Move to Jagran APP

मौलवी में अरमान व वस्तानिया में हसीना बिहार टॉपर

बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड ने मौलवी एवं वस्तानिया का रिजल्ट जारी कर दिया गया। मौलवी की परीक्षा में पूर्णिया के मदरसा महमूदिया विशनपुर परसोइ के छात्र अरमान ने 1063 अंक प्राप्त कर प्रथम रहे।

By Pradeep Kumar TiwariEdited By: Published: Thu, 16 Jul 2015 08:31 PM (IST)Updated: Thu, 16 Jul 2015 08:56 PM (IST)
मौलवी में अरमान व वस्तानिया में हसीना बिहार टॉपर

पटना। बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड ने मौलवी एवं वस्तानिया का रिजल्ट जारी कर दिया गया। मौलवी की परीक्षा में पूर्णिया के मदरसा महमूदिया विशनपुर परसोइ के छात्र अरमान ने 1063 अंक प्राप्त कर प्रथम रहे। जबकि वस्तानिया की परीक्षा में भागलपुर के मदरसा मदर्सतूल बनत क्वादिरीया की छात्रा हसीना खातून 953 अंक प्राप्त कर प्रथम रहीं।

loksabha election banner

मौलवी की परीक्षा में 35798 परीक्षार्थी हुए शामिल

मौलवी की परीक्षा में 90.2 प्रतिशत एवं वस्तानिया की परीक्षा में 93 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है। मौलवी की परीक्षा में 35798 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 13592 छात्र एवं 21444 छात्राएं थीं। मौलवी की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से 76.20 छात्र एवं 74.50 प्रतिशत छात्राओं ने सफलता हासिल की है।

एक सप्ताह बाद आएगा फोकानिया का रिजल्ट

वहीं वस्तानिया की परीक्षा में कुल 1,27,566 परीक्षार्थी शामिल हुए। जिसमें 47358 छात्र एवं 78969 छात्राएं शामिल थीं। परीक्षा में प्रथम श्रेणी से पास करने वाले छात्र 40199 एवं 66177 छात्राएं है। एक सप्ताह बाद बोर्ड द्वारा फोकानिया का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। बोर्ड शुक्रवार को वार्षिक कैलेंडर भी जारी करेगा।

मदरसा शिक्षा के प्रति बढ़ी जागरूकता : प्रो. शमशाद

मौलवी एवं वस्तानिया का रिजल्ट मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो.शमशाद हुसैन ने जारी किया। इस अवसर पर प्रो.हुसैन ने कहा कि सूबे में मदरसा शिक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता आई है, जिसके कारण छात्र-छात्राओं की संख्या में वृद्धि हुई है। मौलवी की परीक्षा में पूर्णिया के मदरसा महमूदिया विशनपुर परसोइ के छात्र अरमान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

परीक्षा में अबुबकर गुफरान को दूसरा स्थान हासिल हुआ है, उसे परीक्षा में 1049 अंक मिले हैं। तीसरा स्थान फातिमा खातून को मिला है, उसे कुल 1036 अंक प्राप्त हुए हैं। फातिमा का लड़कियों में सर्वोच्च स्थान हासिल हुआ है।

वहीं वस्तानिया की परीक्षा में भागलपुर के मदरसा मदर्सतूल बनत क्वादिरीया, भागलपुर की छात्रा हसीना खातून ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। वहीं दूसरा स्थान मो.आगाज अनवर को मिला है, उसे 949 अंक प्राप्त हुए हैं। वह मदरसा जामिया सिद्दिकिया, पूर्णिया का छात्र है। तीसरा स्थान सबा खानम को मिला है, उसे 945 अंक मिले हैं। वह मदरसा इस्लामिया हतिमूलूम सेमरहान, पूर्वी चम्पारण का छात्र है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.