Move to Jagran APP

ठेकेदार को गोलियों से भूना

बेखौफ हत्यारों ने बुधवार को दिनदहाड़े ठेकेदार धीरज कुमार (30 वर्ष) को गोलियों से छलनी कर दिया।

By JagranEdited By: Published: Thu, 22 Jun 2017 01:35 AM (IST)Updated: Thu, 22 Jun 2017 01:35 AM (IST)
ठेकेदार को गोलियों से भूना
ठेकेदार को गोलियों से भूना

पटना। बेखौफ हत्यारों ने बुधवार को दिनदहाड़े ठेकेदार धीरज कुमार (30 वर्ष) को गोलियों से छलनी कर दिया। गंभीर हालत में उन्हें सगुना मोड़ के नजदीक एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां भर्ती कराया गया, जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वारदात से आक्रोशित परिजन और ग्रामीण अस्पताल के नजदीक ही हंगामा करने लगे। हालाकि स्थानीय प्रशासन ने लोगों को समझाकर शात करा दिया। ठेकेदार की पहचान नौबतपुर के मूल निवासी उमाशकर सिंह के पुत्र के रूप में हुई है। भवन निर्माण का ठेकेदार धीरज कुमार पटना में अपनी दूसरी पत्‍‌नी व एक बच्चे के साथ रहता था। सुबह धीरज पालीगंज में चल रहे एक साइड को देखने के लिए घर से निकला। जानीपुर के ब्रह्मस्थान टेलवा के नजदीक पहुंचते ही एक बाइक व कार ने ओवरटेक कर धीरज की बाइक को रोका, और गोलियों की बौछार कर दी। गोलियों की आवाज से आसपास का पूरा गाव थर्रा उठा। ग्रामीणों में दहशत व भगदड़ मच गई। हमलावर अपराधी के जाते ही ग्रामीण एकजुट होकर घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय लोगों के अनुसार लगभग 6 राउंड गोली चलाई गई, जिसमें धीरज के सिर और पीठ में तीन गोलियों के निशान पाए गए है। थानेदार मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि परिजनों ने अभी तक किसी पर आरोप नहीं लगाया है। वैसे प्रथमदृष्टया धीरज ठेकेदारी के साथ सूद का कारोबार भी करता था। लाखों रुपये उसने लोगों को सूद पर दे रखी है। हत्या का कारण पैसे का लेनदेन भी हो सकता है। वैसे पुलिस हर बिंदु पर जाच कर रही है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

loksabha election banner

सीसी कैमरे में कैद हुई हत्यारों की तस्वीर

पुलिस आसपास के सीसीटीवी को खंगालने में लगी है। एक सीसी कैमरे में हत्यारों की तस्वीर कैद हुई है, जिसमें एक बाइक पर दो हत्यारें हेल्मेट लगाए है। बाइक के साथ एक उजले रंग की कार भी है। जिसमें चार-पाच की संख्या में हत्यारे धीरज का घर से निकलते ही पीछा कर रहे थे।

पैसा के लेनदेन में हत्या की आशका

नौबतपुर : कौन दुश्मनवा हमर बौआ के गोलियां मारलक हे राम। अब कौन हमरा माय कहत -ए बबुआ। एक कहते-कहते बार बार धीरज की मां बेहोश हो रही थी। पत्‍‌नी भी शव से लीपटकर रो रही थी। यह देख वहा उपस्थित सभी लोगों की आखे नम थी। बुधवार को अचानक धीरज की हत्या ने इलाके में सनसनी फैला दी। घटना को अंजाम देकर एक बार फिर अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है। बुधवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने ठेकेदार धीरज कुमार को नौबतपुर शिवाला रोड में ब्रह्मस्थान के निकट बीच सड़क पर गोलियों से भून दिया और आराम से चलते बने। उसे तीन-चार गोली मारे जाने की चर्चा है। जिस तरह से अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया उससे स्पष्ट है की घटना में पेशेवर अपराधियों का हाथ है। साथ ही घटना को लेकर ऐसा माना जा रहा है कि कोई परिचित भी वहा मौजूद था, जिसने धीरज को हाथ रोककर रुकने का इशारा किया। जिसके बाद धीरज रुका और पीछे से एक गोली मार दी गई। उसके बाद धीरज भागने का प्रयास किया तब खदेड़कर करीब से जबड़े और पीठ में गोली मार दी गई। हत्या की इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गयी है। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। अस्पताल में पूर्व विधायक अनिल कुमार समेत सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे। वहीं पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। परिजनों के मुताबिक उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। बता दे कि नौबतपुर के छोटी टंगरैला निवासी उमाशकर सिंह का पुत्र धीरज सिंह पेशे से ठेकेदारी का काम करता था। अभी कई स्थानों पर धीरज का सड़क निर्माण का काम चल रहा है। वहीं कई लोगों को लाखों रुपये सूद पर भी धीरज ने दिया है। धीरज के माता पिता और भाई गाव में ही रहते है। जबकि धीरज अपनी पत्‍‌नी एवं पुत्र के साथ दानापुर के गोला रोड इलाके में रहता था। घटना बाद अस्पताल में कुछ लोग दो शादिया को लेकर विवाद की बात कर रहे थे तो कोई कुछ। लेकिन हकीकत है कि दोनों परिवारों के बीच इस मामले में समझौता हो गया था। बताया जाता है कि नित्यदिन वह दानापुर से अपने घर नौबतपुर आता था। बुधवार को भी वह बाइक से वापस आ रहा था उसी क्रम में उसे पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने ब्रह्मस्थान के निकट हथियार के बल पर रोका तथा घटना को अंजाम दिया।घटना सुबह लगभग नौ बजे की है। धीरज को दूसरी पत्‍‌नी से एक तीन साल का पुत्र है। पहली पत्‍‌नी से उसे कोई संतान नहीं है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.