Move to Jagran APP

अविश्वास प्रस्ताव पर मतविभाजन आज

जासं,नवादा : जिला परिषद अध्यक्ष धर्मशीला देवी और उपाध्यक्ष गया राम के विरुद्ध पेश अविश्वास प्रस्ताव

By Edited By: Published: Tue, 24 Feb 2015 07:43 PM (IST)Updated: Tue, 24 Feb 2015 07:43 PM (IST)
अविश्वास प्रस्ताव पर मतविभाजन आज

जासं,नवादा : जिला परिषद अध्यक्ष धर्मशीला देवी और उपाध्यक्ष गया राम के विरुद्ध पेश अविश्वास प्रस्ताव पर विशेष बैठक बुधवार को होगी। बैठक व वोटिंग में चंद घंटे का समय शेष रहा गया है, ऐसे में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष की कुर्सी सलामत रहेगी या जायेगी चर्चाएं गरम है। तस्वीर पूरी तरह से साफ नहीं है। दोनों खेमा बहुमत का दावा कर रहा है।

prime article banner

--

क्या है संभावना

-दावों से अलग अगर हकीकत की बात की जाय तो विरोधी मुहिम सफल होता दिख रहा है। सत्ता बेंच से छिंटक कर विरोध में गये सदस्यों की मानें तो विरोधी गुट के 10 सदस्यों का समर्थन फिलहाल अध्यक्ष-उपाध्यक्ष को अपदस्थ करने तक के लिए मिल गया है। आगे कौन अध्यक्ष-उपाध्यक्ष होगा इसपर स्थिति साफ नहीं है। वैसे दो तगड़े दावेदार अबतक सामने आये हैं। एक बागी गुट के अगुवाई कर रही पिंकी कुमारी तो दूसरे विपक्षी गुट से मीना यादव के नाम चर्चा में हैं। लेकिन जो कुछ तय होगा अवश्रि्वास प्रस्ताव की बैठक के बाद ही होगा।

-----------

अध्यक्ष के समर्थक पार्षद

-धर्मशीला देवी-अध्यक्ष

-गया राम-उपाध्यक्ष

-राजदेव प्रसाद-सिरदला।

-जागेश्वर पासवान-रोह।

-प्रेमा चौधरी-नवादा।

-गीता देवी-वारिसलीगंज।

-सरिता देवी-अकबरपुर।

-पूनम देवी-हिसुआ।

----------

सत्ताधारी गुट के बागी

-पिंकी कुमारी-अकबरपुर।

-अनिता कुमारी-पकरीबरावां।

-चंचला देवी -नरहट।

-चिंता देवी-रजौली।

-गुलशन बानो-मेसकौर।

-जितेंद्र कुमार-हिसुआ।

-चंद्रिका यादव-नारदीगंज।

-------------

विपक्ष का खेमा

-मीना यादव-कौआकोल।

-जया देवी-कौआकोल।

-मीना कुशवाहा-वारिसलीगंज।

-राजीव कुमार-काशीचक।

-अर्जुन राम- रोह।

-चुन्नु सिंह-नारदीगंज।

-शंभू लाल-सिरदला।

-प्रभा सिंह-रजौली।

-जीवन लाल चंद्रवंशी-गोविंदपुर।

-अनवर भट-पकरीबरावां।

--

पेज 3: बागी खेमा आया सामने

-अध्यक्ष-उपाध्यक्ष से नाराज खेमा मंगलवार को सामने आया। पार्षद पिंकी कुमारी के आवास पर मीडिया के सामने आये छह सदस्यों ने कहा कि हमारा कुनबा बड़ा आकार ले चुका है। अध्यक्ष-उपाध्यक्ष की विदाई तय है। 20 सदस्यों का समर्थन मिलेगा। एक सवाल कि अगला अध्यक्ष-उपाध्यक्ष कौन होगा,पार्षद जितेंद्र कुमार का जवाब था कि पहले रणनीति गिराने की है। बाद में रास्ते खुद बन जायेंगे।

----

सदस्यों का पाला बदल का खेल संभव

नवादा : सदस्यों का पाला बदल का खेल अंदर खाने जारी है। लुभाने-पटाने का काम हो रहा है। ऐसे में कागजों पर मजबूत दिख रहा बागी खेमा एकजुट रह पायेगा इसपर भी सवाल हैं। दरअसल बागी खेमा यह कह रहा था कि सदस्यों की संख्या 8 पहुंच गई है। जागेश्वर पासवान साथ आ गये हैं, लेकिन पत्रकारों के समक्ष वे नहीं आये। नरहट पार्षद चंचला देवी भी मौजूद नहीं थी। विपक्षी खेमा इन बागी पार्षदों की गतिविधियों पर सतत निगरानी रखे है।

--------------

विपक्षी खेमा मंत्रणा में जुटा

-विपक्षी पार्षदों की बैठकें जारी है। विधायक कौशल यादव के आवास पर पार्षदों की बैठक में रणनीति बनी। क्या कुछ हुआ यह तो स्पष्ट नहीं हुआ लेकिन इतना साफ है कि अध्यक्ष-उपाध्यक्ष को गिराने में यह खेमा साथ जरूर खड़ा होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.