Move to Jagran APP

वेटिंग टिकट पर दूसरी ट्रेन में मिल जाएगी बर्थ,1अप्रैल से बदलेंगे ये नियम, जानिए

एक अप्रैल से रेलवे की विकल्प योजना अमल में आ जाएगी। इसके अलावा स्वास्थ्य बीमा अब महंगी हो जाएगी। इसके साथ ही एक अप्रैल से कुछ चीजें महंगी हो जाएंगी तो कुछ सस्ती।

By Kajal KumariEdited By: Published: Thu, 30 Mar 2017 08:50 AM (IST)Updated: Fri, 31 Mar 2017 08:02 PM (IST)
वेटिंग टिकट पर दूसरी ट्रेन में मिल जाएगी बर्थ,1अप्रैल से बदलेंगे ये नियम, जानिए
वेटिंग टिकट पर दूसरी ट्रेन में मिल जाएगी बर्थ,1अप्रैल से बदलेंगे ये नियम, जानिए

पटना [जेएनएन]। एक अप्रैल 2017 से रेलवे की ‘विकल्प’ योजना अमल में आ जाएगी। इससे वेटिंग यात्रियों को उसी रूट की अन्य ट्रेन में खाली बर्थ आवंटित हो सकेगी। इसके अलावा स्वास्थ्य बीमा के लिए ग्राहकों को अतिरिक्त पैसे खर्च करने होंगे तो एसबीआई खाते में न्यूनतम जमा राशि रखना भी अनिवार्य हो जाएगा।

loksabha election banner

एसबीआई बढ़ाएगा बोझ

एक अप्रैल से एसबीआई के खाते में सिर्फ तीन बार निशुल्क पैसे जमा होंगे, इसके बाद हर डिपॉजिट पर 50 रुपये शुल्क लगेगा’ बैंक की मेट्रो सिटी शाखा में न्यूनतम 5000 रुपये रखना अनिवार्य होगा, बड़े शहरों में 3000, छोटे शहरों में 2000, गांवों में 1000 रुपये की सीमा होगी

वाहनों का प्रीमियम बढ़ेगा

 1000 से 1500 सीसी क्षमता इंजन वाले वाहनों का बीमा प्रीमियम 2237 से बढ़कर 3,335 रुपये हो जाएगा’ 1500 सीसी से अधिक क्षमता वाले वाहनों पर प्रीमियम 9246 रुपये होगा’ 75 से 150 सीसी वाले वाहनों का प्रीमियम 619 रुपये से बढ़कर 720 रुपये तो 150 से 330 सीसी के लिए 978 रुपये देने होंगे

 रेलवे की ‘विकल्प’ योजना अमल में आएगी

 वेटिंग लिस्ट में शामिल यात्रियों को उसी रूट पर चलने वाली दूसरी ट्रेनों की खाली बर्थ आवंटित की जाएंगी’ अभी सिर्फ ई-टिकट पर लागू होगी यह सुविधा, यात्रियों को टिकट बुक कराते समय ‘विकल्प’ चुनना होगा’ मेल-एक्सप्रेस का टिकट बुक कराने वाले यात्री इन दोनों श्रेणियों के अलावा राजधानी-शताब्दी जैसी ट्रेनों में भी यात्र के पात्र होंग

’ एक अप्रैल 2017 से 31 मार्च 2018 तक आप दो लाख रुपये तक का नकद लेनदेन कर पाएंगे’ सीमा से अधिक लेनदेन पर नकद लेने वाले व्यक्ति से 100 फीसदी जुर्माना वसूलने का प्रावधान’ ढाई से पांच लाख रुपये तक की वार्षिक आय पर अब 10 के बजाय 5 फीसदी आयकर देना होगा’ किराये से होने वाली कमाई अगर 50 हजार रुपये है तो 5 फीसदी स्नेत पर टीडीएस देना पड़ेगा देखें हों

1 अप्रैल से कार, मोटरसाइकिल और स्वास्थ्य बीमा महंगे हो जाएंगे 

 ये होंगे महंगे...

- बीमा प्रीमियम की राशि की मौजूदा दरों में बढ़ोतरी 5 फीसदी तक सीमित होगी। यह बढ़ोतरी थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस की दरों में पहले ही की जा चुकी बढ़ोतरी के अतिरिक्त होगी। इरडा के नए नियमों से बीमा एजेंटों और बीमा मध्यस्थों का कमीशन बढ़ने के कारण ग्राहकों पर यह बोझ पड़ रहा है। हालांकि नए नियमों की वजह से प्रीमियम में पांच फीसदी तक की बढ़ोतरी की ही अनुमति होगी।

- कार, मोटरसाइकिल, एलईडी बल्ब, मोबाइल फोन, स्मार्टफोन, सिल्वर फॉयल, स्टील के बर्तन, प्रेशर कुकर, ड्राय फ्रूट्स, चांदी के गहने, चांदी का सामान महंगा होगा। मकान बनाना भी महंगा होगा, क्योंकि हार्डवेयर इंडस्ट्रीज भी महंगाई के दायरे में है।

यह भी पढ़ें: शातिर चोरों को सिंघम ने धर दबोचा, मिट्टी खोदकर निकाले रुपये, जानिए

ये होंगे सस्ते

पहली अप्रैल से शुरू होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए इनकम टैक्स छूट की सीमा 3 लाख तक की गई है। इतनी आय पर अब कोई टैक्स नहीं लगेगा। 3 लाख से 5 लाख तक आमदनी पर 5 फीसदी, 5 से 10 लाख की आय पर 20 फीसदी और 10 लाख से ऊपर आय पर 30 फीसदी टैक्स लगेगा। भूमि अधिग्रहण पर जो मुआवजा मिलेगा वह अब टैक्स मुक्त होगा।

पवन चक्की, आरओ, पीओएस, पार्सल, सोलर पैनल, प्राकृतिक गैस, निकेल, बायोगैस, नायलॉन, रेल टिकट खरीदना, टैक्स में मध्यम वर्ग को राहत देने का प्रयास, छोटी कंपनियों को टैक्स में राहत। अब आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ई-टिकट लेने पर कोई सर्विस चार्ज नहीं लगेगा, लेडिज बैग, लेदर शूज, मेंस वैलेट, जूते चप्पल सस्ते होंगे।

यह भी पढ़ें: CM नीतीश ने कहा-पढ़ाई पूरी होने तक मिलेगी छात्रवृत्ति, इसपर पॉलिटिक्स ना करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.