Move to Jagran APP

बिहार बोर्ड मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट जारी, 64.53 बच्चे पास

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा 2017 का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में करीब 65 फीसद बच्चे पास हुए हैं।

By Ravi RanjanEdited By: Published: Wed, 23 Aug 2017 03:44 PM (IST)Updated: Wed, 23 Aug 2017 10:13 PM (IST)
बिहार बोर्ड मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट जारी, 64.53 बच्चे पास
बिहार बोर्ड मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट जारी, 64.53 बच्चे पास

पटना [जेएनएन]। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) की मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा में इस साल 64.53 फीसद परीक्षार्थियों को सफलता मिली है। परीक्षा में 2,31,962 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें 1,49,703 परीक्षार्थी सफल हुए। 34.13 फीसद परीक्षार्थी फेल हुए।

prime article banner

रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट (www.matricresult.bsebbihar.com) तथा (www.biharboard.ac.in)  पर उपलब्ध लिंक पर देख सकते हैं। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में 62,450 छात्र और 87,253 छात्राएं शामिल हैं।
   
आधे से अधिक परीक्षार्थियों का रिजल्ट अधूरा
मैट्रिक विशेष वार्षिक परीक्षा में शामिल आधे से अधिक परीक्षार्थियों का रिजल्ट बाढ़ प्रभावित जिलों से आंतरिक मूल्यांकन तथा प्रैक्टिकल का अंक प्राप्त नहीं होने के कारण रोका गया है। इसमें 1,379 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें 636 का ही रिजल्ट प्रकाशित किया गया है।

इनमें 410 (64.47 फीसद) को सफलता मिली है। इनमें 69 प्रथम श्रेणी, 201 द्वितीय तथा 140 तृतीय श्रेणी में सफल हुए हैं। 743 परीक्षार्थियों का रिजल्ट प्रकाशित नहीं किया गया है। स्कूलों से अंक प्राप्त होते ही परिणाम जारी कर दिया जाएगा। 

रिकॉर्ड समय में जारी हुआ रिजल्ट
बिहार बोर्ड के इतिहास में पहली बार किसी परीक्षा का रिजल्ट 23 दिनों में जारी किया गया है। मैट्रिक कंपार्टमेंटल और विशेष परीक्षा राजधानी के 16 सहित राज्य के 327 केंद्रों पर 27 से 31 जुलाई के बीच हुई थी। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि पिछले वर्षों में कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए आवेदन अगस्त-सितंबर में लिए जाते थे।

पिछले साल कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट 22 दिसंबर को जारी किया गया था। 2015 का कंपार्टमेंटल रिजल्ट 13 अक्टूबर, 2014 का 20 अक्टूबर तथा 2013 का रिजल्ट 14 नवंबर को जारी किया गया था।

पिछले साल 27.59 फीसद हुए थे सफल
2016 में 10 से 12 नवंबर के बीच कंपार्टमेंटल परीक्षा हुई थी। 1,61,645 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें 44,602 परीक्षार्थियों को सफलता मिली। उत्तीर्णता का फीसद 27.59 रहा था। वहीं 116687 परीक्षार्थी फेल हुए थे।

कंप्यूटरीकरण के कारण रिजल्ट जल्द हुआ संभव
बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि पूरी व्यवस्था कंप्यूटरीकृत होने के कारण रिजल्ट इतनी जल्दी संभव हो पाया है। आगामी वर्षों में और कम समय में शत-फीसद रिजल्ट की तैयारी की जा रही है। सभी प्रक्रिया ऑनलाइन करने से परीक्षार्थियों और स्कूल प्रबंधन को काफी राहत मिली है।
 
कंपार्टमेंटल कॉपी की भी होगी स्क्रूटनी
बिहार बोर्ड पहली बार कंपार्टमेंटल रिजल्ट से असंतुष्ट परीक्षार्थी को स्क्रूटनी के लिए अवसर देगा। बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि इंटर और मैट्रिक की कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी स्क्रूटनी के लिए आवेदन 28 अगस्त से एक सितंबर के बीच ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से दे सकते हैं।

मैट्रिक के लिए ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट (www.bsebbihar.com) तथा इंटर के लिए (www.srsec.bsebbihar.com) पर स्वीकार किए जाएंगे। वहीं, ऑफलाइन आवेदन क्षेत्रीय कार्यालयों में स्वीकार किए जाएंगे। स्क्रूटनी के लिए प्रति विषय 70 रुपये शुल्क देना होगा। स्क्रूटनी का रिजल्ट सितंबर अंतिम सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा।

सख्ती में कोताही बर्दाश्त नहीं
बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि आगामी परीक्षाओं में सख्ती और बढ़ेगी। छात्र अधिक से अधिक अंक प्राप्त करें। इसके लिए प्रश्नपत्र के पैटर्न में बदलाव की कार्रवाई जारी है। बिहार वोर्ड की परीक्षा में कदाचार अब पुरानी बात हो गई है। मेहनत करने वाले बच्चे ही अच्छे अंक प्राप्त करेंगे।
 

आंकड़े एक नजर में
प्रथम श्रेणी में पास - 4,234
छात्राओं की संख्या- 1972
छात्रों की संख्या - 2262
 
द्वितीय श्रेणी में पास - 88,309  छात्राओं की संख्या- 49,895
छात्रों की संख्या- 38,414
  
तृतीय श्रेणी में पास- 57,123
छात्राओं की संख्या- 35,380
छात्रों की संख्या- 21,743
   
कदाचार में लिप्त पाए गए छात्र - 20
परीक्षा में शामिल हुए थे 2,31962 परीक्षार्थी, 149703 हुए पास
उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में 62,450 छात्र और 87,253 छात्राएं शामिल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.