Move to Jagran APP

एनएमसीएच में ऑक्सीजन का उत्पादन शुरू, पीएमसीएच में आज से

एनएमसीएच में छोटा गैस प्लांट से ऑक्सीजन का उत्पादन प्रारंभ हो गया है। पीएमसीएच में ट्रायल की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। गुरुवार से यहां भी उत्पादन प्रारंभ हो जाएगा।

By JagranEdited By: Published: Thu, 22 Apr 2021 02:29 AM (IST)Updated: Thu, 22 Apr 2021 02:29 AM (IST)
एनएमसीएच में ऑक्सीजन का उत्पादन शुरू, पीएमसीएच में आज से
एनएमसीएच में ऑक्सीजन का उत्पादन शुरू, पीएमसीएच में आज से

पटना । एनएमसीएच में छोटा गैस प्लांट से ऑक्सीजन का उत्पादन प्रारंभ हो गया है। पीएमसीएच में ट्रायल की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। गुरुवार से यहां भी उत्पादन प्रारंभ हो जाएगा। पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. आइएस ठाकुर ने बताया कि हवा से ऑक्सीजन लेकर सिलेंडर में भरा जा सकेगा। ट्रायल की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। किसी तरह की तकनीकी दुश्वारियां नहीं रही तो ग़ुरुवार से उत्पादन शुरू हो जाएगा। प्रतिदिन लगभग 60 सिलेंडर इससे भरा जा सकेगा। वहीं, पीएमसीएच में फिलहाल 900 ऑक्सीजन सिलेंडर की दरकार होती है। एनएमसीएच के प्रभारी अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व से स्थापित ऑक्सीजन जेनरेशन प्लाट से 24 घटे में लगभग 50 सिलेंडर गैस की आपूíत मेडिसिन विभाग में भर्ती कोरोना मरीजों की जा रही है। यह प्लाट हवा से ऑक्सीजन को खींचकर मरीजों को उपलब्ध कराता है। एनएमसीएच में भर्ती 260 मरीजों के लिए लगभग 650 सिलेंडर की आवश्यकता है। इसी तरह का प्लांट दरभंगा मेडिकल कॉलेज में भी सक्रिय हो चुका है। प्लांट लगाने की प्रक्रिया तीन माह पहले शुरू की गई थी। -उच्च स्तरीय प्लांट की सुगबुगाहट हुई तेज

loksabha election banner

अस्पतालों में ऑक्सीजन की बढ़ती डिमांड को देखते हुए मुख्यमंत्री ने 10 दिनों में पीएमसीएच, एनएमसीएच, आइजीआइएमएस सहित तमाम सरकारी मेडिकल कॉलेजों में ऑक्सीजन उत्पादन के उच्च स्तरीय प्लांट लगाने का निर्देश विभाग को दिया था। विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के पदाधिकारियों की मानें तो इस संबंध में प्रक्रिया पूछताछ से आगे नहीं बढ़ी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीएमएसआइसीएल ने प्लांट लगाने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। -एक सप्ताह में तैयार हो गया था ऑक्सीजन प्लांट

पिछले साल सेना ने बिहटा में 500 से अधिक कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए अस्थायी अस्पताल बनाया था। ऑक्सीजन सप्लाई निर्वाध रखने के लिए प्लांट भी लगाया गया था। डीआडीओ के विशेषज्ञों ने एक सप्ताह में 800 से 900 ऑक्सीजन सिलेंडर उत्पादन क्षमता का प्लांट तैयार कर दिया था। एम्स पटना में तरल ऑक्सीजन से गैस बनाने का प्लांट सक्रिय है। 5750 सिलेंडर की गई आपूर्ति

जिला प्रशासन के अनुसार बुधवार को विभिन्न सरकारी व निजी अस्पतालों को पांच हजार 750 ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति की गई है। 17 से 21 अप्रैल तक बंसी एयर गैस प्राइवेट लिमिटेड इंडस्ट्रियल एरिया फतुहा ने 8808, पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल गैस प्राइवेट लिमिटेड सबलपुर दीदारगंज ने 10967, ऊषा एयर प्रोडक्ट्स लिमिटेड बायपास रोड सिपारा ने 6536 तथा नालंदा एयर प्रोडक्ट्स नालंदा ने 1593 ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूíत की है। चारों प्लांट से पांच दिनों में 27 हजार 904 सिलेंडर की आपूíत की गई है। 17 अप्रैल को 4532, 18 को 5935, 19 को 5465 तथा 20 अप्रैल को 6422 सिलेंडर की आपूíत की गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.