Move to Jagran APP

बिहार में तूफान से भीषण तबाही, 13 की मौत, कई घायल, अलर्ट जारी

राजधानी समेत कई जिलों में मंगलवार दोपहर आंधी-तूफान के कारण जन-जीवन प्रभावित हो गया। कई जिलों में तेज आंधी और बारिश के कारण कई विशाल पेड़ और कच्‍चे मकान गिर गए।

By pradeep Kumar TiwariEdited By: Published: Tue, 28 Apr 2015 12:22 PM (IST)Updated: Tue, 28 Apr 2015 10:12 PM (IST)
बिहार में तूफान से भीषण तबाही, 13 की मौत, कई घायल, अलर्ट जारी

जागरण टीम, पटना। भूकंप के लगातार झटकों से लोग उबर भी नहीं पाए थे कि मंगलवार को आई तेज आंधी व पानी ने प्रदेश में 13 लोगों की जान ले ली। दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। आंधी की रफ्तार 72 किमी प्रति घंटा थी। पटना में 3.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग ने पूरे राज्य के लिए अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार सूबे में बुधवार तक मौसम अस्थिर रहेगा।

loksabha election banner

वैशाली के नगर थाना क्षेत्र के युसुफपुर मोहल्ला में दीवार के मलबे में दबने से एक महिला की मौत हो गई। भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के श्रीपालपुर गांव में आंधी के दौरान पेड़ टूटकर गिरने से एक बालक की मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर शहर के गोढऩा रोड में दीवार गिरने से एक युवती घायल हो गई। रोहतास में गेहूं के डंठल में लगी आग ने तेज हवा के कारण उग्र्र रूप ले लिया, जिसमें एक महिला की जलकर मौत हो गई। रोहतास में आई तेज आंधी से जगह-जगह पेड़ उखड़ गए हैं। बक्सर के अरियांव में चल रहे वैष्णव सम्मेलन में भी आंधी से भारी तबाही हुई। वैष्णव सम्मेलन का पंडाल गिरने से दो श्रद्धालु घायल हो गए।

मुजफ्फरपुर में आंधी ने जमकर तबाही मचाई। आंधी-तूफान के साथ बारिश और बज्रपात से मुशहरी प्रखंड के रोहुआ में 2 बच्चों सुनील पासवान 12 वर्ष, सचिन पासवान 13 वर्ष की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि एक आनंद पासवान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। समस्तीपुर के सिंधिया में मिट्टी काटने के दौरान दो मजदूरों की मौत जमीन धंसने से हो गई। बेतिया के योगापट्टी प्रखंड के चौमुखा बड़हरवा टोला गांव में मरम्मत कार्य कर रहे एक मजदूर ध्रुव राम के 40 वर्षीय पुत्र मनोज राम की दीवार गिरने से दबकर मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। घायल को एमजेके अस्तपाल बेतिया रेफर किया गया है। मधुबनी, दरभंगा, बगहा में आंधी के साथ बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। तेज हवाएं चलने से जहां दर्जनों पेड़ उखड़ गए। वहीं संचार व्यवस्था भी चरमरा गई है।

पूर्व बिहार व कोसी में के इलाकों में बारिश के दौरान वज्रपात से दो लोगों की मौत हुई है। सूर्यगढ़ा प्रखंड के नंदपुर गांव में गाय चराने के दौरान गोविंद सिंह उर्फ मुन्टून सिंह (45) एवं सुदर्शन सिंह (35) बज्रपात के शिकार हो गए। इसमें गोविंद सिंह की मौत हो गई, जबकि सुदर्शन को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। प्रखंड के ही माणिकपुर गांव में खेत में काम करने के दौरान अजीत कुमार (28) वज्रपात की चपेट में आ गया और इसकी भी मौत हो गई। मेदिनीचौकी थाना क्षेत्र के अबगिल हुसैना गांव में भी नेहा कुमारी की मौत वज्रपात में हो गई। मुंगेर के हवेली खडग़पुर अनुमंडमल में भी वज्रपात से राडोडीह की एक महिला की मौज हो गई। दो मासूम घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया जा रहा है। जमुई में भी बारिश हुई। इस दौरान वज्रपात में मिर्जागंज गांव के एक बच्चे की मौत हो गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.