Move to Jagran APP

बैंकों में लटके रहे ताले, भटकते रहे ग्राहक

बैंकों में हड़ताल से हर आम-खास परेशान रहे। एक अरब से अधिक का लेन-देन प्रभावित हुआ। वहीं विभिन्न काम से बैंक आने वाले लोग गेट पर ताला लटका एवं बैनर टंगा देख बैरंग लौट गए।

By Edited By: Published: Sat, 30 Jul 2016 01:58 AM (IST)Updated: Sat, 30 Jul 2016 01:58 AM (IST)
बैंकों में लटके रहे ताले, भटकते रहे ग्राहक

मुजफ्फरपुर। बैंकों में हड़ताल से हर आम-खास परेशान रहे। एक अरब से अधिक का लेन-देन प्रभावित हुआ। वहीं विभिन्न काम से बैंक आने वाले लोग गेट पर ताला लटका एवं बैनर टंगा देख बैरंग लौट गए। सरकारी बैंकों में काम पूरी तरह ठप रहा, वहीं निजी बैंकों पर भी इसका असर दिखा।

loksabha election banner

उम्मीद पर खरा नहीं उतरा एटीएम

आंदोलन के दौरान एटीएम ने भी साथ छोड़ दिया। कुछ एटीएम को आंदोलनकारियों ने बंद कराया, कुछ में कैश की कमी दिखी तो कुछ में मशीन खराब है का बोर्ड टंगा देख लोगों में निराशा हुई। ऐसे में लोग सिस्टम को कोसते नजर आए। रुपये नहीं निकलने की वजह से लोगों के कई जरूरी काम प्रभावित हुए। हालांकि कुछ एटीएम से लोग रकम निकालते दिखे।

सड़क पर उतरे हजारों बैंकर्स

निजीकरण के प्रयास के विरोध में हजारों बैंकर्स सड़क पर उतर गए। जगह-जगह सभा कर सरकार विरोधी नारे लगाए गए। केंद्र सरकार की नीतियों को गरीब विरोधी एवं पूंजीपतियों को लाभ देने वाला करार दिया।

ये संगठन थे शामिल

- ऑल इंडिया बैंक इम्पलाइज एसोसिएशन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कंफडरेशन, एनसीबीई, एनओबीडब्लू, इनबेफ, ऑइबॉक, एनओबीओ।

बैंकर्स की प्रमुख मांगें

- एनपीए रिकॉभरी के लिए सरकार कानून में बदलाव लाए। जिससे कि बड़े घरानों पर बकाया 74 हजार करोड़ रुपया वापस लाया जाए।

- पारिवारिक पेंशन एवं पेंशनधारकों का जल्द से जल्द पुनरीक्षण करें।

सरकार पर बिफरे यूनियन नेता

आंदोलन के दौरान बैंक यूनियन नेता सरकार पर जमकर बिफरे। एसबीआई ओए के आंचलिक सचिव टुनटुन बैठा ने कहा कि निजीकरण से पूंजीपतियों का बोलबाला होगा एवं गरीबों काफी नुकसान होगा। एसबीआई एसए के उप महासचिव मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि श्रम अधिनियमों में बदलाव से लोकतांत्रिक देश में मौलिक अधिकार पर कुठाराघात हो जाएगा। अमरनाथ प्रसाद, असीम कुमार दास, राकेश कुमार सिंह, आरके राम, अजय गुप्ता, सुधाकर सिन्हा, मो. शकील अहमद उर्फ नेताजी, सुधीर कुमार, एए सुभानी, चंदन, प्रेम कुमार, सुभाशीष बोस, कल्याण चटर्जी, हेमंत कुमार, अजित कुमार सिन्हा, गौतम शर्मा आदि ने संबोधित किया। पंकज मार्केट स्थित बैंक ऑफ इंडिया के समक्ष अशोक ठाकुर, अच्युतानंद, संतोष श्रीवास्तव समेत कई नेताओं ने संबोधित किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.