Move to Jagran APP

बीपीएससी ने जारी किया 56वीं से 59वीं की मेंस परीक्षा का रिजल्ट, जानिए

बीपीएससी की 56वीं से 59वीं संयुक्त (मुख्य) परीक्षा का रिजल्ट गुरुवार को देर रात जारी कर दिया गया। इसमें कुल 1933 अभ्‍यर्थी सफल घोषित किए गए हैं।

By Kajal KumariEdited By: Published: Thu, 22 Feb 2018 08:39 PM (IST)Updated: Fri, 23 Feb 2018 06:59 PM (IST)
बीपीएससी ने जारी किया 56वीं से 59वीं की मेंस परीक्षा का रिजल्ट, जानिए
बीपीएससी ने जारी किया 56वीं से 59वीं की मेंस परीक्षा का रिजल्ट, जानिए
पटना [जेएनएन]। बीपीएससी की 56वीं से 59वीं संयुक्त (मुख्य) परीक्षा का रिजल्ट गुरुवार रात जारी कर दिया गया। इसे देखने के लिए पटना स्थित आयोग कार्यालय पर भीड़ उमड़ पड़ी। यह परीक्षा  जुलाई 2016 में हुई थी। परीक्षा के रिजल्ट का परीक्षार्थी वर्षों से इंतजार कर रहे थे। मुख्‍य परीक्षा में कुल 1933 अभ्‍यर्थी सफल घोषित किए गए हैं।
अब प्रतियोगिता परीक्षा पास करने वाले सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इसकी तिथि बाद में घोषित की जाएगी। सफल अभ्यर्थियों की सूची बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।
प्रारंभिक परीक्षा में 2.27 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से महज 28308 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया। मुख्य परीक्षा आठ से 30 जुलाई और 13 नवंबर 2016 को राजधानी के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई।
आयोग ने 2014 में 736 पदों के लिए वैकेंसी निकाली थी।  इनमें सामान्य वर्ग के 374 पद रखे गए थे। आयोग ने सबसे अधिक पद सिविल सर्विसेज के लिए रखे। दूसरे पायदान पर पुलिस सेवा के पद रखे गए। मुख्य परीक्षा के परिणाम आने के बाद सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार से गुजरना होगा। साक्षात्कार में सफल अभ्यर्थी सेवा में योगदान दे सकेंगे।
आयोग सामान्य श्रेणी के लिए 374 सीट के विरूद्ध 950, अनुसूचित जाति की 116 सीट के लिए 291, अनुसूचित जनजाति के लिए 11 सीट के विरूद्ध 28, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 128 पदों के लिए 331 और पिछड़ा वर्ग के लिए 84 सीट के विरूद्ध 217 पिछड़ा वर्ग महिला की 23 सीट के लिए 60 तथा 56 विकलांग विद्यार्थियों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित करेगा।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.