Move to Jagran APP

Holi Special Trains: होली बाद काम पर लौटने की है चिंता? ये गाडि़यां हैं ना!

होली के लिए दूर-दूर से घर पहुंचे लोगों को वापसी की चिंता भी सता रही है। रेगुलर ट्रेनें हाउसफुल हैं तो फ्लाइट का किराया आसमानी। ऐसे में लोगों को होली स्‍पेशल ट्रेनों से उम्‍मीद है।

By Amit AlokEdited By: Published: Thu, 21 Mar 2019 10:59 AM (IST)Updated: Fri, 22 Mar 2019 08:12 PM (IST)
Holi Special Trains: होली बाद काम पर लौटने की है चिंता? ये गाडि़यां हैं ना!
Holi Special Trains: होली बाद काम पर लौटने की है चिंता? ये गाडि़यां हैं ना!

पटना [जेएनएन]। होली (Holi 2019) में आप घर आए हैं, लेकिन अब वापस काम पर लौटने की चिंता सता रही है तो यह खबर आपके लिए है। रेल प्रबंधन ने पूर्व मध्य रेल क्षेत्र के लोगों के लिए 14 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है। सामान्‍य ट्रेनों या फ्लाइट में जगह नहीं मिलने पर ये स्पेशल ट्रेनें आपकी वापसी की यात्रा आसान बनाएंगी।

loksabha election banner

झाझा-बरौनी-समस्तीपुर के रास्ते धनबाद और सीतामढ़ी के बीच गाड़ी संख्या 03327/03328 धनबाद-सीतामढ़ी-धनबाद होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। यह स्पेशल ट्रेन धनबाद से 23 एवं 30 मार्च, 2019 को एवं सीतामढ़ी से 24 एवं 31 मार्च, 2019 को दो फेरे में चलाई जाएगी।  गाड़ी संख्या 03327 धनबाद- सीतामढ़ी होली स्पेशल ट्रेन 23 एवं 30 मार्च, 2019 (शनिवार) को 18.30 बजे खुलकर रविवार को 07.30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 03328 सीतामढ़ी-धनबाद होली स्पेशल ट्रेन सीतामढ़ी से 23 एवं 30 मार्च, 2019 (रविवार) को 09.30 बजे खुलकर उसी दिन 23.45 बजे धनबाद पहुंचेगी ।
समस्तीपुर-हाजीपुर-पाटलिपुत्र- पं. दीनदयाल उपाध्याय जं.- छिवकी-जबलपुर-भुसावल के रास्ते पुणे और दरभंगा के बीच 01429/01430 पुणे-दरभंगा-पुणे स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 01429 पुणे-दरभंगा 19 मार्च को पुणे से 21.35 बजे खुलकर गुरुवार को 11.45 बजे दरभंगा पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 01430 दरभंगा-पुणे 22 मार्च को दरभंगा से 22.00 बजे खुलकर रविवार को 12.40 बजे पुणे पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 03429 मालदा टाउन-आनंद विहार होली स्पेशल ट्रेन 25 मार्च को मालदा टाउन से 09.05 बजे चलकर 18.10 बजे पटना पहुंचेगी एवं यहां से 18.20 बजे प्रस्थान कर आरा, बक्सर, मुगलसराय, वाराणसी, सुल्तानपुर, लखनऊ, मुरादाबाद, गाजियाबाद स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 14.10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 03430 आनंद विहार-मालदा टाउन होली स्पेशल ट्रेन दिनांक 26 मार्च को आनंद विहार से 17.10 बजे खुलकर दूसरे दिन 14.10 बजे पटना एवं रात में 01.30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 03484 मालदा टाउन-दिल्ली होली स्पेशल ट्रेन 29 मार्च को मालदा टाउन से 19.10 बजे चलकर दूसरे दिन सुबह 04.45 बजे पटना पहुंचेगी एवं यहां से 04.55 बजे प्रस्थान कर आरा, बक्सर, मुगलसराय, वाराणसी, सुल्तानपुर, लखनऊ, मुरादाबाद, गाजियाबाद होते हुए रात में 02.30 बजे दिल्ली पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 03484 दिल्ली-मालदा टाउन 31 मार्च को दिल्ली से 21.40 बजे खुलकर दूसरे दिन 20.50 बजे पटना एवं तीसरे दिन 07.05 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 02365/02366 पटना-आनंदविहार टर्मिनल-पटना सुपरफास्ट 24 मार्च को पटना से 20.25 बजे खुलकर अगले दिन 14.20 बजे आनंदविहार टर्मिनल पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 02366 स्पेशल ट्रेन 25 मार्च को आनंदविहार टर्मिनल से 18.35 बजे खुलकर अगले दिन 12.45 बजे पटना पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 03237/03238 पटना-कोटा-पटना होली स्पेशल 24 मार्च को पटना से 17.30 बजे खुलकर अगले दिन 17.30 बजे कोटा पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 03238 कोटा-पटना होली स्पेशल ट्रेन 25 मार्च को कोटा से 19.00 बजे खुलकर अगले दिन 17.15 बजे पटना पहुंचेगी।गाड़ी संख्‍या 05533 सहरसा-अंबाला जनसाधारण स्पेशल ट्रेन 23 मार्च एवं 24 मार्च को सहरसा से 19.00 बजे खुलकर 25 एवं 26 मार्च को 00.15 बजे अंबाला पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 05541 दरभंगा-अंबाला जनसाधारण स्पेशल 23 मार्च एवं 28 मार्च को दरभंगा से 15.00 बजे खुलकर जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर बरेली के रास्ते अगले दिन 19.00 बजे अंबाला पहुंचेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.