Move to Jagran APP

'दोहरीकरण व विद्युतीकरण की प्रक्रिया जारी'

पूर्व-मध्य रेलवे के महाप्रबंधक डीके गायेन ने शुक्रवार को नवादा स्टेशन का निरीक्षण किया।

By Edited By: Published: Sat, 21 Jan 2017 03:02 AM (IST)Updated: Sat, 21 Jan 2017 03:02 AM (IST)
'दोहरीकरण व विद्युतीकरण की प्रक्रिया जारी'
'दोहरीकरण व विद्युतीकरण की प्रक्रिया जारी'

नवादा : पूर्व-मध्य रेलवे के महाप्रबंधक डीके गायेन ने शुक्रवार को नवादा स्टेशन का निरीक्षण किया। दानापुर के डीआरएम रमेश कुमार झा सहित रेल महकमे के कई विभागाध्यक्ष व अधिकारी साथ चल रहे थे। निर्धारित समय से करीब एक घंटे विलंब से पहुंचे जीएम सबसे पहले पैनल रुम जाकर जांच-पड़ताल की। पत्रकारों से बातचीत के क्रम में महाप्रबंधक ने कहा कि केजी रेलखंड का दोहरीकरण व विद्युतीकरण का हाल में ही स्वीकृत हुआ है। काम शुरु कराने के लिए प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए इरकॉन को जिम्मेदारी दी गई है। निविदा लगभग तैयार हो चुका है। हालांकि अभी दोहरीकरण व विद्युतीकरण का कार्य चालू कराने में वक्त लगेगा। उन्होंने बताया कि स्टेशन पर पॉकेटमारी आदि अपराध पर रोकथाम के लिए राज्य सरकार से कहा जाएगा। नवादा स्टेशन पर एटीएम की सुविधा के बाबत उन्होंने कहा कि बैंक अधिकारी संपर्क करेंगे तो जगह उपलब्ध कराया जाएगा। स्टेशन पर कैंटिन सुविधा बहाल करने के लिए निविदा आमंत्रित की गई है। जीएम ने कहा कि यह वार्षिक निरीक्षण है। इस कार्यक्रम से स्टेशन व्यवस्थित हो जाता है और निरीक्षण के दौरान कोई खामी मिलती है तो डिवीजन को उसे दुरुस्त कराने का निर्देश दिया जाता है। अतिक्रमण के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि लगातार अभियान चलाया जाता है। लेकिन हटाने के बाद लोग वापस अतिक्रमण कर लेते हैं। राजनीतिक दवाब भी आड़े आता है।

loksabha election banner

-----------------------

जीएम ने किया पौधरोपण

- पूमरे के महाप्रबंधक डा. डीके गायन ने स्टेशन परिसर में नवनिर्मित पार्क में जाकर पौधरोपण किया। उनके साथ रहे रेल महकमे के अन्य वरीय अधिकारियों ने भी पार्क में पौधे लगाए। जीएम ने पर्यावरण सुरक्षा का संदेश देते लोगों से वृक्षारोपण करने की अपील की। इसके बाद जीएम रेल अस्पताल व रेलवे कॉलोनी भी गए। कॉलोनी में रह रहे रेल कर्मियों के परिवार वालों से मिलकर समस्याओं के बारे में पूछताछ की। जीएम कॉलोनी में नवदीप राय, सिकंदर पासवान के क्वार्टर में जाकर पड़ताल की।

-----------------------

कलाकारों ने सुरक्षित यात्रा का दिया संदेश

- दानापुर से पहुंची कलाकारों की टीम ने दो नंबर प्लेटफॉर्म पर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया। टीम निदेशक विरेंद्र कुमार के नेतृत्व में कलाकारों ने 'आप सोचते क्यों नहीं' विषय पर आधारित नाटक का मंचन किया। इसके माध्यम से कलाकारों ने संदेश दिया कि बेवजह चेन पु¨लग से लोगों को विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही यह भी बताया कि सफर के दौरान अपरिचितों द्वारा दिए गए चाय, पानी सहित अन्य खाद्य पदार्थों का सेवन नहीं करें। अन्यथा आप नशाखुरानी गिरोह के शिकार हो सकते हैं। रेलवे फाटक पार करने के दौरान सतर्कता बरतने का भी संदेश दिया गया। इस दौरान लोगों की काफी भीड़ लगी रही। जीएम कलाकारों के प्रदर्शन से काफी खुश नजर आए और टीम को सात हजार रुपये पुरस्कार के तौर पर देने की घोषणा की। कलाकारों में संतोष पांडेय, रंजन कुमार, अरुण ¨सह, सारिका, संतोष शर्मा, राजेश, रेखा आदि शामिल थे।

