Move to Jagran APP

बेखौफ होकर मतदान करें वोटर : डीएम

नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को समाहरणालय सभाकक्ष में डीएम मनोज कुमार व एसपी विकास बर्मन ने प्रेस वार्ता कर चुनावी तैयारियों की जानकारी दी।

By JagranEdited By: Published: Sat, 20 May 2017 03:08 AM (IST)Updated: Sat, 20 May 2017 03:08 AM (IST)
बेखौफ होकर मतदान करें वोटर : डीएम
बेखौफ होकर मतदान करें वोटर : डीएम

नवादा। नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को समाहरणालय सभाकक्ष में डीएम मनोज कुमार व एसपी विकास बर्मन ने प्रेस वार्ता कर चुनावी तैयारियों की जानकारी दी। डीएम ने कहा कि बूथों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। असामाजिक तत्वों से सख्ती से निबटा जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मतदाता बेखौफ होकर मतदान करें। वो¨टग में जरुर हिस्सा लें। उन्होंने चुनावी तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि गर्मी को देखते हुए पेयजल व शेड की व्यवस्था की जाएगी। समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष (06324-213721) की स्थापना की गई है। डीएम ने बताया कि 5 लोगों के विरुद्ध सीसीए 3 के तहत कार्रवाई की गई है। वहीं 670 लोगों के विरुद्ध धारा 107 के तहत कार्रवाई की गई है। बूथों पर पर्दानशीं वोटरों की पहचान के लिए महिला कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। सुबह 7 बजे से मतदान शुरु होगा। तीनों नगर निकाय से कुल 338 प्रत्याशी मैदान में हैं। वारिसलीगंज के वार्ड संख्या 8 व हिसुआ के वार्ड संख्या 13 में निर्विरोध चुनाव निर्वाचन हुआ है।

loksabha election banner

----------------

जिला बल व होमगार्ड संभालेंगे बूथों की कमान

- एसपी विकास बर्मन ने बताया कि चुनाव में 194 पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। वहीं 650 जिला पुलिस बल व होमगार्ड जवानों को ड्यूटी दी गई है। तीनों नगर निकाय के 29 स्थानों पर चेक प्वाइंट व बॉर्डर सी¨लग प्वाइंट बनाए गए हैं। दो पहिया वाहनों की सघन जांच अभियान शुरु कर दिया गया है। ट्रिपल लो¨डग के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि होटल, स्टेशन, धर्मशाला में जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि वैसे लोग जो मतदाता नहीं हैं, उन्हें चुनाव क्षेत्र में बेवजह घूमने नहीं दिया जाएगा। ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। नक्सल प्रभावित इलाकों में एसटीएफ जवान लगातार गश्ती करेंगे। उन्होंने बताया कि वैसे बूथ जहां तक वाहन नहीं जा सकेंगे, वहां पैदल गश्ती की व्यवस्था की जाएगी। एसडीपीओ को विधि व्यवस्था पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है। एसपी ने बताया कि जिन लोगों के विरुद्ध धारा 107 के तहत कार्रवाई की गई है, वैसे लोगों से एक लाख का बंध पत्र भराया गया है।

----------------

पांच के विरुद्ध सीसीए के तहत कार्रवाई

- डीएम ने बताया कि पांच लोगों के विरुद्ध सीसीए 3 के तहत कार्रवाई की गई है। ऐसे लोगों को 23 मई तक संबंधित थाना में हाजिरी लगानी होगी। उन्होंने बताया कि बड़ी दरगाह के चुतिया भाट, गोंदापुर के टमाटर यादव, मंगर बिगहा के साको यादव, हिसुआ के मनोज कुमार मंडल व श्रीकांत यादव के विरुद्ध सीसीए की कार्रवाई की गई है।

----------------

वाहनों के परिचालन पर होगी रोक

- डीएम ने बताया कि मतदान अवधि में वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। सिर्फ आपातकालीन वाहनों को परिचालन की छूट दी जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बेवजह यात्रा करने से बचें। विभिन्न स्थानों पर चेक प्वाइंट बनाए गए हैं, लिहाजा परेशानी हो सकती है।

---------------------

मतगणना 23 को

- डीएम ने बताया कि 23 मई को वोटों की गिनती कराई जाएगी। सुबह 8 बजे से मतगणना कार्य शुरु होगा। उन्होंने बताया कि डायट भवन में वज्रगृह व मतगणना केंद्र बनाया गया है। मतगणना को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। प्रेस वार्ता के दौरान जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी अविनाश चंद्रा व डीपीआरओ परिमल कुमार उपस्थित थे।

-----------

अभ्यर्थियों की कुल संख्या

- नगर परिषद, नवादा

कुल प्रत्याशी - 186

महिला प्रत्याशी - 65

पुरुष प्रत्याशी - 121

कुल वार्ड - 33

कुल बूथ - 79

चलंत बूथ - 09

संवेदनशील बूथ - 14

कुल मतदाता - 82298

पुरुष मतदाता - 43903

महिला मतदाता - 38392

अन्य - 03

----------

- नगर पंचायत हिसुआ

कुल प्रत्याशी - 61

महिला प्रत्याशी - 31

पुरुष प्रत्याशी - 30

कुल बूथ - 28

चलंत बूथ - 03

संवेदनशील बूथ - 28

संवेदनशील बूथ - 14

कुल मतदाता - 24205

पुरुष मतदाता - 12688

महिला मतदाता - 11517

अन्य - 00

-----------

- नगर पंचायत वारिसलीगंज

कुल प्रत्याशी - 93

महिला प्रत्याशी - 50

पुरुष प्रत्याशी - 42

कुल बूथ - 28

चलंत बूथ - 03

संवेदनशील बूथ - 08

संवेदनशील बूथ - 14

कुल मतदाता - 26592

पुरुष मतदाता - 13969

महिला मतदाता - 12621

अन्य - 02

------------------------------

चुनाव हेतू प्रतिनियुक्त दल

मतदान दल - 132

गश्ती दल - 46

स्टैटिक दल - 132

सेक्टर पदाधिकारी - 18

जोनल पदाधिकारी - 06

सुपर जोनल पदाधिकारी - 03

----------------------

पदाधिकारियों के मोबाइल नंबर

डीएम - 9473191256

एसपी - 9431822975

निर्वाची पदाधिकारी नवादा नगर परिषद सह सदर एसडीएम - 9473191258

निर्वाची पदाधिकारी वारिसलीगंज सह एलआरडीसी - 8544412359

निर्वाची पदाधिकारी हिसुआ सह डीपीआरओ - 9431406784

जिला नियंत्रण कक्ष - 06324-213721


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.