Move to Jagran APP

पंचायत चुनाव : आठवें चरण में छिटपुट घटनाओं के बीच 65% वोटिंग

बिहार में पंचायत चुनाव में आठवें चरण के मतदान में 65 फीसद वोट पड़े। सूबे के 32 जिलों के 55 प्रखंडों में मतदान छिटपुट घटनाओं के बीच कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहा। मतदान के पहले गया में आरडीएक्स मिलने से सनसनी फैल गई।

By Amit AlokEdited By: Published: Sat, 21 May 2016 10:30 PM (IST)Updated: Sun, 22 May 2016 08:25 PM (IST)
पंचायत चुनाव : आठवें चरण में छिटपुट घटनाओं के बीच 65% वोटिंग

पटना। बिहार में छिटपुट घटनाओं के बीच आठवें चरण का पंचायत चुनाव रविवार को संपन्न हो गया। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त अशोक चौहान ने यह जानकारी दी कि आठवें चरण में कुल 65 फीसद वोटिंग हुई। इसके साथ ही32 जिलों के 55 प्रखंडों में मतदान संपन्न हो गया।

prime article banner

उन्होंने बताया कि इस चरण में मतदाताओं का उत्साह देखते ही बनता था, खासकर आधी आबादी ने इस चरण में भी जमकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पहली बार मतदान करने वाला युवा वर्ग भी काफी उत्साहित था।

छिटपुट घटनाओं में गया जिले के बांके बाजार प्रखंड में मिडिल स्कूल लुटुआ में बूथ संख्या 164 पर मतदान शुरू होने से पहले 10 किलो आरडीएक्स मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। हालांकि इससे मतदान प्रभावित नहीं हुआ।

घटना की सूचना मिलते ही सीआरपीएफ के बम स्क्वाड टीम ने घटनास्थल पर जाकर बम को निष्क्रिय कर दिया। बम काफी शक्तिशाली था। बताया जाता है कि नक्सलियों द्वारा पोलिंग पार्टी को निशाना बनाने एवं वोटिंग को प्रभावित करने के उद्देश्य से इसे रखा गया था।

उधर, भागलपुर में बोरगांव बूथ संख्या 184 और 185 पर बोगस वोटिंग को लेकर पुलिस और जनता के बीच मामूली झड़प हुई। सारण में दो मुखिया प्रत्याशी समर्थकों के बीच हुई भिड़ंत में अमनौर के तरवार पंचायत में कई लोग घायल हो गए।

मधुबनी जिले में बूथ संख्या 140,141,142 पर बैलेट पेपर में फेरबदल से मतदान कार्य प्रभावित रहा। नालंदा में बूथ संख्या 72 पर दो पक्षों के बीच मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

इसके साथ ही आठवें चरण में 121 जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्य के 1188, मुखिया और सरपंच के 861, वार्ड सदस्य और पंच के 11 हजार 878 पदों के लिए कुल 12,368 मतदान केंद्रों पर मतदान संपन्न हो गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.