Move to Jagran APP

औरंगाबाद में रैगिंग से नवोदय के छात्र की मौत

The death of the student's ragging of Navodaya in Aurangabad

By pradeep Kumar TiwariEdited By: Published: Sun, 25 Jan 2015 12:56 PM (IST)Updated: Sun, 25 Jan 2015 08:01 PM (IST)
औरंगाबाद में रैगिंग से नवोदय के छात्र की मौत

औरंगाबाद : जवाहर नवोदय विद्यालय बारुण में झारखंड के पलामू जिले के हैदरनगर निवासी महेंद्र चौधरी के 14 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ गुड्डू की शनिवार रात्रि संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने रैगिंग का आरोप लगाते हुए दर्ज कराए गए मुकदमे में उसकी मौत का कारण पिटाई बताया है। अभिषेक क्लास छह का छात्र था। स्कूल और जिला प्रशासन के अधिकारी इस घटना को लेकर सकते में हैं। छात्र के पिता महेंद्र चौधरी ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि मेरे बेटे की जमकर पिटाई की गई है जिससे उसकी मौत हुई है। उन्होंने बताया कि हॉस्टल के छात्र उसे हमेशा पीटते थे। गत 1 और 10 जनवरी को विद्यालय में छात्रों ने शराब और मांस- मछली का सेवन किया था। उस रात भी अभिषेक की पिटाई की गई थी। शनिवार की रात्रि सरस्वती पूजा के बाद उसे पीटा गया। जबकि विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अजय कुमार आजाद ने कहा कि छात्र बीमार रहता था। वह नियमित रूप से दवा खाता था, बीमारी के कारण ही उसकी मौत हुई है। रैगिंग की बात गलत है। छात्र ने ऐसी कोई शिकायत विद्यालय प्रशासन से पहले नहीं की थी। इधर छात्र के परिजन प्रभारी प्राचार्य के बयान को गलत बता रहे हैं, उनका कहना है कि मौखिक रूप से कई बार रैगिंग के बारे में स्कूल प्रशासन को छात्र ने जानकारी दी थी। बारुण थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि छात्र के पिता के बयान पर मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रभारी प्राचार्य अजय कुमार आजाद, हॉस्टल के प्रभारी अवधेश कुमार, वर्ग आठ के छात्र पंचदेव पांडेय, गौतम कुमार, ओमप्रकाश, सौरभ कुमार एवं राहुल कुमार को नामजद किया गया है। पिता के अनुसार उसकी जमकर पिटाई की गई और कमरे में बंद कर दिया गया। दम घुटने से उसकी मौत हुई है। उनके अनुसार छुट्टी में वह घर गया था। 14 जनवरी को स्कूल वापस होने की तैयारी में वह रोने लगा, कहा था कि नहीं जाऊंगा, वहां सीनियर बच्चे उसे पीटते हैं। सदन प्रभारी से शिकायत करते हैं तो वे कोई कार्रवाई नहीं करते। इस मामले में सबसे बड़ी कड़ी अभिषेक का बड़ा भाई आदित्य कुमार है जो नवोदय विद्यालय में ही क्लास आठ में पढ़ता है। उसने घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी है। इधर विद्यालय प्रशासन की मानें तो शनिवार की रात्रि 11 बजे छात्र की अचानक तबीयत खराब हुई और वह बेहोश हो गया। बेहोशी की हालत में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बारुण ले जाया गया। यहां चिकित्सक डा. विनोद सुरिन ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। थानाध्यक्ष ने कहा कि तहकीकात शुरू की गई है। जो लोग दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.