-----------------------

सर, स्कूल के लिए दें जमीन

- जमीन उपलब्ध कराने की मांग को लेकर प्राथमिक विद्यालय रेलवे कॉलोनी के बच्चों व शिक्षकों ने जीएम से मुलाकात की। विद्यालय की प्राचार्य तारा कुमारी ने बताया कि रेल कर्मियों के बच्चों के लिए 1974 में स्कूल खोला गया था। लेकिन आज तक जमीन उपलब्ध नहीं हो सकी है। कुछ वर्षों तक आरपीएफ कॉलोनी के मंदिर में बच्चों को पढ़ाया जाता था। फिर वर्ष 2015 में वहां से भी हटा दिया गया। अभी मिर्जापुर मोहल्ले में खुले आसमान के नीचे बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। प्राचार्य ने बताया कि सरकार भवन के लिए पैसे देने को तैयार है। लेकिन जमीन ही नहीं मिल रही है। जीएम ने डीआरएम को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसी दौरान दिव्यांग रेलवे कर्मचारी अमर कुमार ने क्वार्टर नहीं मिलने की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि एक साल से वे नवादा में पदस्थापित हैं। लेकिन अब तक क्वार्टर नहीं दिया जा रहा है।

-----------------------

विभिन्न संगठनों ने जीएम को सौंपा ज्ञापन

नवादा : नवादा स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे जीएम को विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। जिला खाद्यान्न व्यवसाई संघ के अध्यक्ष अंबिका प्रसाद ने नवादा स्टेशन पर व्यवसायियों के हित में रैक प्वाइंट चालू कराने, स्टेशन पर कार पार्किंग की सुविधा बहाल करने, गया से पटना के लिए डीएमयू चलाने और केजी रेलखंड पर हावड़ा से दिल्ली के लिए एक्सप्रेस ट्रेन चलाने, दोहरीकरण व विद्युतीकरण का कार्य शीघ्र शुरु कराने आदि की मांग की। जन संघर्ष मोर्चा के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने भी ज्ञापन सौंपा। मोर्चा के अनिल मेहता, दिनेश कुमार अकेला, वाल्मीकि यादव, संजू कुशवाहा व विपिन कुमार ¨सह ने रेल यात्रियों के ज्वलंत समस्याओं के त्वरित निदान की मांग की। मोर्चा ने नवादा से पावापुरी रेलवे हॉल्ट और नवादा से जमुई स्टेशन के लिए नई रेललाइन का निर्माण कराने, सभी स्टेशन व हॉल्ट का आधुनिकीकरण के साथ कैंटिन, बुक स्टॉल, पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था करने, केजी लाइन से नई दिल्ली के लिए एक्सप्रेस ट्रेन की व्यवस्था करने और महाबोधी ट्रेन को गया के बजाय किउल से खोलने की व्यवस्था देने की मांग की। वरीय नागरिक संघ के अध्यक्ष डा. एसएन शर्मा के नेतृत्व में बुजुर्गों ने भी जीएम से मुलाकात की। उन्होंने केजी रेलखंड पर दिल्ली तक एक्सप्रेस ट्रेन की सुविधा बहाल करने की मांग की। मौके पर डा. ओंकार निराला, अर्जुन ¨सह, मुंद्रिका ¨सह, सच्चिदानंद ¨सह, सुरेंद्र कुमार, चंद्रिका चौधरी आदि उपस्थित थे। चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद राजेश ने ज्ञापन सौंपकर रैक प्वाइंट पर सुविधा बहाल करने की मांग की। उन्होंने कहा कि 24 घंटे के भीतर रैक खाली करने का निर्देश दिया जाता है। लेकिन वहां पर बिजली, पानी, शेड आदि की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही रैक प्वाइंट पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने की मांग की गई। अध्यक्ष ने नवादा स्टेशन पर एसी प्रतीक्षालय की व्यवस्था करने और ट्रेन में एसी बोगी की संख्या बढ़ाने की मांग की। वहीं स्टेशन पर मिनरल वाटर बूथ लगाने के लिए रोटर क्लब को अनुमति देने की मांग की। जिसपर जीएम ने डीआरएम को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया। साथ ही पार्क के सौंदर्यीकरण व रखरखाव का जिम्मा रोटरी या चैंबर को देने की मांग की गई। मौके पर संजय पासवान उर्फ डीसी, सत्येंद्र प्रसाद गुप्ता, मनोज वर्णवाल आदि उपस्थित थे। जदयू के अर्जुन चंद्र देशप्रेमी ने रैक प्वाइंट पर सुविधा बहाल करने की मांग की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.