
इमेज और  इस्तीफे के बीच मंझधार में गठबंधन
इमेज और इस्तीफे के बीच मंझधार में गठबंधन

पटना [काजल]। गठबंधन का एक धर्म होता है, जिसका पालन करना हर पक्ष की जरूरत होती है। तभी उसकी मजबूती कायम रहती है। इसमें कोई खोट आई तो गांठ ढ़ीली हो जाती है। बिहार की राजनीति भी अभी इसी दोराहे पर खड़ी है।

loksabha election banner

जहां एक ओर जदयू अपने नेता नीतीश की छवि से समझौता करने को कतई राजी नहीं है, वहीं दूसरी ओर राजद अपने डिप्‍टी सीएम तेजस्‍वी के इस्तीफे की बात सुनकर ही भड़क उठता है। इस सियासी घमासान के बीच बीते सप्‍ताह पूर्व राज्‍यपाल रामनाथ कोविंद देश के राष्‍ट्रपति भी निर्वाचित हुए।

बीते सप्‍ताह महागठबंधन में राजद व जदयू का कलह चरम पर रहा। महागठबंधन के तीसरे दल कांग्रेस ने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए मध्‍यस्‍थता भी आरंभ की। कांग्रेस दोनों दलों को गठबंधन तक फिर से खींचकर लाया। इस बीच जदयू-भाजपा के बीच 'कुछ-कुछ' की चर्चा भी खूब होती रही।

महागठबंधन के इस महाकलह की चर्चा फेसबुक व ट्विटर पर खूब होती रही। दोनों पक्षों के समर्थन में उतर यूजर्स ने एक-दूसरे की जमकर खबर ली।

इस सियासी घमासान के बीच बिहार के पूर्व राज्यपाल रामनाथ कोविंद देश के 14वें राष्ट्रपति निर्वाचित हुए। इससे यहां खुशी का माहौल है। हालांकि, 'बिहार की बेटी' मीरा कुमार की राष्‍ट्रपति चुनाव में हार से एक बड़ा तबका मायूस भी दिख्‍ख। सोशल मीडिया पर एक ओर बधाई तो दूसरी ओर तीखी प्रतिक्रियाएं भी पोस्ट की गईं।

रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति चुने जाने से सबसे ज्यादा खुशी जहां भाजपा खेमे में देखी जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुस्कान भी कुछ ज्यादा दिख रही है। वैसे उन्हें जितने प्यारे पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी हैं तो उतने ही प्यारे रामनाथ कोविंद भी।

यह भी पढ़ें: तेजस्‍वी का PM मोदी पर तंज; कहा- अब मंत्र फूंककर दें रोजगार, मिटाएं गरीबी

इसीलिए नीतीश पीएम मोदी द्वारा आयोजित प्रणव मुखर्जी की फेयरवेल पार्टी में सम्मिलित हुए तो वहीं वे रामनाथ कोविंद के शपथ ग्र्हण समारोह में भी शामिल होंगे। दिल्ली पहुंचकर उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से भी मुलाकात की और बिहार का हालचाल उन्हें बताया।

इस बीच लालू यादव चारा घोटाला के मामलों में रांची की विशेष सीबीआइ अदालत में पेश हुए। एक मामले में उन्‍होंने जज से कहा, 'हुजूर रोज-रोज कोर्ट आने से हमें मुक्ति दे दीजिए, हमारे गवाह हैं ना।' इसपर जज ने कहा, 'खेत पर किसान के नहीं जाने से काम ठप हो जाता है।'

इसे लेकर सोशल मीडिया पर लालू को ट्रोल किया गया। लोगों ने तरह-तरह के कॅमेंट्स किए। कोर्ट की पेशी के बाद लालू मीडिया पर भी जमकर बरसे। कहा कि आपलोग अपना टीआरपी बढ़ाने के लिए बिहार के पीछे पड़ गए हैं, कुछ देश की भी चिंता कीजिए।

यह भी पढ़ें: शरद का बड़ा बयान: महागठबंधन बचाएं नीतीश-लालू, त्‍यागी बोले- भ्रष्‍टाचार से समझौता नहीं

इस बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के डिप्‍टी सीएम छोटे पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव अपने सीबीआइ मुकदमे का काट खोजने दिल्ली में वकीलों से मशविरा करते रहे तो बड़े पुत्र तेजप्रताप परिवार पर आए संकट को दूर करने के लिए कभी रूद्राभिषेक व अष्टयाम-कीर्तन कराते रहे। सोशल मीडिया पर इसपर भी पोस्‍ट किए गए।
 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.