Move to Jagran APP

सिर में लगी चोट से हुई थी पिंटू की मौत!

By Edited By: Published: Thu, 22 Sep 2011 01:00 AM (IST)Updated: Thu, 22 Sep 2011 01:01 AM (IST)
सिर में लगी चोट से हुई थी पिंटू की मौत!

पटना, कार्यालय संवाददाता : इंजीनियरिंग के छात्र ऋषिकेश मुनि उर्फ पिंटू की मौत सिर में लगी चोट के कारण हुई है। उसका एक कान फट गया था और सिर के पिछले हिस्से में लगी चोट मौत का कारण बनी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट यही कहती है। पिंटू की बेरहमी से हत्या करने के मुख्य आरोपी सौरव और गौरव पुलिस गिरफ्त से दूर हैं। उनकी गिरफ्तारी के बाद ही हत्या की वजह व इस्तेमाल किये गये हथियार का पता चलेगा। सिटी एसपी (पश्चिम) उपेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि इमारत की पार्किग से एक क्रिकेट बैट बरामद किया गया है, जिसका उपयोग मारपीट के दौरान किया गया था। जिस कार से हमलावर आये थे, उसकी तलाश की जा रही है। आरोपियों की तलाश में कई स्थानों पर छापेमारी की गयी है, उन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा। सौरव के चार मोबाइल स्विच आफ हैं, उनकी काल डिटेल निकलवायी जायेगी।

prime article banner

सूत्र बताते हैं कि जांच के दौरान यह बात प्रकाश में आई कि नशेबाजी में यह लोग आपस में लड़ा करते थे। एक-दूसरे पर कमेंट करना और तरह-तरह से परेशान करना आदत में शुमार था। शिवपुरी में किराये के मकान में रहने वाले और पुलिस गिरफ्त में आए सौरव के साथ एमबीए करने वाले प्रिंस ने पूछताछ में बताया है कि वह सौरव के साथ एक मित्र की कार में घूम रहा था, तभी उसने कहा कि चलो घर चलते हैं। यहां आकर मारपीट हो गई। यह बात भी प्रकाश में आई है कि घटना के कुछ देर पहले इंटर का छात्र गौरव अपनी बाइक से आया था। गार्ड ने पुलिस को बताया कि जो बैट बरामद किया गया है, वह पहले से यहीं रखा था। इधर, हत्या में नामजद किये गये उनके पिता ज्योति मिश्र, चाचा सुनील मिश्र न्यायालय में सुनवाई न हो पाने के कारण अभी पुलिस हिरासत में हैं।

बताते चलें कि शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के पुनाईचक देवी मंदिर रोड स्थित ओम शरणम् अपार्टमेंट की पहली मंजिल के फ्लैट 102 में रहने वाले कपिलमुनि यादव के पुत्र व आरपीएस इंजीनियरिंग कालेज के तृतीय वर्ष के छात्र पिंटू की उसी इमारत की पार्किग में सोमवार की देर रात हत्या कर दी गई थी। प्रत्यक्षदर्शी ओमप्रकाश राय व भाई व्यास मुनि का आरोप था कि इसी इमारत के फ्लैट 203 में रहने वाले ज्योति मिश्र के पुत्रों सौरव व गौरव ने अपने साथियों के साथ तलवार व भुजाली से वार कर हत्या की थी। इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। स्थानीय लोगों ने भाग रहे युवक प्रिंस चटर्जी को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.