Move to Jagran APP

प्रखंडों में आयोजित हुआ बाल मेला

संवाद सूत्र, नारदीगंज (नवादा): प्रखंड स्तरीय तरंग प्रतियोगिता गुरूवार को इंटर विद्यालय नारदीगंज क

By Edited By: Published: Thu, 18 Dec 2014 07:54 PM (IST)Updated: Thu, 18 Dec 2014 07:54 PM (IST)
प्रखंडों में आयोजित हुआ बाल मेला

संवाद सूत्र, नारदीगंज (नवादा):

loksabha election banner

प्रखंड स्तरीय तरंग प्रतियोगिता गुरूवार को इंटर विद्यालय नारदीगंज के खेल मैदान में आयोजित हुआ। प्रतियोगिता को लेकर छात्र व छात्राएं काफी उत्साहित दिखे। आयोजित वाल मेला में विभिन्न संकुल स्थित विद्यालयों के 31 बालक व 31 बालिकाओ ने सफलता हासिल किया।

सफल प्रतिभागियों को बीईओ शैल कुमारी ने कांपी,कलम,डिक्सनरी के अलावा स्टुमेंट बॉक्स देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि सफल 62 प्रतिभागियों को जिला में आयोजित बाल मेला में शामिल किया जायेगा। इस दौरान बच्चों ने रिले दौड़,100 मीटर,400 मीटर की दौड़,ऊंची कूद,लम्बी कूद, क्विज प्रतियोगिता,सुगम संगीत प्रतियोगिता,बॉलीबाल,कबड्डी के अलावा चित्राकंण की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। नारदीगंज प्रखंड स्थित आठ संकुल स्थित विद्यालय के बच्चे ने प्रतियोगिता में भाग लिया। इस तरंग प्रतियोगिता में प्रत्येक संकुल से 31 बालक व 31 बालिका को संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में चयन किया गया था। प्रतियोगिता संकुल समन्वयक व शारीरिक शिक्षक के देखरेख में आयोजित हुआ। इस दौरान प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी चित्राकंण मे अंशु मिश्रा व चंदन कुमार,लम्बी कूद में महताब आलम व अंजली कुमारी,ऊंची कूद में दीपू कुमार व नीतू कुमारी,सुगम संगीत में चितरंजन कुमार व निशा सिंन्हा, 100 मीटर की दौड़ में बिटु कुमार व निशी कुमारी के अलावा अन्य प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने सफलता हासिल किया। मौके पर बीआरसीसी संजय कुमार,संकुल समन्वयक सुजीत कुमार,मनोज कुमार,जयराम प्रसाद,तेगबहादूर सिंह,विशाल चंद्रा के अलावा शारीरिक शिक्षक साधू शरण सिंह,योगेन्द्र प्रसाद,कृष्णचंद प्रसाद चक्रवर्ती,नीतू सिन्हा समेत संकुल समन्वयक व शारीरिक शिक्षक आदि मौजूद थे। कार्यक्रम के पूर्व बीईओ की अध्यक्षता में पाकिस्तान में हुई आतंकी हमले में छात्रों की हुई निर्मम हत्या पर शोक सभा आयोजित किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतक छात्रों के आत्मा की शाति के लिए श्रद्धाजंलि अर्पित किया।

---------

सभी खेलों में भीम बिगहा का दबदबा

संवाद सूत्र,नरहट(नवादा): प्रखण्ड के नरायणपुर मध्य विद्यालय के खेल मैदान में गुरूवार को प्रखण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता तरंग का विधिवत उद्घाटन विद्या नंदन ठाकुर ने किया। प्रखण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में उत्क्रमित मध्य विद्यालय भीम विगहा के स्कूली छात्र तथा छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। एक दो खेल को छोड़ लगभग सभी खेलों में प्रथम स्थान प्राप्त कर सबको अपना लोहा मनवा लिया। कबड्डी में बालक तथा बालिका दोनों वगरें में उत्क्रमित मध्य विद्यालय भीम विगहा प्रथम स्थान प्राप्त किया । चार सौ मी. दौड़ में बालक में विशाल कुमार नरायणपुर तथा बालिका वर्ग में मौसमी कुमारी भीम बिगहा,सौ मी. दौड. में बालक वर्ग में सुमन कुमार नरायणपुर तथा नीगम कुमारी भीम बिगहा,उंची कूद वालक वग में मुन्ना कुमार भीम विगहा तथा वालिका में स्नेहा कुमारी वेरौटा,लम्बी कूद में बालक वर्ग में अमित कुमार नरायणपुर तथा नेहा कुमारी भीम बिगहा, बालीबॉल बालक वर्ग में भीम बिगहा की टीम तथा बालिका वर्ग में कर्मा विद्यालय की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका उपेन्द्र सिंह,मुकेश कुमार, जयप्रकाश कुमार,रतन लाल,शैलेन्द्र कुमार सुधीर कुमार,बद्री सिंह,ओंकार कुमार,पंकज कुमार सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।

------------

तरंग प्रतियोगिता का सामापन

संवाद सूत्र, कौआकोल(नवादा): शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित बिहार सब जुनियर स्पो‌र्ट्स मीट तरंग प्रतियोगिता का प्रखंड स्तरीय समापन गुरूवार को किया गया। बीईओ भुनेश्वर यादव ने प्रतियोगिता में अव्वल आए प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बीईओ श्री यादव ने कहा कि खेलकूद से बच्चों के प्रतिभा में निखार आता है। विदित हो कि तीन दिनों तक चलने वाला तरंग प्रतियोगिता के कुल 62 पुरस्कारों में उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय टीकोडीह के 16 बच्चों ने बाजी मारकर विद्यालय का नाम रौशन किया। इसी विद्यालय की छात्रा यासमीन प्रवीण ने 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त की। इसके पूर्व पिछले वर्ष यासमीन ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी द्वितीय स्थान हासिल कर राज्य भर में प्रखंड का नाम रौशन की थी। मौके पर बीडीओ प्रेम सागर मिश्र, बीआरपी दिनेश यादव, प्रधानाध्यापक महबूब आलम, आजम अजाद, सत्येन्द्र कुमार, अकबर अली, अनिल कुमार , विशुनदेव रजक आदि उपस्थित थे।

------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.