Move to Jagran APP

सपनों की उड़ान, अभी बाकी है मुकाम

जेईई मेन में शहर के छात्र-छात्राओं का जलवा रहा।

By JagranEdited By: Published: Fri, 28 Apr 2017 01:25 AM (IST)Updated: Fri, 28 Apr 2017 01:25 AM (IST)
सपनों की उड़ान, अभी बाकी है मुकाम
सपनों की उड़ान, अभी बाकी है मुकाम

मुजफ्फरपुर। जेईई मेन में शहर के छात्र-छात्राओं का जलवा रहा। गुरुवार को रिजल्ट आते ही कोचिंग संस्थानों में तैयारी कर रहे विद्यार्थियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। दर्जनों अभिभावकों की खुशी परवान चढ़ने लगी। कोचिंग संस्थानों के निदेशक का कहना है कि छात्रों के अथक परिश्रम का फल यह परिणाम है।

loksabha election banner

एपेक्स क्लासेज के 32 छात्रों के सपने को लगे पंख

एपेक्स क्लासेज के 32 छात्रों के सपने को पंख लग गए। संस्थान के निदेशक निरंजन शर्मा, आशीष मिश्रा, अशोक कुमार और गौतम सिंह ने संयुक्त रूप से सभी सफल छात्रों को शुभकामना दी। कहा कि एडवांस की तैयारी अलग से गठित टीम द्वारा करवाई जाएगी। सफल छात्र-छात्राओं में गौरव, अनिरुद्ध सुमन, रोशन, संस्कृति सुमन, प्रगति, कुंदन, दिप्तेश, अमन रंजन, अंतिमा, प्रदुमन्नु राज शामिल हैं। व्यवस्थापक ने बताया कि नया बैच शुरू कर दिया गया है। इस अवसर पर शिक्षक अनुराग, लक्ष्मी, अभिजीत, चंद्रभूषण व कुणाल उपस्थित थे।

एंबीशन के 114 सफल

एंबीशन स्कूल ऑफ कंपीटीटिव एजुकेशन के प्रबंध निदेशक कुमार अमिय ने बताया कि जेईई मेन की परीक्षा में 16 छात्र 200 से अधिक अंक लाने में सफल हुए हैं। कुल 114 ने सफलता पाई। मौके पर सफल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. शशि शंकर, ई. नंदकिशोर गुप्ता, पीके सिंह, ई. संतोष सिंह, ई. एच लाल, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. प्रफुल्ल कुमार, दिग्वेंद्र कुमार, भुवनेश्वर कुमार, रमेश कुमार व डॉ. एम कुमार शामिल थे। सफल छात्रों में सुमित, आयुष, सत्यम, सुधाकर, प्रकाश, पंकज, प्रिंस, प्रशांत, रंजीत, आदिल, उत्कर्ष, नमन, अभिजीत, आद्या, बाबुल, प्रिया, दिव्यांशु, नीतीश व राहुल आदि हैं।

अध्ययन क्लासेज ने एडवांस में बेहतर करने की कामना की

अध्ययन क्लासेज के निदेशक बलराम सिंह ने सफल छात्र-छात्राओं को जेईई एडवांस में बेहतर करने की कामना की। एकेडमिक प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि सफल छात्रों में कुणाल प्रियम, रणधीर, अनु, शानू व नीतीश शामिल हैं। चेयरमैन भक्ति सिंह ने कहा कि शैक्षणिक गुणवत्ता ही हमारी प्राथमिकता है। संस्थान के छात्र एडवांस में बेहतर करेंगे।

ओमेगा स्टडी सेंटर के 83 छात्र सफल

ओमेगा स्टडी सेंटर के 83 छात्र सफल हुए हैं। निदेशक प्रभात रंजन ने बताया कि सफल होने वालों में सिद्दीकी, यश्वत्स, टेसू, पंखुड़ी, दिव्यशिखा, नेहा, दामिनी, तरन्नुम, रोहित, नमन, निशांत, गौरव, सूर्यकांत, निखिल, मयंक, प्रियादर्शी, अक्षय, गांधी, मृदुल, धीरज, कृष्णकांत, प्रसून, कृष्ण कुणाल, आदित्या, नेहा, पम्मी, सौरभ, प्रभाकर, उज्जवल, आदित्या, आंनद, सत्यम व कश्यप शामिल है।

