Move to Jagran APP

गड़बड़ी करने वाले डीलरों पर होगी कार्रवाई : एसडीओ

संवाद सहयोगी हिलसा (नालंदा): एसडीओ कार्यालय में शनिवार को अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। बैठक में राशन

By Edited By: Published: Sat, 28 Feb 2015 08:49 PM (IST)Updated: Sat, 28 Feb 2015 08:49 PM (IST)
गड़बड़ी करने वाले डीलरों पर होगी कार्रवाई : एसडीओ

संवाद सहयोगी हिलसा (नालंदा): एसडीओ कार्यालय में शनिवार को अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। बैठक में राशन किरासन की मुद्रा छाया रहा लोग अपनी अपनी समस्याओं को पटल पर रखा गया। बैठक के दौरान आज के परिवेश में जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के द्वारा उपभोक्ताओ के साथ किरासन राशन के वितरण में काफी गड़बड़ी की जा रही है। अगर इसकी शिकायत के बावजूद पदाधिकारी जांच करने नहीं आते है। तो समझा जाएगा कि डीलरों के साथ इनकी भी मिलीभगत है। इस पर एसडीओ अजीत कुमार ने साफ शब्दों में लोगों को कहा कि सरकार के द्वारा जो भी कल्याणकारी योजना चलाई जा रही है। उस योजना को लोगों के बीच पहुचाना मेरा कर्तव्य बनता है। जहां तक जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के बीच का मामला हो या और किसी तरह की कल्याणकारी योजना की बात हो लोगों के शिकायत पर पदाधिकारी जांच करने जाएंगे और अनुश्रवन समिति की बैठक के दौरान उस शिकायत पर की गयी कार्रवाई को लोगों के बीच पटल पर रखा जायेगा । अगर किसी भी पदाधिकारी द्वारा शिकायत करने पर लोगो के बीच दाखिल नहीं होते तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक मे कामता पंचायत के एक डीलर पर दाहाबिगहा गाव के दर्जनों हस्ताक्षर का आवेदन एसडीओ के पास दिया गया। उस आवेदन में आरोप लगाया गया की तीन माह में राशन तथा किरासन का वितरण किया जाता है। लेकिन डीलर के द्वारा एक माह का ही राशन किरासन दिया जाता है, और राशन कार्ड पर तीन माह का अंकित किया जाता है। दूसरी ओर नगर परिषद में किरासन ठेला भेंण्डरों पर भी बहस छिड़ा। लोगों का कहना था कि ठेला भेण्डर दुकानदार तथा वार्ड पार्षद के इशारे पर किरासन को डकार दिया जाता है। इस पर श्री सिंहा ने कहा कि कुछ दिनों पूर्व एक किरासन ठेला भेण्डरों पर कार्रवाई की गयी थी। उस दौरान मामला सामने आया था कि जो ठेला भेण्डर जिस वार्ड में नियुक्त है। वो वार्ड पार्षद के इशारे पर काम कर रहे है। उस किरासन ठेला भेण्डरो को चिंहित कर कार्रवाई की जाएगी। उसके बाद लाइसेंस रद करने की कार्रवाई होगी। बैठक में परबलपुर प्रखंड के कक ड़ पाण्डेय, प्रमुख पवन कुमार, थरथरी प्रखंड प्रमुख अनुग्रह नारायन सिंह, हिलसा प्रखंड के ओमप्रकाश राही, बालेशवर प्रसाद यादव, जिला परिषद के सदस्य अरबिन्द कुमार ऊर्फ गोरेलाल यादव सांसद प्रतिनिधि भरत शर्मा,विधायक प्रतिनिधि गुडु रंगीला इसके अलावे एकंगर प्रखंड प्रमुख के साथ साथ करायपरशुराय के प्रमुख उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.