Move to Jagran APP

बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लेने पहुंचे केंद्रीय मंत्री, लालू- नीतीश भी दौरे पर

रविवार को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से लेकर केंद्र सरकार के कई मंत्री बाढ़ ग्रस्त इलाके में घूमे और बाढ़ पीड़ितों की समस्या से रूबरू हुए।

By Pramod PandeyEdited By: Published: Sun, 28 Aug 2016 02:39 PM (IST)Updated: Sun, 28 Aug 2016 09:25 PM (IST)
बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लेने पहुंचे केंद्रीय मंत्री, लालू- नीतीश भी दौरे पर

पटना [वेब डेस्क ] । रविवार का दिन आमतौर पर राजनेताओं-मंत्रियों के लिए आराम का होता है लेकिन इस लिहाज से देखें तो आज का दिन प्रदेश के राजनेताओं के लिए व्यस्तता वाला है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद क्षेत्र के भ्रमण पर हैं तो केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, रामकृपाल यादव और उपेंद्र कुशवाहा ने रविवार को विभिन्न जिलों में बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दाैरा किया।

loksabha election banner

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भागलपुर और पूर्णिया के दौरे पर हैं। पूरे दिन वे भागलपुर में रहकर शाम को पूर्णिया जाएंगे। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी वैशाली के विदुपुर में राहत शिविर का जायजा लेने के साथ बाढ़ में घिरे गांवों का दौरा कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा वैशाली जिले के महनार के हसनपुर गांव में दो घंटे तक बंधक रहे।

मंत्री रविशंकर प्रसाद बख्तियारपुर के बाढ़ ग्रस्त इलाकों में घूमे। राहत शिविर में खाना खाया। रामकृपाल यादव पुनपुन के बाढ़ ग्रस्त इलाकों के दौरे पर हैं।

स्टील की थाली में खिलाइए खानाः नीतीश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को भागलपुर में बाढ पीडितों से मुलाकात की। कई शिविरों का निरीक्षण किया। सबौर हाई स्कूल में बने शिविर में सीएम ने सभी बाढ पीडितों को स्टील की थाली में खाना खिलाने का निर्देश दिया।यहां कुछ पीडि़तों ने बरतन नहीं मिलने की शिकायत की।उन्होंने शिविर में सभी संसाधन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने सबौर हाईस्कूल में चिलचिलाती धूप में पशुओं को देखकर अधिकारियों को सुरक्षा के लिए शेड बनाने को कहा। यह भी कहा कि किचन में बाढ़ पीड़ितों में से ही कुछ लोगों से काम ले और उन्हें मजदूरी दें । ब्लॉक राहत शिविर में आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को शर्ट पैंट गंजी देने की बात कही। साथ में मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, आपदा के प्रधान सचिव व्यास जी और प्रधान सचिव चंचल कुमार थे।

तेजस्वी ने बिदुपुर के हालात का लिया जायजा

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव रविवार को पटना से हेलीकॉप्टर से विदुपुर पहुंचे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बाद में वाहन से ग्रामीण इलाकों के लिए रवाना हो गए। गांवों में पैदल घूमकर उन्होंने बाढ़ पीड़ितोे की पीड़ा देखी। अधिकारियों को राहत में तेजी लाने के निर्देश दिए। कहा कि पानी उतर रहा है लेकिन परेशानी बरकरार है।

रविशंकर प्रसाद ने शिविर में खाया खाना

बख्तियारपुर के बाढ़ राहत शिविर में पहुंचे केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बाढ़ पीड़ितों के साथ भोजन किया। उनकी समस्याएं सुनीं। खासकर महिलाओं की समस्या को लेकर प्रशासन को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए। पीड़ितों से कहा कि केंद्र सरकार पूरी मदद दे रही है। यहां दिखी अव्यवस्था उन्होंने दूर करने के निर्देश भी शिविर संचालकों को दिए।

दो घंटे बंधक रहे उपेंद्र कुशवाहा

बाढ़ग्रस्त इलाके के भ्रमण पर निकले केंद्रीय राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा रविवार की सुबह वैशाली के महनार प्रखंड के हसनपुर गांव में बंधक बने रहे। गांव में राहत वितरण नहीं होने से आक्रोशित लोगों ने मंत्री के पहुंचने पर उन्हें बंधक बना लिया और नारेबाजी करते रहे। लगभग दो घंटे के बाद मंत्री छूट पाए।

कभी कीचड़ में, कभी नाव पर होकर गुजरे रामकृपाल

केंद्रीय राज्यमंत्री और क्षेत्रीय सांसद रामकृपाल यादव रविवार को पटना जिले के पुनपुन इलाके के दौरे पर थे।पुनपुन प्रखण्ड के फहीमचक गांव में बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों से मिलने पहुँचे सांसद रामकृपाल यादव ने फसल क्षति को लेकर किसानों से विशेष चर्चा की। उन्हें मुआवजा दिलाने में हर सम्भव मदद देने का आश्वासन दिया।

फाहिमपुर से मोहनपुर तक जर्जर सड़क बनाने एवं सड़क मार्ग में पड़ने वाले क्षतिग्रस्त पुल के निर्माण का भी आश्वासन दिया। रामकृपाल यादव कभी नाव से तो कभी कीचड़ से होकर पूरे इलाके में घूमे और लोगों की पीड़ा देखी। सरकार पर आरोप लगाया कि लोगों की पीड़ा के प्रति असंवेदनशील बन गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.