Move to Jagran APP

शराबबंदी को बन रहे मानव श्रृंखला कई मायने में होगा ऐतिहासिक : श्रवण

नालंदा। 21 जनवरी को शराबबंदी के समर्थन में बनने वाली मानव श्रृंखला कई मायने में ऐतिहासिक होगा। इस अभ

By Edited By: Published: Fri, 20 Jan 2017 03:01 AM (IST)Updated: Fri, 20 Jan 2017 03:01 AM (IST)
शराबबंदी को बन रहे मानव श्रृंखला कई मायने में होगा  ऐतिहासिक : श्रवण
शराबबंदी को बन रहे मानव श्रृंखला कई मायने में होगा ऐतिहासिक : श्रवण

नालंदा। 21 जनवरी को शराबबंदी के समर्थन में बनने वाली मानव श्रृंखला कई मायने में ऐतिहासिक होगा। इस अभियान की सफलता के लिए जदयू के कार्यकर्ताओं के अलावा तमाम जनता का समर्थन मिल रहा है। उक्त बातें गुरुवार को राजगीर प्रखंड के नाहू पंचायत में मानव श्रृंखला को लेकर निकाली गई प्रभातफेरी के दौरान ग्रामीण विकास सह संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कही। उन्होंने कहा कि यह मानव श्रृंखला पूरे देश को शराबबंदी का पैगाम देगा। इस मौके पर राजगीर एसडीओ, डीएसपी संजय कुमार, प्रखंड अध्यक्ष मीरा कुमारी, मुन्ना कुमार, रंजीत कुमार, पूर्व सरपंच मनोज कुमार, बादल कुमार के अलावा स्कूली छात्र-छात्राएं मौके पर मौजूद थे। इधर जद यू के जिला प्रवक्ता संजयकांत सिन्हा व जदयू प्रखंड अध्यक्ष रविकांत कुमार ने मानव श्रृंखला में आने के लिए तमाम लोगों को आमंत्रित किया है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उक्त नेताओं ने पोआरी, महथवर, गोनावां, सवलपुर, चौरिया, मोबारकपुर, पचौरा, रामसंग, अलीपुर, चेस, सिरचनपुर, खरूआरा, वलवापर आदि गांव का दौरान कर लोगों से सफल बनाने की अपील की। नगर जिला जदयू ने शहर के चौक-चौराहों पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया। सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महमूद बख्शो ने की। इस मौके पर पूर्व प्रत्याशी असगर शमीम, डॉ. विपिन कुमार यादव, के अलावा दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित हुए। उक्त नेताओं ने कहा कि इस अभियान में पूरे राज्य से 2 करोड़ जनता हिस्सा लेगी। मानव श्रृंखला में हाथ जोड़कर नशामुक्त बिहार बनाने का संकल्प लेंगे। उन्होंने कहा कि शराबमुक्त समाज व नशामुक्त समाज नीतीश कुमार के दूरगामी सोच का परिणाम है। इस मौके पर रोहित सिन्हा, प्रदूमन कुमार, मो. मेराजउद्दीन, रविन्द्र चौधरी, अली अंसारी, आलोक कुशवाहा, ई. अली अहमद, नेयाज अहमद, पप्पू पासवान, नेयाज रिजवी, नवाब अंसारी, अनजारूल हक, चुन्नू यादव आशीष चन्द्रवंशी आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.