Move to Jagran APP

श्रमजीवी सहित 12 जोड़ी ट्रेनें छह अप्रैल तक रद

- लखनऊ-सुल्तानपुर- जफराबाद रेलखंड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण फैसला जागरण संवादद

By JagranEdited By: Published: Tue, 28 Mar 2017 03:05 AM (IST)Updated: Tue, 28 Mar 2017 03:05 AM (IST)
श्रमजीवी सहित 12 जोड़ी ट्रेनें छह अप्रैल तक रद
श्रमजीवी सहित 12 जोड़ी ट्रेनें छह अप्रैल तक रद

- लखनऊ-सुल्तानपुर- जफराबाद रेलखंड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण फैसला

prime article banner

जागरण संवाददाता, पटना : उत्तर रेलवे के लखनऊ-सुल्तानपुर- जफराबाद रेलखंड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पूर्व-मध्य रेल से गुजरने वाली 12 जोड़ी ट्रेनें 28 मार्च से छह अप्रैल तक रद रहेंगी। राजगीर से नई दिल्ली वाया पटना जंक्शन जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस 30 मार्च से पांच अप्रैल तक रद रहेगी। पटना-कोटा एक्सप्रेस भी रद रहेगी। पाटलिपुत्र स्टेशन से चंडीगढ़ जाने वाली पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस भी रद रहेगी। यह जानकारी पूर्व-मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने दी।

-------

: रद रहेंगी ये ट्रेनें :

- 30 मार्च से पांच अप्रैल : 12391 राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस

- 31 मार्च से छह मार्च : 12392 नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस

- दो और चार अप्रैल : 13237 पटना-कोटा एक्सप्रेस

- छह अप्रैल : 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस

- 31 मार्च, 3, 5 अप्रैल : 13239 पटना-कोटा एक्सप्रेस

- 1, 3, 4, 5 अप्रैल : 13240 कोटा-पटना एक्सप्रेस

- 29 मार्च, 2 अप्रैल : 13255 पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस

- 30 मार्च, 3 अप्रैल : 13256 चंडीगढ़-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस

- 31 मार्च से 4 अप्रैल : 12327 हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस

- 1 से 5 अप्रैल : 12328 देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस

- 29, 30 मार्च, 1 से 3 अप्रैल : 12369 हावड़ा-हरिद्वार कुंभ एक्सप्रेस

- 30-31 मार्च, 2 से 4 अप्रैल : 12370 हरिद्वार-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस

- 28 व 31 मार्च, 1 व 4 अप्रैल : 12331 हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरि एक्स

- 30 मार्च, 2, 3, 6 अप्रैल : 12332 जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरि एक्स

- 28 मार्च से 4 अप्रैल : 13049 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस

- 30 मार्च से छह मार्च : 13050 अमृतसर हावड़ा एक्सप्रेस

- 30 मार्च, 1 और 3 अप्रैल : 13413 मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस

- 1, 3, 5 अप्रैल : 13414 दिल्ली-मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस

- 31 मार्च व 5 अप्रैल : 14007 रक्सौल-दिल्ली सद्भावना एक्सप्रेस

- 30 मार्च व 4 अप्रैल : 14008 दिल्ली-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस

- तीन व पांच अप्रैल : 14015 रक्सौल-दिल्ली सद्भावना एक्सप्रेस

- 31 मार्च व 2 अप्रैल : 14016 दिल्ली-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस

- 3 एवं 6 अप्रैल : मुजफ्फरपुर- अंबाला हरिद्वार एक्सप्रेस

- 1 एवं 4 अप्रैल : अंबाला- मुजफ्फरपुर हरिद्वार एक्सप्रेस


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.