Move to Jagran APP

बिहार : नाव दुर्घटना में अब तक आठ शव निकाले गए, शेष की तलाश जारी

बिहार के खिजरसराय के पास फल्गु नदी में कल हुई नाव दुर्घटना में अबतक आठ लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। शेष की तलाश जारी है।

By Kajal KumariEdited By: Published: Tue, 11 Oct 2016 07:03 PM (IST)Updated: Thu, 13 Oct 2016 10:47 PM (IST)
बिहार : नाव दुर्घटना में अब तक आठ शव निकाले गए, शेष की तलाश जारी

पटना [जागरण टीम]। गया के फल्गु नदी में नाव पलट जाने से डूबे लोगों में अब तक आठ लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। पांच लोग अब भी लापता हैं जिनकी तलाश आज भी जारी है। घटना मंगलवार की है, बुधवार को भी सुबह से ही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें शवों को तलाशने में जुटी हुई थीं और देर शाम तक आठ शवों को निकाला था।

loksabha election banner

मंगलवार को जहानाबाद के सुल्तानपुर के पास फल्गु नदी में नाव पलटने से करीबजिसमें करीब एक दर्जन से अधिक लोगों के डूबने की आशंका जताई गई थी। जिसमें मंगलवार की देर शाम दो लड़कियाों के शव बरामद किए गए थे। बुधवार की सुबह से शाम तक लगी रही एसडीआरएफ की टीम ने नदी से छह और शव बरामद किए । नाव पर सवार सभी लोग जफरा टोला भक्तन बीघा के रहने बाले थे।

बताया जाता है कि एक नाव पर करीब 50 लोग सवार थे। ये सभी लोग नाव से सुल्तानपुर से खिजरसराय मेला देखने जा रहे थे कि अचानक नाव पलट गई और लोग फल्गु नदी की तेज धार में बह गए। घटना के बाद वहां काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। प्रशासन को इसकी जानकारी दी गई। गोताखोरों के पहुंचने के बाद शव बाहर निकाले गए और शवों की तलाशी जारी है।

पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम पहुंचे खिजरसराय

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बुधवार को खिजरसराय के भक्तन बिगहा गांव जाकर शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढ़स बंधाया। उन्होंने शवों की खोज के बारे में भी जानकारी ली। बताया गया है कि गांव के अभी कई लोग लापता हैं जिन्हें खोजने का काम जारी है।

भोजपुर में तीन की मौत

वहीं दूसरी घटना भोजपुर की है जहां में अनियंत्रित कार नहर में पलट गई जिससे तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक तेज गति से एक कार आरा-सासाराम मुख्य पथ पर कैथी की तरफ जा रही थी जो अनियंत्रित होकर पीरों के गटरिया पुल में गिर गई, जिसमें घटना स्थल पर ही पानी में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई।

इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी, पुलिस चार घण्टे तक पानी में शवों की तलाश करती रही। घन्टो जद्दोजहद के बाद गोताखोरों की मदद से तीन शवो को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। मरने वालों में एक एसएस बी का जवान भी शामिल था।

दो टुकड़ों में बंट गई थी कार

बताते हैं कि दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि कार के दो टुकड़े हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक आरा के राजश्री होटल से छेका में शामिल होने के बाद चार दोस्त रंजीत कुमार मिश्रा, अर्जुन सिंह, सुमन्त सिंह तथा एक अन्य दोस्त अर्जुन सिंह को रोहतास के कैथी गांव मंगलवार को अहले सुबह छोड़ने जा रहे थे।

पढ़ेंः सीलबंद घर में चोरी के मामले में MLC मनोरमा ने कराई FIR, कहा-अफसर हैं दोषी

सारा कार्यक्रम खत्म होने के बाद यह लोग अपने गांव गए थे जिसके बाद तीनों चले गए लौटने के क्रम में यह हादसा हुआ सभी के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया।

मृतकों के नाम हैं-

रंजीत कुमार मिश्रा उर्फ राजू मिश्रा पिता शिवमुनि मिश्रा उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कसाप, अर्जुन सिंह पिता का नाम संपत सिंह रोहतास जिले के नासरीगंज पंचायत के कैथी गांव एसएसबी मे कायर्रत थे। तीसरे मृतक का नाम सुमंत कुमार सिंह पिता महेंद्र सिंह धरौली जिला चंदौली उत्तर प्रदेश के रहने वाले है। जिनका ससुराल मश पड़ता है सूत्रों का कहना है कि आरा मैं मसाढ़ गांव में से छेका राजश्री राजश्री होटल में हो रहा था।

यह भी पढ़ेंः करंट की चपेट में आने से गया में परिवार के तीन व नवादा में पिता-पुत्र की मौत


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.