जीनियस के नौ छात्रों को सफलता

जीनियस क्लासेज के नौ छात्र-छात्राओं ने सफलता प्राप्त की है। इनमें आकांक्षा, भारती, मुस्कान, शिवानी, हर्ष, रवि रंजन, अंकित, सुमन, सौरभ, विशाल व विकास आनंद शामिल हैं। संस्थान के आलोक वर्मा ने बताया पहले वर्ष नौ छात्रों की सफलता से छात्रों का हौसला बढ़ेगा। इनकी सफलता ही संस्थान का मुख्य उद्देश्य है।

सक्सेस जोन के छात्रों ने लहराया परचम

सक्सेस जोन के 68 छात्र-छात्राओं ने परचम लहराया। इस अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। निदेशक ने बताया कि छात्र-छात्राओं ने सफलता का पूरा श्रेय संस्थान के शिक्षकों को दिया है। सफल छात्रों में अमित कुमार, सार्दूल, सूरज, जयश्री, विवेक, रितेश, अविनाश, स्मृति, अनुज, कृष्णा, नितिन व रोहन हैं। इस अवसर पर राहुल जालान, संदीप कश्यप, रौशन जालान, डॉ. अनिल, डॉ. गौरव, पवन कुमार, ई. रवि प्रकाश व डॉ. एमके झा आदि उपस्थित थे।

तेजस्वी कोचिंग के 35 होनहारों ने किया खुद को साबित

तेजस्वी कोचिंग के 35 होनहार छात्रों ने उचित मार्गदर्शन मिलने पर स्वयं को साबित किया। संस्थान के विजय कुमार ने बताया कि लगातार नौ वर्षो से अच्छा रिजल्ट है। सफल छात्रों में शुभम, राकेश, साक्षी, रूपक, वीनिता, आरोही, सुमित, अंकित, रवि राज, शुभम, आयुष अग्रवाल, आनंद राज व कविता शामिल हैं।

ड्रीम कॅरियर के 75 प्रतिशत छात्रों ने मारी बाजी

ड्रीम कॅरियर के 75 प्रतिशत छात्रों ने सफलता की इबारत लिखी। सफल छात्र यश वत्स, रौनक, गौरव व अंकित ने इसका श्रेय संस्थान व शिक्षकों को दिया है। संस्थापक स्वप्निल विजय व ब्रांच हेड प्रवीण कुमार ने सभी बच्चों को सफलता की बधाई दी।

एक्यूएट एकेडमी में छात्रों की सफलता पर दी गई बधाई

एक्यूएट एकेडमी ने सफल 19 छात्र-छात्राओं को बधाई दी। संस्थापक निदेशक ई. संजय चौधरी ने बताया कि संस्थान के उचित मार्गदर्शन के कारण बच्चों ने सफलता हासिल की। ई. प्रभात कुमार चौधरी ने बताया कि कुल 19 छात्र सफल हुए हैं। इनमें उमाशंकर ठाकुर, मो. साजिद, मो.शहनवाज, दिव्यांशु सौरभ, पूजा, विद्या, कौशिक, अभिषेक व अमन शामिल हैं।

पांच छात्र सफल

राजीव क्लासेज ऑफ फिजिक्स के पांच छात्रों ने सफलता पाई। संस्थान के निदेशक राजीव ने सफल छात्रों को बधाई दी।

तपन मयूख को मिले 277 मा‌र्क्स

आकाश इंस्टीट्यूट के तपन मयूख को 277 मा‌र्क्स मिले हैं। पिता उदय कुमार झा व माता सुजाता झा ने बताया कि डीएवी मालीघाट से बेटे ने स्कूल की पढ़ाई की। उच्च रैंक लाने में स्कूली शिक्षा का बेहतर योगदान है। बेस वहीं से बनता है। आकाश इंस्टीट्यूट ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

आनंद राज ने भी सफलता हासिल की। वैशाली मैनेजमेंट के समीप मिठनपुरा निवासी पिता विनोद कुमार चौधरी व माता सीमा चौधरी ने बधाई दी। उधर सत्यम सहाय के पिता संजय कुमार माता रागिनी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सौरभ कुमार के पिता गरीबनाथ साह, माता बेबी देवी को बेटे की सफलता पर नाज है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.