Move to Jagran APP

बिहार में 48 आइएएस व 44 आइपीएस का सामूहिक तबादला

बिहार सरकार ने राज्य के पुलिस और प्रशासनिक महकमे में व्यापक फेरबदल किया है। विधानसभा चुनाव के लिए जल्द अधिसूचना जारी होने वाली है। ऐसे में इन तबादलों को सीधे तौर पर चुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा है।

By Amit AlokEdited By: Published: Sat, 01 Aug 2015 01:47 PM (IST)Updated: Sat, 01 Aug 2015 11:12 PM (IST)
बिहार में 48 आइएएस व 44 आइपीएस का सामूहिक तबादला

पटना। बिहार सरकार ने राज्य के पुलिस और प्रशासनिक महकमे में व्यापक फेरबदल किया है। विधानसभा चुनाव के लिए जल्द अधिसूचना जारी होने वाली है। ऐसे में इन तबादलों को सीधे तौर पर चुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा है।

loksabha election banner

राज्य में कुल 92 आइएएस व आइपीएस अधिकारी बदले गए हैं। इनमें 48 आइएएस और 44 आइपीएस अधिकारी हैं। 27 जिलों में नए डीएम भेजे गए हैं। 24 जिलों के पुलिस कप्तान भी बदले गए हैं।

कार्यपालक निदेशक स्वास्थ्य समिति आनंद किशोर को पटना का प्रमंडलीय आयुक्त और सीतामढ़ी डीएम प्रतिमा सतीश कुमार वर्मा को पटना का डीएम बनाया गया है।

स्थानांतरित होने वालों में एक पुलिस महानिदेशक के अलावा तीन पुलिस उप महानिरीक्षक स्तर के अधिकारी शामिल हैं, जबकि निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के अपर पुलिस महानिदेशक रविंद्र कुमार को राज्य सरकार ने प्रोन्नत कर महानिदेशक बनाने के साथ ही उन्हें राज्य का नागरिक सुरक्षा आयुक्त सह महानिदेशक का दायित्व सौंपा है। रविंद्र कुमार फिलहाल निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के महानिदेशक के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे।

इस प्रशासनिक फेर-बदल की संभावना पिछले कई हफ्तों से लगाई जा रही थी। बदले गए आइपीएस अधिकारियों में कई ऐसे भी हैं जो पिछले तीन वर्षों से अधिक समय से एक ही जिले में टिके हुए थे।

बीएमपी के आइजी अजिताभ कुमार को सरकार ने बीएमपी के अलावा विशेष शाखा के आइजी का प्रभार सौंपा है, जबकि डीआइजी की कोटि में अपनी पदस्थापना की प्रतीक्षा कर रहे प्रदीप कुमार श्रीवास्तव को मुजफ्फरपुर का रेंज डीआइजी बनाया गया है।

बीएमपी में ही डीआइजी के रूप में काम कर रहे उपेंद्र कुमार सिन्हा को भागलपुर रेंज का डीआइजी बनाया गया है। पटना सेंट्रल रेंज के डीआइजी शालीन को बीएमपी के डीआइजी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

स्थानांतरित होने वालों में एसपी कोटि के कुल 37 आइपीएस अधिकारी शामिल हैं। इस स्थानांतरण आदेश से राज्य के कुल 23 जिलों के पुलिस कप्तानों को बदल दिया गया है। जिन जिलों के एसपी बदले गए हैं उनमें मधुबनी, गोपालगंज, शेखपुरा, सहरसा, नवगछिया, अररिया, कैमूर, सुपौल, शिवहर, नालंदा, कटिहार, रोहतास, सिवान, अरवल, बेतिया, बगहा, पूर्वी पटना, खगडिय़ा, मुजफ्फरपुर (नगर), मधेपुरा, गया (नगर) और भागलपुर (नगर) शामिल हैं।

.................

