Move to Jagran APP

नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण में नहीं आए शॉटगन, आडवाणी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 20 नवंबर को संपन्‍न शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा नहीं आ सके। उन्होंने जरूरी कार्य से उस दिन राज्य से बाहर रहने की वजह से कार्यक्रम में शामिल न होने की बात कही। वरीय भाजपा नेता लालकृष्‍ण आडवाणी भी नहीं आ सके।

By Amit AlokEdited By: Published: Thu, 19 Nov 2015 07:28 AM (IST)Updated: Sat, 21 Nov 2015 07:30 AM (IST)
नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण में नहीं आए शॉटगन, आडवाणी

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 20 नवंबर को संपन्न शपथ ग्रहण समारोह में आने से भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा (शॉटगन) ने इन्कार कर दिया था। उन्होंने जरूरी कार्य से राज्य से बाहर रहने की वजह से कार्यक्रम में शामिल न होने की बात कही। भाजपा के वरीय नेता लालकृष्ण आडवाणी भी नहीं आ सके।

loksabha election banner

उधर, 'हम' के सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए। कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी सहित देश के नौ राज्यों के मुख्यमंत्री भी गांधी मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण में शामिल हुए।

पढ़ें : नीतीश का राजतिलक कल, तेजस्वी बन सकते हैं उपमुख्यमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी शपथ ग्रहण समारोह का न्योता भेजा गया था। उनके प्रतिनिधि के रूप में केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू मौजूद रहे। पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा भी आए।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, असम के सीएम तरूण गोगोई, सिक्किम के पवन चामलिंग, मणिपुर के ओबिबू सिंह, हिमाचल प्रदेश के वीरभद्र सिंह, अरुणालचव प्रदेश के सीएम नवम टुकी व कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया भी गांधी मैदान में आयोजित नीतीश कुमार के शपथग्रहण समारोह में उपस्थित थे।

इनके अतिरिक्त पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार, गुलामनबी आजाद, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, हरियाणा के पूर्व सीए भूपेंद्र सिंह हुडा, गुजरात के पूर्व सीएम शंकर सिंहï वाघेला, झारखंड के पूर्व सीएम बाबू लाल मरांडी, हेमंत सोरेन, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी, वामपंथी नेता सीताराम येचुरी, डी राजा, पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह, इनेलो नेता अभय चौटाला, पूर्व केंद्रीय मंत्री मल्लिाकार्जुन खडग़े, प्रफुल्ल पटेल, डीएमके नेता के स्टालिन, महाराष्ट्र सरकार के मंत्री रामदास कदम, सुभाष देसाई, पूर्व मंत्री और रामजेठमलानी, प्रकाश अंबेडकर तथा पूर्व सांसद एच के दुआ भी नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण के साक्षी बने।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.