Move to Jagran APP

विपक्ष ने नीतीश सरकार से मांगा जवाब - दिन में चूल्हा क्यों बंद करें लोग?

अगलगी की बढती घटनाओं के बाद राज्य सरकार ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए सुबह 9 से शाम 6 बजे तक गांवों में खाना बनाने और हवन-पूजा पर रोक लगा दी है। इस पर करारा हमला करते हुए विपक्ष ने कहा कि अपनी नाकामी छुपाने के लिए एेसे नियम बनाएगए।

By Kajal KumariEdited By: Published: Thu, 28 Apr 2016 01:29 PM (IST)Updated: Fri, 29 Apr 2016 10:27 AM (IST)
विपक्ष ने नीतीश सरकार से मांगा जवाब - दिन में चूल्हा क्यों बंद करें लोग?

पटना। अगलगी की बढती घटनाओं के बाद राज्य सरकार ने एडवाइजरी जारी की, जिसमें सुबह 9 से शाम 6 बजे तक गांवों में खाना बनाने और हवन-पूजा पर रोक लगाने का आदेश दिया गया है। इस एडवायजरी पर करारा हमला करते हुए विपक्षी पार्टियों ने जवाब मांगा है कि आखिर क्यों लोग दिन में खाना ना बनाएं?

loksabha election banner

राजीव प्रताप रूडी ने कहा - ये कैसा फरमान

भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी ने कहा कि गांव के लोगों को परेशान करने और अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए राज्य सरकार ने एेसे आदेश जारी किए हैं। लोग पूूजा-पाठ ना करें, खाना ना बनाएं, ये कैसा आदेश है? उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए यह एडवायजरी जारी कर लोगों को परेशान कर रही है।

कहा केसी त्यागी ने - सुरक्षा के लिए् दी गई हिदायत

राजीव प्रताप रूडी के इस बयान का जवाब देते हुए जदयू के महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि लोगों की भलाई के लिए ही एेसी एडवायजरी जारी की गई है। राज्य में आग ने बहुत तबाही मचाई है और सुरक्षा कारणों की वजह से ही राज्य सरकार ने एेसा निर्देेश दिया है।

बोले नंदकिशोर - अपनी नाकामी छुपा रही सरकार

वहीं भाजपा नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि सरकार लोगों का ख्याल नहीं रह सकती आपदाओं से निपटने के कोई तैयारी नहीं की गई और जब आग लगने की घटनाएं बढने लगीं तो अपनी नाकामयाबी छुपाने के लिए एेसे दिशा निर्देश जारी कर सिर्फ लोगों को परेशान किया जा रहा है।

जदयू नेता ने कहा - आमजन का मुद्दा, ना करें राजनीति

जदयू नेता राजीव रंजन ने कहा कि आग की घटना से गांव तबाह हुए लोगों की जानें गईं। इसके लिए आम हित का ध्यान रखकर ही एडवायजरी जारी की गई है और इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। भाजपा बेवजह इस मुद्दे को तूल दे रही है। लोगों को तो इसके लिए सरकार का सहयोग करना चाहिए ना कि राजनीति करनी चाहिए।

जीतनराम मांझी ने कहा - पानी की समस्या दूर करे सरकार

वहीं हम के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि शराबबंदी का अभियान तो सराहनीय है लेकिन पानी की समस्या से राज्य के कई जिले प्रभावित हैं इस पर सरकार क्यों कुछ नहीं करती? एेसे फरमान का क्या मतलब कि खाना ना बनाओ, पूजा-पाठ मत करो? ये सब सही नहीं है।

क्या है एडवायजरी-

सरकार ने अगजनी पर काबू पाने के लिए सुबह 9 से शाम 6 बजे तक गांवों में खाना बनाने और हवन-पूजा पर रोक लगा दी है। अगर कोई ऐसा करता है और आग लगती है तो उसके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। दो साल की सजा हो सकती है।

बता दें कि पिछले दो हफ्ते में आग में झुलसकर 66 लोगों और 1200 जानवरों की मौत हो चुकी है। हजारों घर खाक हुए हैं। नीतीश कुमार के कहने पर जारी की गई एडवाइजरी...

- सुबह 9 बजे के बाद खाना नहीं बनाना है। हवन-पूजा भी नहीं करनी है।

- 9 बजे के बाद खाना बनाने व हवन के कारण आग लगी तो ऐसे लोगों पर केस दर्ज किया जाएगा।

- डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत डीएम ऐसे लोगों पर केस दर्ज कराएंगे।

- आग लदने की घटनाओं पर काबू पाने के लिए सरकार की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है।

- नीतीश कुमार के ऑर्डर पर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी सचिव व्यास की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.