स्थानांतरित आइएएस अधिकारियों की सूची

पदाधिकारी का नाम__________कहां थे__________________कहां गए

रामेश्वर सिंह__________ महानिदेशक, सेंटर फॉर गुड गवर्नेंस__विभागीय जांच आयुक्त, सामान्य प्रशासन

आनंद किशोर__________कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति____प्रमंडल आयुक्त, पटना

कृष्ण मोहन___________डीएम, गोपालगंज__________संयुक्त सचिव, सहकारिता विभाग

कु. विनोद नारायण सिंह__ डीएम, शिवहर_________________निदेशक, माध्यमिक शिक्षा

जीतेंद्र श्रीवास्तव_______ डीएम, पूर्वी चंपारण कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति

लक्ष्मी प्रसाद चौहान_____डीएम, सुपौल__________________________डीएम, मधेपुरा

ललन जी____________डीएम, नवादा__________________________डीएम, कटिहार

प्रभाकर झा___________डीएम, कैमूर________________संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य विभाग

नवीन चंद्र झा_________ डीएम, औरंगाबाद______________राज्य परिवहन आयुक्त, पटना

कुंवर जंग बहादुर_______डीएम, अरवल____.......______उत्पाद आयुक्त सह डीजी निबंधन

प्रकाश कुमार_________ डीएम, कटिहार_____._____युक्त सचिव, खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण

शशिभूषण कुमार_______डीएम, सहरसा____..................______निदेशक, आइसीडीसीएस

राजेश कुमार__________डीएम, पूर्णिया____.........................______सचिव, राजस्व पर्षद

प्रतिमा एसके वर्मा______डीएम, सीतामढ़ी______..................................____डीएम, पटना

पंकज कुमार पाल______ डीएम, भोजपुर______..................................____डीएम, पूर्णिया

अनुपम कुमार________ डीएम, मुजफ्फरपुर___...................._______डीएम, पूर्वी चंपारण

वीरेंद्र प्रसाद यादव______ डीएम, भागलपुर_____..............................____डीएम, भागलपुर

अभय कुमार सिंह______ डीएम, पटना अपर सचिव, सामान्य प्रशासन

आदेश तितरमारे_______प्रबंध निदेशक, कम्फेड ___.................._______डीएम, भागलपुर

धर्मेंद्र सिंह___________कृषि निदेशक_______............................___ डीएम, मुजफ्फरपुर

नरेंद्र कुमार सिंह_______डीएम, अररिया_____ ___संयुक्त सचिव, नगर विकास एवं आवास

शशिकांत तिवारी_______डीएम, जमुई __________......................संयुक्त सचिव, पीएचइडी

विनोद सिंह गुंजियाल____डीएम, वैशाली__________.................................. डीएम, सहरसा

मनोज कुमार_________संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य विभाग_____..........._____डीएम, नवादा

गोपाल मीणा__________डीएम, मधेपुरा__________.................................एमडी, कम्फेड

संजय कुमार सिंह______ डीएम, सिवान_____परियोजना निदेशक, बिहार शिक्षा परियोजना

राजेश्वर प्रसाद सिंह_____ संयुक्त सचिव, ग्रामीण कार्य__________...................डीएम, कैमूर

उदय कुमार सिंह_______संयुक्त सचिव, पीएचइडी__________.................डीएम, लखीसराय

बैदयनाथ यादव________निदेशक, सामाजिक सुरक्षा__________..................डीएम, सुपौल

प्रणव कुमार_________ डीएम, शेखपुरा__________..............................डीएम, समस्तीपुर

बी कार्तिकेय धनजी_____डीएम, नालंदा__________......................................कृषि निदेशक

मनोज कुमार सिंह______डीएम, लखीसराय__________.........................डीएम, जहानाबाद

साकेत कुमार_________डीएम, बांका__________....................................डीएम, सीतामढ़ी

एम रामचंद्रुडु_________डीएम, समस्तीपुर__________........................निदेशक, प्रा. शिक्षा

रचना पाटिल_________ डीडीसी, नालंदा__________....................................डीएम, वैशाली

चंद्रशेखर सिंह_________डीडीसी, भागलपुर__________..............................डीएम, शेखपुरा

राजकुमार____________डीडीसी, मधुबनी__________................................डीएम, शिवहर

कंवल तनुज___________डीडीसी, मुजफ्फरपुर__________...................डीएम, औरंगाबाद

कौशल किशोर__________डीडीसी, बेगूसराय__________..............................डीएम, जमुई

आलोक रंजन घोष_______संयुक्त सचिव, मत्स्य व पशु संसाधन__________डीएम, अरवल

राहुल कुमार___________परियोजना निदेशक, राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी_..डीएम, गोपालगंज

महेंद्र कुमार___________नगर आयुक्त, दरभंगा__________......................... डीएम, सिवान

हिमांशु वर्मा___________नगर आयुक्त, मुजफ्फरपुर__________...............डीएम, अररिया

त्यागराजन एसएम______नगर आयुक्त, बिहारशरीफ__________.................डीएम, नालंदा

निलेश रामचंद्र_________नगर आयुक्त, गया ______.............................____ डीएम, बांका

__________

..............

