Move to Jagran APP

IT ने जारी किया ब्यौरा, लालू परिवार को देना होगा 175 करोड़ का हिसाब

बेनामी संपत्ति मामले में लालू परिवार की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आयकर विभाग ने परिवार की बेनामी संपत्ति का खुलासा किया है।

By Kajal KumariEdited By: Published: Tue, 20 Jun 2017 04:27 PM (IST)Updated: Wed, 21 Jun 2017 10:23 PM (IST)
IT ने जारी किया ब्यौरा, लालू परिवार को देना होगा 175 करोड़ का हिसाब
IT ने जारी किया ब्यौरा, लालू परिवार को देना होगा 175 करोड़ का हिसाब

पटना [जेएनएन]। आयकर विभाग ने लालू यादव के परिवार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। विभाग ने मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के रिश्तेदारों की बेनामी संपत्तियों की सूची जारी कर दी है। राबड़ी देवी को भी विभाग ने समन भेजा है और 175 करोड़ की संपत्ति का पूरा ब्यौरा देने को कहा है।

prime article banner

आयकर विभाग ने कुल 12 भूखंड लालू की बेटी मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजसवी यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और रागिनी और चंदा यादव की से जुड़ा है। मामला दिल्ली में एक फार्महाउस और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में एक बंगला भी जुड़ा हुआ है।

IT Dept attaches 12 plots of Misa Bharti, her husband Shailesh, sister Ragini & Chanda, Bihar deputy CM Tejashwi Yadav, former CM Rabri Devi

— ANI (@ANI_news) June 20, 2017

कुल सम्बद्ध संपत्ति का बाजार मूल्य रुपए 175 करोड़ के बराबर है, जबकि संलग्न संपत्ति का मूल्य  9.32 करोड़ रुपये की है।

Market value of attached property is Rs. 175 crores. Book value (purchase rate on records) of the property is Rs. 9.32 crores.— ANI (@ANI_news) June 20, 2017

संलग्न संपत्ति के विवरण निम्नलिखित हैं:

 ANI Exclusive: Here is list of Lalu Yadav's relatives' Benami properties seized by I-T Dept.


Read @ANI_news story pic.twitter.com/MpWrAlM3wn

— ANI Digital (@ani_digital) June 20, 2017

1. फार्म नंबर: 26, पालम फार्म, बिजवासन, दिल्ली

 मिशेल पैकर्स एंड प्रिंटर प्राइवेट लिमिटेड

 मीसा भारती और शैलेश कुमार

 रुपये 1.4 करोड़

बाजार मूल्य रुपये 40 करोड़

2.1088, नई मित्र कॉलोनी

एबी एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड

तेजस्वी यादव, चंदा और रागिनी यादव

रुपये 5 करोड़

बाजार मूल्य: रुपये 40 करोड़

3.जलालपुर सिटी, दानापुर, पटना में नौ भूखंडों

डिलाईट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड

राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव

बुक वैल्यू रुपये 1.9 करोड़

बाजार मूल्य रुपये 65 करोड़

4.जलालपुर,  दानापुर, पटना में तीन भूखंड

ए के इन्फोसिस्टम्स

राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव

बुक वैल्यू: रुपये 1.6 करोड़

बाजार मूल्य: रुपये 20 करोड़

आई-टी विभाग ने पहले मीसा भारती, शैलेश कुमार और तेजस्वी यादव के बेनामी संपत्तियों को जब्त कर लिया था। फिर विभाग ने मीसा को दो समन भी जारी किए, लेकिन वो विभाग के मुख्यालय में उपस्थित नहीं हुईं।आई-टी विभाग ने मई में छापे डालकर संपत्तियों को जब्त कर लिया।

Delhi: Property of Bihar deputy CM Tejashwi Yadav & his sisters Ragini & Chanda in New Friends Colony, attached by IT dept today pic.twitter.com/VlYndRhUQs

— ANI (@ANI_news) June 20, 2017

13 जून को आई-टी डिपार्टमेंट ने मीसा के पति शैलेश कुमार के खिलाफ भी बेनामी संपत्ति और टैक्स चोरी का मामला भी दर्ज किया था और उन्हें भी समन भेजकर मुख्यालय में उपस्थित होने को कहा था, लेकिन वो भी उपस्थित नहीं हुए। 7 जून को आई-टी डिपार्टमेंट ने मीसा और शैलेश पर दस-दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया था। 

यह भी पढ़ें: अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस: बीजेपी के नेता कर रहे योग, बिहार सरकार ने खुद को रखा दूर

मीसा भारती के चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) राकेश अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद धीरे-धीरे सभी बेनामी संपत्तियों का खुलासा हुआ, जिसमें 8,000 करोड़ रुपये का मनी लॉन्डरिंग रैकेट का भी पता चला, जिसमें दिल्ली के दो व्यापारियों और कुछ राजनीतिक संस्थाएं भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: सुशील मोदी ने लालू यादव की दो नई संपत्तियों का किया खुलासा, राबड़ी के नाम 18 फ्लैट


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.