Move to Jagran APP

बिहार पंचायत चुनाव की मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशित, अभी दावा और आपत्ति के लिए है मौका

Bihar Panchayat Chunav 25 जनवरी को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस की तैयारियां शुरू बिहार पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची के ड्राफ्ट का प्रकाशन मंगलवार को कर दिया गया है अब इस ड्राफ्ट के आधार पर दावा या आपत्ति दायर की जा सकती है

By Shubh Narayan PathakEdited By: Published: Wed, 20 Jan 2021 07:16 AM (IST)Updated: Wed, 20 Jan 2021 07:16 AM (IST)
बिहार पंचायत चुनाव की मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशित, अभी दावा और आपत्ति के लिए है मौका
बिहार में पंचायत चुनाव की कवायद तेज। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, जागरण संवाददाता। Bihar Panchayat Chunav: बिहार पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची के ड्राफ्ट का प्रकाशन (Draft Publication for Voter's List) मंगलवार को कर दिया गया है। अब इस ड्राफ्ट के आधार पर दावा या आपत्ति (Time to make claim against draft voter roll) दायर की जा सकती है। दूसरी और प्रशासन के स्तर पर 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voter's Day) के आयोजन की तैयारी की जा रही है। अधिवेशन भवन (Adhiveshan Bhawan) में यह आयोजन होगा। जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह (Dr. Chandrashekhar) की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ इसके लिए बैठक की गई।

loksabha election banner

कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित होगा समारोह

डीएम ने बताया कि समारोह में कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocall) का पालन कराने का निर्देश दिया गया है। सिविल सर्जन पटना को कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य कर्मियों की टीम की प्रतिनियुक्ति कर सैनिटाइजेशन एवं थर्मल स्क्रीनिंग की समुचित व्यवस्था को कहा गया है। इस अवसर पर नवपंजीकृत निर्वाचकों के लिए वोटर आइडी (इपिक) का वितरण होगा। ईवीएम और वीवीपैट का प्रदर्शन कर लोगों को जागरूक किया जाएगा।

कार्यक्रम की लाइव वेबकास्टिंग का इंतजाम

समारोह में मगध महिला कॉलेज (Magadh Mahila College) की निर्वाचक साक्षरता क्लब (Voters awareness club) की छात्राओं द्वारा निर्वाचन से संबंधित गतिविधियों का प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम की लाइव वेबकास्टिंग करने का निर्देश दिया गया है। समारोह में स्टेट आइकॉन एवं जिला आइकॉन भी भाग लेंगे। जिला आइकॉन के रूप में कबड्डी खिलाड़ी शमा परवीन मौजूद रहेंगी।

विधि-व्‍यवस्‍था के लिए तैनात रहेगा पुलिस बल

डीएम ने कार्यक्रम के शांतिपूर्ण आयोजन और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया है। बैठक में उप विकास आयुक्त रिची पांडेय, अपर समाहर्ता राजस्व राजीव श्रीवास्तव, अपर समाहर्ता सामान्य विनायक मिश्रा, निर्वाचन विभाग बिहार के प्रतिनिधि अशोक प्रियदर्शी सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.