Move to Jagran APP

देश में जनसंख्या नियंत्रण जरूरी : गिरिराज

नवादा। केन्द्रीय राज्यमंत्री गिरिराज ¨सह ने कहा है कि देश में जनसंख्या नियंत्रण जरूरी है। ऐस

By Edited By: Published: Sat, 30 Jul 2016 08:50 PM (IST)Updated: Sat, 30 Jul 2016 08:50 PM (IST)
देश में जनसंख्या नियंत्रण जरूरी : गिरिराज

नवादा। केन्द्रीय राज्यमंत्री गिरिराज ¨सह ने कहा है कि देश में जनसंख्या नियंत्रण जरूरी है। ऐसा नहीं हुआ तो आने वाला समय काफी भयावह होगा। यह बात शनिवार को टीएस कालेज हिसुआ में दर्शनशास्त्र के विभागाध्यक्ष डा. विजय कुमार सिन्हा की सेवानिवृत्ति उपरांत आयोजित विदाई समारोह को संबोधित करते हुए उक्त बातें कहीं। आगे मंत्री ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए राज्य सरकार को सकारात्मक सोच अपनाने की जरूरत है। यदि इसी रफ्तार से जनसंख्या में वृद्धि जारी रहा तो 2050 में लोगों को सही से पानी नसीब नहीं होगा। विकास की ऊंचाई को छूने के लिए जनसंख्या पर नियंत्रण जरूरी है। बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य के विकास की चिन्ता बिहार के मुखिया को नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सांसद कोष खर्च के लिए हाथ बांध दिया है। यदि राज्य सरकार इसमें छूट दे तो सांसद कोष से अपने संसदीय क्षेत्र के प्रत्येक गॉव में सोलर टूयूबवेल लगा दूंगा। जिससे कृषि को फायदा होगा। कम से कम 100 एकड़ में पटवन की गारंटी हो जायेगी। कांग्रेस पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि आजादी के बाद देश में मैकाले की शिक्षा नीति चलाकार युवकों को बेकारी के दलदल में ढकेल दिया। उदाहरण देते हुए कहा कि देश में स्नातक की डिग्री हासिल करने वाला नौजवान अपना पेट तक नहीं भर सकता है। लेकिन अनपढ़ नाई, दर्जी आदि का हुनर जानने वाला व्यक्ति अपने परिवार का आराम से भरण -पोषण कर सकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कौशल विकास का नया मंत्रालय बनाकर बेरोजगार युवकों को हुनर सिखलाकर रोजगार का अवसर उपलब्ध कराने का प्रयास किया है। हुनरमंद युवकों को रोजगार के लिए प्रधानमंत्री ने मुद्रा बैंक योजना के तहत 50 हजार से 10 लाख तक ऋण देने की व्यवस्था की है। समारोह में विधायक अनिल ¨सह ने कॉलेज परिसर में श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार बनाने की घोषणा की। अपने विदाई समारोह में प्रो. विजय कुमार सिन्हा ने रूंधे गले से कहा कि इस कॉलेज के एक-एक कण में उनका योगदान है। अवकाश प्राप्त के बाद भी वे अपना समय कॉलेज को देते रहेंगे क्योकि जो कुछ भी आज मेरे पास है वह जब कुछ कालेज की ही देन है। उन्होंने प्रतिवर्ष कॉलेज में सेमिनार कराने की घोषणा किया तथा प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को 1200 रूपये का पारितोषिक देने की भी घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डा. उपेन्द्र प्रसाद ने किया। जबकि मंच संचालन डा. मनुजीराय ने किया। कालेज के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने डा. विजय कुमार सिन्हा के उज्जवल भविष्य की कामना की। मौके पर डा.जगत प्रसाद, डा. जयनन्दन कुमार, डा. अवधेश कुमार, डा. सुनील कुमार, डा. शैलेन्द्र कुमार, डा. देवेन्द्र प्रसाद, डा. बीके चौधरी सहित सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारियों ने भी अपने विचार रखे।

loksabha election banner

------------------------बिहार में कानून का राज नहीं

हिसुआ(नवादा): शनिवार को हिसुआ पहुंचे केन्द्रीय राज्यमंत्री गिरिराज ¨सह ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि बिहार में कानून व्यवस्थ नाम की कोई चीज ही नहीं है। सूबे में चारों तरफ लूट-खसोट मची है। भय, भूख, भ्रष्टाचार का आलम है। हत्या,बलात्कार जैसी घटना घट रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि जब से नीतीश जी ने लालू जी से हाथ मिलाया है राज्य के अंदर विकास की गाड़ी ठहर गयी है। यहां जंगल राज अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है। जब यहां पुलिस पदाधिकारी ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम लोगों की सुरक्षा की बात करना बेईमानी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को बिहार की चिन्ता करने की जरूरत है न की अन्य राज्यों की। फसल बीमा पर उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फसल बीमा को काफी सरल बनाते हुए किसानों को पूर्ण सुरक्षा प्रदान किया है, लेकिन बिहार के मुखिया को किसानों की चिन्ता नहीं है। मौके पर

हिसुआ विधायक अनिल ¨सह, पवन गुप्ता, पंकज कुमार, सुनील कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.