Move to Jagran APP

नई दिल्ली-पटना राजधानी में लूट, रेल मंत्री ने दिए जांच के आदेश

नई दिल्‍ली से पटना आने वाली राजधानी एक्‍सप्रेस में आज सुबह कई यात्रियों के साथ लूटपाट हुई। घटना को लेकर आरपीएफ के एएसआइ व छह जवानों को तत्‍काल निलंबित कर दिया गया है।

By Amit AlokEdited By: Published: Sun, 09 Apr 2017 08:54 AM (IST)Updated: Sun, 09 Apr 2017 10:24 PM (IST)
नई दिल्ली-पटना राजधानी में लूट, रेल मंत्री ने दिए जांच के आदेश
नई दिल्ली-पटना राजधानी में लूट, रेल मंत्री ने दिए जांच के आदेश

पटना [ जेएनएन]। नई दिल्ली-राजेंद्र नगर राजधानी एक्सप्रेस में रविवार की सुबह उत्‍तर प्रदेश के गमहर स्टेशन के पास दर्जनभर यात्रियों से नकदी, गहने, मोबाइल फोन सहित अन्य सामान लूट लिए गए। लूटपाट के बाद अपराधी चलती ट्रेन से उतर कर फरार हो गए।

loksabha election banner

ख़ास बात यह है कि घटना जहां हुई वह रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के संसदीय क्षेत्र में पड़ता है। इस बीच रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।

यात्रियों से लूटपाट के आरोप में रेल पुलिस ने राजधानी एक्सप्रेस के कोच अटेंडेंट संजय पासवान को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। दूसरी ओर ट्रेन की पूरी स्कॉर्ट  पार्टी को निलंबित कर दिया गया है।

यात्रियों से मिली जानकारी के अनुसार सिग्नल लाल होने की वजह से ट्रेन रुकी थी। इसी दौरान कोच अटेंडेंट ने दरवाजा खोल दिया। इसके बाद कुछ लोकल बदमाश ट्रेन में चढ़ गए और यात्रियों का सामान लेकर भाग गए। यात्रियों ने बताया कि बदमाश ट्रेन की एस्‍कॉर्ट पार्टी के समाने से भागे। उन्‍होंने कोच अटेंडेंट पर भी अपराधियों से मिलीभगत का आरोप लगाया।

ट्रेन की बोगी बी 7  में अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहे मनीषा अग्रवाल ने बताया कि सुबह करीब तीन बजे अपराधी बोगी में घुस गए। अपराधियों ने उनके तकिया के नीचे से पर्स निकाल लिया। पर्स में 15 हजार रुपए, चार मोबाइल फोन, कागजात, एटीएम कार्ड सहित अन्य सामान थे। जब उन लोगों ने चोरों को पकड़ना चाहा तो वे भागकर दूसरी बोगी में चले गये। 

बोगी ए-4 में सफर कर रहे वैशाली के जंदाहा निवासी नीरज कुमार जायसवाल की मां प्रेमशीला देवी के पर्स पर भी अपराधियों ने हाथ साफ कर दिया। इसी बोगी में सवार डा. नेहा प्रसाद व उनके पति डा. अभिषेक कुमार के भी पर्स अपराधी लेकर भागने में सफल रहे। पति-पत्नी पानीपत में डॉक्टर हैं। नेहा का खाजपुरा के आकाशवाणी रोड स्थित आकांक्षा मीरा पैलेस में मायके हैं। दोनों दिल्ली से पटना अपने माता-पिता से मिलने आ रहे थे।

इसी बोगी में गर्दनीबाग की मंजू सिंह भी थीं। लुटेरे उनका भी पर्स छीनने में कामयाब रहे। मंजू के मुताबिक उनके पर्स में नकद, सोने की अंगूठी, मोबाइल फोन व अन्य कागजात थे। पाटलिपुत्र कॉलोनी की रहनेवाली प्रज्ञा भारती का कहना था कि अपराधी उनसे भी पर्स छीनने की कोशिश की। इसी बीच ट्रेन खुल गई और बदमाश ट्रेन से कूदकर भाग गये।

यात्रियों का कहना है कि ट्रेन के रनिंग स्टाफ ने उनकी मदद नहीं की। यात्रियों का आरोप है कि रनिंग स्टाफ की अपराधियों के साथ सांठगांठ हो सकती है। ट्रेन के पटना पहुंचने के बाद यात्रियों ने पटना जंक्‍शन पर हंगामा किया। यहां घटना की एफआइआर दर्ज की गई।

रेल एसपी जीतेन्द्र मिश्र का कहना है कि घटना उत्‍तर प्रदेश के गहमर में हुई। इस संबंध में वे  इलाहाबाद के रेल एसपी से लगातार  संपर्क में हैं। यात्रियों बताए हुलिए के आधार पर अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी हो रही है। पटना रेल पुलिस ने घटना की जीरो एफआइआर दर्ज कर उत्‍तर प्रदेश भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: यूपी-बंगाल के अपराधी रेल यात्रियों को कर रहे कंगाल

रेल मंत्री ने दिया आदेश

घटना को रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने गंभीरता से लिया है। उन्‍होंने ट्वीट कर रेल बोर्ड के चेयरमैन को बिहार के मुख्‍य सचिव तथा आरपीएफ के डीजी को बिहार पुलिस के डीजी से संपर्क करने का आदेश दिया है। उन्‍होंने घटना को बेहद गंभीर बताते हुए अधिकारियों से रेल की सुरक्षा व कानून-व्‍यवस्‍था को बनाए रखने को कहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.