Move to Jagran APP

किसानों के खाते में पहुंचा डीजल अनुदान का छह करोड़

नालंदा। सरकार ने रबी फसलों की ¨सचाई के लिए डीजल अनुदान में नए पैकेज का घोषणा कर दिया।

By Edited By: Published: Sat, 28 Nov 2015 09:21 PM (IST)Updated: Sat, 28 Nov 2015 09:21 PM (IST)
किसानों के खाते में पहुंचा डीजल अनुदान का छह करोड़

नालंदा। सरकार ने रबी फसलों की ¨सचाई के लिए डीजल अनुदान में नए पैकेज का घोषणा कर दिया। इससे पहले जिले के सभी प्रखंडों के किसानों के खाते में कृषि विभाग ने अनुदान में आए करीब छह करोड़ रुपये आरटीजीएस कर दिया। इससे पहले सरकार ने डीजल अनुदान में 6.65 करोड़ रुपये जिले को उपलब्ध कराया था। इसके लिए जिले भर से 91160 किसानों ने डीजल अनुदान के लिए आवेदन किया था। जिसमें 2807 आवेदन अनुसुचित के किसानों ने जमा किए थे। वहीं 88353 आवेदन समान्य जाति के किसानों के मिले थे। जिसमें कृषि विभाग ने जांचोपरांत 70127 किसानों का आवेदन सही पाया गया था। इसके बाद 1747813 एकड़ रकबा के लिए करीब 5.63 करोड़ रुपये किसानों के खाते में बैंक के माध्यम से आरटीजीएस कर दिया गया। जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि शेष बचे किसानों को राज्य सरकार से आवंटन होते ही आरटीजीएस के लिए भेज दिया जाएगा। उधर वर्ष 2014 में फसल क्षति अनुदान के क्षतिपूर्ति के लिए 103886 किसानों ने आवेदन दिए थे। जिसमें सरकार ने क्षतिपूर्ति राशि के लिए 2755 लाख रुपये आवंटित किया है। यह राशि दावा करने वाले किसानों को जल्द खाते में डाल दिया जाएगा। इस सूत्रों की मानें तो अभी भी कुछ कतीयप कारणों से कुछ किसानों का बैंक खाता संख्या एवं आइएफएस कोड़ गलत पाया यगा है। इसके वजह से किसानों के खाते में राशि का भुगतान नहीं हो पा रहा है। कई किसानों का खाता भी बंद है। ऐसे में कृषि विभाग ने कहा है कि ऐसे किसान दोबारा कागजात प्रस्तुत कर डीजल अनुदान के लिए दावा कर सकते हैं। जैसे-जैसे कागजात मिल रहे हैं, वैसे-वैसे राशि बैंक भेजा जा रहा है।

loksabha election banner

-------------------------किसानों को मिले डीजल अनुदान

प्रखंड किसानों की संख्या अनुदान की राशि

बिहारशरीफ 12282 332.640

अस्थावां 6066 320.896

¨बद 3995 337.725

हरनौत 10150 694.170

सरमेरा 5014 555.300

नूरसराय 9260 429.972

रहुई 17400 409.770

राजगीर 3623 288.045

सिलाव 5300 235.800

वेन 2843 215.280

गिरियक 1734 249.670

कतरीसराय 1404 61.164

हिलसा 2755 www.999

करायपरशुराय 3048 208.356

चंडी 7040 536.630

थरथरी 5377 243.990

नगरनौसा 2431 85.923

एकंगरसराय 903 41.806

परबलपुर 1667 88.034

इसलामपुर 1594 51.829


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.