Move to Jagran APP

दूसरे दिन भी जारी रहा मतगणना, कई परिणाम घोषित

नवादा। जिले के पांच मतगणना केंद्रों पर दूसरे दिन गुरुवार को भी वोटों की गिनती का काम जारी

By Edited By: Published: Thu, 26 May 2016 10:13 PM (IST)Updated: Thu, 26 May 2016 10:13 PM (IST)
दूसरे दिन भी जारी रहा मतगणना,  कई परिणाम घोषित

नवादा। जिले के पांच मतगणना केंद्रों पर दूसरे दिन गुरुवार को भी वोटों की गिनती का काम जारी रहा। कड़ी सुरक्षा के बीच मतपेटियों को खोला गया और प्रत्याशियों व उनके गणना अभिकर्ताओं के समक्ष वोटों की गिनती की गई। इस बीच डीएम मनोज कुमार व एसपी विकास बर्मन मतगणना केंद्रों का जायजा लेते रहे। अन्य वरीय अधिकारी पूरी मुस्तैदी व तत्परता से मतगणना कार्य कराने में संपन्न दिखे। निर्धारित समय से मतगणना का कार्य शुरु हुआ। कई पंचायतों के विभिन्न पदों का परिणाम भी घोषित किया गया। जीत हासिल करने के बाद विजयी प्रत्याशियों के चेहरे पर खुशी साफ तौर पर झलक रही थी। जबकि हारने वाले प्रत्याशी मायूस दिख रहे थे। जीतने वाले उम्मीदवारों को उनके समर्थकों ने फूल-मालाओं से लाद दिया।

prime article banner

-----------------------------

परिणाम एक नजर में भगवानपुर पंचायत (सदर प्रखंड)

मुखिया - विजेता - जानकी चौधरी (1299), उपविजेता - तरुण कुमार (1275)।

सरपंच - विजेता - सुरेंद्र चौधरी (1080), उपविजेता - ललन मांझी (956)।

-------------

झुनाठी पंचायत (सदर प्रखंड)

मुखिया - विजेता - जितेंद्र प्रसाद यादव (1463), उपविजेता - रामबालक प्रसाद (1130)।

सरपंच - विजेता - देवनाथ प्रसाद (1083), उपविजेता - रामानंद प्रसाद (884)।

पंसस - विजेता - लखन पासवान (1300), उपविजेता - युगल रविदास (1033)।

---------------

छबैल पंचायत (कौआकोल प्रखंड)

मुखिया - विजेता - भोला प्रसाद गुप्ता (706), उपविजेता - नंदकिशोर प्रसाद (531)।

सरपंच - विजेता - कुंती देवी (784), उपविजेता - उपेंद्र कुमार ¨सह (726)।

पंसस - विजेता - मंजू देवी (497), उपविजेता - ¨रकू देवी (479)।

-----------------

खड़सारी पंचायत (कौआकोल प्रखंड)

मुखिया - विजेता - सूरज कुमार (914), उपविजेता - संजय पासवान (633)।

सरपंच - विजेता - नीलम देवी (1211), उपविजेता - बबीता देवी (661)।

---------------

ओहारी पंचायत (रोह प्रखंड)

मुखिया - विजेता - अनिता देवी (2238), उपविजेता - प्रीति कुमारी (973)।

सरपंच - विजेता - संजय कुमार ¨सह (1430), उपविजेता - उमेश कुमार (708)।

पंसस - विजेता - मुनसरी खातून (827), उपविजेता - अकील आलम (522)।

-----------------

कुंज पंचायत (रोह प्रखंड)

मुखिया - विजेता - ललिता देवी (764), उपविजेता - मंजू देवी (604)।

सरपंच - विजेता - गायत्री देवी (1076), उपविजेता - सुनीता देवी (708)।

पंसस उतरी - विजेता - राजेश कुमार (463), उपविजेता - विमला देवी (303)।

-----------------

रेवरा जगदीशपुर पंचायत (काशीचक प्रखंड)

मुखिया - विजेता - शंकर कुमार (1463), उपविजेता - मौसम कुमारी (694)।

सरपंच - विजेता - मालती देवी (702), उपविजेता - जूली देवी (662)।

पंसस - विजेता - मंजू देवी (880), उपविजेता - मुन्नी देवी (524)।

-----------------

जमुआरा पंचायत (नरहट प्रखंड)

मुखिया - विजेता - निर्मला कुमारी (1237), उपविजेता - समीरा देवी (869)।

सरपंच - विजेता - मनीष कुमार रतन (1069), उपविजेता - शंकर कुमार (839)।

पंसस - विजेता - नीलम कुमारी (853), उपविजेता - देवंती देवी (752)।

-----------------

शेखपुरा पंचायत (नरहट प्रखंड)

मुखिया - विजेता - इसरत बानो (2588), उपविजेता - निर्मला देवी (1654)।

सरपंच - विजेता - यासमीन खातून (1646), उपविजेता - अजमेरी खातून (909)।

-----------------

मीडिया कोषांग रहा सक्रिय

नवादा : पंचायत चुनाव के मतगणना के बाद पत्रकारों को रिजल्ट उपलब्ध कराने को मीडिया कोषांग काफी सक्रिय दिखा। डीपीआरओ परिमल कुमार के नेतृत्व में कोषांग में प्रतिनियुक्त अधिकारी व कर्मी पूरी मुस्तैदी से जुटे रहे। डीपीएम ब्रजेश चंद्र सुधाकर भी परिणाम उपलब्ध कराने को लेकर सक्रिय रहे। प्रशासन पूरी तरह से हरकत में दिखा। ताकि मीडिया कर्मियों को ससमय परिणाम उपलब्ध कराया जा सके। गौरतलब है कि पहले दिन पहले दिन काफी फजीहतों का सामना करना पड़ा था।

-----------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK