Move to Jagran APP

हाजीपुर में दबंगों ने दलितों के घर फूंके

वैशाली‍ जिले राघोपुर दियारा क्षेत्र में सोमवार की सुबह दबंगों ने दर्जन भर से अधिक दलितों के घर जला दिए।

By Mrityunjay Kumar Edited By: Published: Mon, 24 Nov 2014 01:22 PM (IST)Updated: Mon, 24 Nov 2014 01:29 PM (IST)
हाजीपुर में दबंगों ने  दलितों के घर फूंके

बिदुपुर (हाजीपुर)। राघोपुर थाना क्षेत्र के चांदपुरा पंचायत के श्रीरामपुर गांव में सोमवार की दोपहर को दबंगों ने दलितों के घरों को फूंक दिया। हमलावर सौ से अधिक की संख्या में थे। दहशत फैलाने के लिए हमलावरों ने हवा में फायरिंग भी की। इस घटना से भयभीत दलित घर छोड़ कर भाग गए।इसके बाद हमलावरों ने किरासन तेल छिड़ककर घरों में आग लगा दिया। दबंगों ने 13 झोपडि़यां फूंक दीं। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस पर भी हमलावरों ने फायरिंग की। पुलिस को भी मजबूर होकर जवाबी फायरिंग करनी पड़ी। एसपी के निर्देश पर कई थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया। इसके बाद हमलावर भाग निकले। मामले में एक दर्जन लोगों को नामजद व सौ से अधिक अज्ञात के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

loksabha election banner

जानकारी के अनुसार करीब सौ से अधिक की संख्या में यादव समुदाय के लोग पासवान बस्ती में पहुंचे। वे सभी हथियार से लैस थे। आने के साथ ही उनलोगों ने हवा में गोलियां चलानी शुरू कर दीं। जान बचाने के लिए बस्ती के लोग घर छोड़ कर भाग निकले। इसके बाद उन लोगों ने झोपडिय़ां व कच्चा-पक्का फूसनुमा घरों में आग लगा दी। स्थानीय मुखिया नवबालक भगत ने राघोपुर थाना के साथ ही एसपी को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने के साथ ही राघोपुर थानाध्यक्ष पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस को देखते ही हमलावरों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई के बाद हमलावर भाग निकले। स्थिति विस्फोटक देख थानाध्यक्ष ने वरीय पुलिस अफसरों को जानकारी दी। एसपी सुरेश प्रसाद चौधरी ने निर्देश देकर रुस्तमपुर, जुड़ावनपुर थाना पुलिस को घटनास्थल पर भेजा। पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है।

विवाद की जड़ में पौने तीन एकड़ जमीन

इस घटना का कारण पौने तीन एकड़ जमीन है। गांव के ही वासदेव राय वगैरह की दो एकड़ 8 जमीन पासवान बस्ती के लोगों के पास है। करीब आधी जमीन पर दर्जनों घर बने हुए हैं । कोर्ट की डिग्री भी जमीन मालिक को मिल चुकी है।

एक दर्जन नामजद सौ अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी

पीडितों के बयान पर राजू राय, सुधीर राय, जयदीन राय, विनोद राय, कामता राय, गंगा राय, पप्पु राय, मुन्ना राय, वासदेव राय, अलख राय, सरविंद राय, सत्येंद्र राय समेत सौ से अधिक अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

आगजनी में इनके घर जले

दंबगों द्वारा लगायी आग से शिव बालक भगत, मुसमात लक्षमिणिया देवी, मनोरथ भगत, उमेश भगत, महेश भगत, लालू भगत, फुलेश्वर भगत, राजेंद्र भगत, राम इकबाल भगत, सिताब भगत, शिवजी भगत, शंभू भगत, जवाहर भगत आदि शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.