स्थानांतरित आइपीएस अधिकारियों की सूची

नाम_______________________पद_______________कहां थे________________कहां गए

प्रदीप कु. श्रीवास्तव____________ डीआइजी_________पदस्थापन की प्रतीक्षा में.............. मुजफ्फरपुर

उपेंद्र कु. सिन्हा _______________डीआइजी_________बीएमपी.................................. भागलपुर

मो. मंसूर अहमद______________समादेष्टा_ ________बीएमपी-11.................आइजी (ट्रेनिंग) के सहायक

चंद्रिका प्रसाद ________________सहा. निदेशक__बिहार पुलिस अकादमी........आइजी बीएमपी के सहायक

विनोद कुमार-2_______________एसपी (रेल) _______मुजफ्फरपुर................................सहरसा

राजेश कुमार ________________एसपी___________मधुबनी......................................बीएमपी-5

अनिल कुमार सिंह_____________एसपी___________गोपालगंज...................................खगडिय़ा

विनय कुमार_________________एसपी___________बीएमपी-10...............................बेतिया

धीरज कुमार_________________एसपी___________शेखपुरा......................................बीएमपी-9

मो. अख्तर हुसैन______________एसपी___________आइजी (निरीक्षण) सहायक..........मधुबनी

क्षत्रनील सिंह_________________एसपी___________कटिहार.....................................बीएमपी-10

आनंद कु. सिंह _______________एसपी___________बीएमपी-16................................बगहा

पंकज सिन्हा_________________एसपी___________सहरसा......................................नवगछिया

शेखर कुमार_________________एसपी____________नवगछिया................................होमगार्ड, पटना

सुनील कुमार ________________आइजी रेल के सहायक__पटना.....................................निगरानी ब्यूरो

विजय कु. वर्मा _______________एसपी___________अररिया..............आइजी (निरीक्षण) के सहायक

सुनील कुमार नायक ___________एसपी____________कैमूर.........................................एटीएस

कुमार एकले_________________एसपी___________एटीएस......................................सुपौल

शिवकुमार झा________________एसपी___________शिवहर.......................................निगरानी ब्यूरो

सिद्धार्थ मोहन जैन_____________एसपी___________नालंदा........................................कटिहार

पंकज राज __________________एसपी___________सुपौल.......................................बीएमपी-1

शिवदीप लांडे ________________एसपी___________रोहतास.......................................एटीएस

राजेश त्रिपाठी________________आइजी बीएमपी_____पटना........................................बीएमपी-11 जमुई

किम ______________________एसपी होमगार्ड_____पटना................................आर्थिक अपराध इकाई

विकास वर्मन ________________एसपी___________सिवान..............................बीएमपी-3, बोधगया

नताशा गुडिय़ा________________समादेष्टा_________बीएमपी-5..................................गोपालगंज

मानवजीत सिंह_______________ एसपी __________अरवल.......................................रोहतास

हरप्रीत कौर__________________एसपी___________सीआइडी...................................कैमूर

सौरभ कुमार_________________एसपी___________बेतिया.......................................सिवान

सुधीर कु. पोरिका______________सिटी एसपी_______पटना पूर्वी..................................अररिया

धूरत सबलाराम_______________एसपी___________खगडिय़ा..............................एसपी पटना पूर्वी

राजेंद्र कु. भील________________सिटी एसपी_______मुजफ्फरपुर................................शेखपुरा

आशीष भारती________________एसपी___________मधेपुरा..................................निगरानी ब्यूरो

कुमार आशीष________________एसडीपीओ________बलिया.......................................मधेपुरा

रविरंजन कुमार_______________एसडीपीओ________खगडिय़ा सदर..........................गया नगर

अवकाश कुमार_______________एसडीपीओ________महाराजगंज.........................भागलपुर नगर

आनंद कुमार_________________एसडीपीओ________समस्तीपुर........................मुजफ्फरपुर नगर

दिलीप कु. मिश्रा_______________एसपी___________निगरानी....................................अरवल

अश्विनी कुमार________________एसपी___________निगरानी....................................शिवहर

विवेकानंद___________________एएसपी__________पटना नगर.................................नालंदा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.