Move to Jagran APP

राजस्व वसूली का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने को करें कड़ी मेहनत : डीएम

नालंदा। वित्तीय वर्ष समापन में मात्र कुछ दिन शेष बचे हैं। ऐसे में सरकार द्वारा प्राप्त राजस्व वसूल

By JagranEdited By: Published: Mon, 27 Feb 2017 03:03 AM (IST)Updated: Mon, 27 Feb 2017 03:03 AM (IST)
राजस्व वसूली का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने को करें कड़ी मेहनत : डीएम
राजस्व वसूली का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने को करें कड़ी मेहनत : डीएम

नालंदा। वित्तीय वर्ष समापन में मात्र कुछ दिन शेष बचे हैं। ऐसे में सरकार द्वारा प्राप्त राजस्व वसूली का लक्ष्य शत-प्रतिशत हासिल करने के लिए संबंधित विभाग के पदाधिकारी कड़ी मेहनत करें। यह बातें रविवार को जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने 31 जनवरी तक वसूल किए गए राजस्व की समीक्षा के दौरान कही। डीएम राजस्व वाले विभागों के पदाधिकारियों को चेताया कि जो विभाग सरकार के दिए लक्ष्य से पीछे होगा उन्हें कार्य में लापरवाही मानते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने अपर समाहर्ता मो. खब्बीर को निर्देश दिया कि वे राजस्व वसूली का नियमित अनुश्रवण करते रहें जो विभाग राजस्व वसूली के मामले में काफी पीछे हैं उनके विभागध्यक्ष को चेतावनी देते हुए लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करते रहें।

loksabha election banner

----------------------

31 जनवरी तक राजस्व वसूली की स्थिति

विभाग वित्तीय वर्ष का लक्ष्य (लाख में) 31 जनवरी तक की वसूली वार्षिक लक्ष्य फीसद में

खान एवं भूतत्व 3489 1726 लाख 50

परिवहन 2548 2013 लाख 80

वाणिज्य कर 10451 5557 लाख 54

निबंधन 9144 6638 लाख 73

राष्ट्रीय बचत 27000 23257 लाख 86

वन प्रमंडल लक्ष्य अप्राप्त 56 लाख --

जल पथ 5.74 02 लाख 31

नगर निगम 873 496 लाख 57

मत्स्य 63 32 लाख 51

माप-तौल लक्ष्य अप्राप्त 31 लाख --


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.