Move to Jagran APP

हाजीपुर में 92 लाख रुपये की मिली विदेशी करेंसी

By Edited By: Published: Thu, 24 Apr 2014 03:25 PM (IST)Updated: Thu, 24 Apr 2014 03:25 PM (IST)
हाजीपुर में 92 लाख रुपये की मिली विदेशी करेंसी

हाजीपुर: हाजीपुर में गुरुवार को वाहन चेकिंग के दौरान 736 यूएस डालर समेत 12 देशों की मुद्राएं पुलिस ने बरामद की हैं। इनका भारतीय मूल्य 92 लाख 31 हजार 97 रुपए बताया गया है। यह विदेशी मुद्रा थामस कूक कंपनी के प्रतिनिधि सिवान से पटना ले जा रहे थे। यह राशि सिवान से मुंबई एक्सपोर्ट के लिए भेजी जा रही थी। वैशाली पुलिस की सूचना पर आयकर एवं प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने जांच शुरु कर दी है। पुलिस ने विदेशी मुद्राओं के साथ पकड़े गए कंपनी के दो प्रतिनिधियों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। वैशाली के एसपी सुरेश प्रसाद चौधरी ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान अंजानपीर चौक पर मजिस्ट्रेट सतीश कुमार एवं पुलिस अफसर सहवलिया पांडेय ने एक बोलेरो से उक्त रुपये बरामद किए। वाहन पर पैकेट में ये विदेशी मुद्राएं रखी गयी थी। एसपी ने बताया कि 12 देशों की मुद्राएं हैं। इसका भारतीय मूल्य 92 लाख 31 हजार 97 रुपए है। पूरी राशि कंपनी के एक ही ब्रांच सिवान की है। थामस कूक कंपनी के प्रतिनिधि विदेशी मुद्राओं को सिवान से पटना ले जा रहे थे। पटना के मौर्या कांपलेक्स में कंपनी का स्टेट हेड आफिस बताया गया है। विदेशी मुद्रा सिवान से मुंबई एक्सपोर्ट के लिए ले जाया जा रहा था। एसपी ने बताया कि मामले में जांच शुरू कर दी गयी है। कई बिंदुओं पर जांच चल रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि कंपनी को विदेशी मुद्राओं के एक्सचेंज का लाइसेंस है या नहीं? किन परिस्थितियों में विदेशी मुद्राओं को ले जाया जा रहा था? नियम के तहत एक्सचेंज हो रहा था या नहीं? इतनी बड़ी राशि के एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए कंपनी अधिकृत थी या नहीं? अन्य कई बिंदुओं पर जांच चल रही है। एसपी ने बताया कि उनकी सूचना पर आयकर एवं वित्त मंत्रालय के प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने यहां पहुंचकर विदेशी मुद्राओं की बरामदगी की जांच शुरु कर दी है। एसपी ने कहा कि जांच के बाद ही पुलिस इस मामले में स्पष्ट तौर पर कुछ कहने की स्थिति में होगी। एसपी ने बताया कि इस मामले में कंपनी के प्रतिनिधि अभिषेक एवं मुकेश को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जिनसे आयकर एवं प्रवर्तन निदेशालय की टीम पूछताछ कर रही है। एसपी ने बताया कि इतनी बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्राओं के चुनाव के वक्त बरामदगी का यह सबसे बड़ा मामला है। इस मौके पर नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार, सब इंसपेक्टर केएम सिंह, दिलीप कुमार, आरक्षी मनोज कुमार समेत पुलिस के कई अधिकारी उपस्थित थे।

loksabha election banner

किस देश की है कितनी करेंसी

यूएस डालर-736

चाइना करेंसी-120

यूरोपियन करेंसी-5

जार्डियन करेंसी-55

यूनाइटेड अरब अमीरात दीनार-14770

ओमानी रियाल-2929.60

कतरी रियाल-19362

सऊदी रियाल-134655

बहरीनी दिनार-89.5

कुवैती दिनार-3091.25

मलेशियन रिंगट-118

सिंगापुर डालर-100


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.