Move to Jagran APP

अहियापुर व सदर के दो घरों में भीषण डाका

मुजफ्फरपुर : पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए बेखौफ अपराधियों ने गुरुवार की रात शहर के स

By Edited By: Published: Sat, 10 Oct 2015 01:30 AM (IST)Updated: Sat, 10 Oct 2015 01:30 AM (IST)
अहियापुर व सदर के दो घरों में भीषण डाका

मुजफ्फरपुर : पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए बेखौफ अपराधियों ने गुरुवार की रात शहर के सदर और अहियापुर इलाके के दो जगहों पर भीषण डकैती की जिसमें नकदी, जेवरात समेत लाखों की संपत्ति लूट ली। घटना में गृहस्वामी, महिला सदस्य समेत सात लोग घायल हो गए। घटना के बाद दोनों इलाके के लोग दहशत में हैं। लोगों ने पुलिस प्रशासन से इलाके में गश्ती बढ़ाने के साथ डकैतों की गिरफ्तारी की मांग की है।

loksabha election banner

कॉलेज कर्मी के घर लाखों लूटे

मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर श्रमजीवी नगर इलाके में डकैतों ने कॉलेज कर्मी राजेंद्र साह के घर धावा बोलकर नकदी, जेवरात समेत लाखों की संपत्ति लूट ली। बताया गया है कि देर रात लगभग सवा एक बजे दस-पंद्रह की संख्या में पैदल आए डकैतों ने सीढ़ी के सहारे घर की छत पर चढ़े। कमरे में प्रवेश कर राजेंद्र साह, उनके पुत्र व अन्य परिजन को कब्जे में ले लिया। मारपीट कर घायल कर दिया। उसके बाद वहां से जेवरात, नकदी समेत लगभग सात लाख की संपत्ति लूटकर भाग निकले। घटना में पिता व पुत्र गंभीर रूप से घायल हैं। पुत्र की हालत चिंताजनक देख पटना रेफर कर दिया गया है।

सूचना पर शुक्रवार की सुबह सदर थानेदार वेदानंद मिश्रा ने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की। मौके से पुलिस ने डकैत का चप्पल बरामद की है। डॉग स्क्वॉयड भी पहुंची और कुछ दूरी तक छलांग लगाई लेकिन कोई महत्वपूर्ण सुराग हाथ नहीं लगा। कुत्ता एक ताड़ी दुकान व बगल के प्रतिष्ठान के समीप पहुंचा लेकिन उससे आगे नहीं बढ़ा। बताया गया कि कुछ डकैत कच्छा-बनियान तो कुछ पैंट-शर्ट पहने थे। बताए गए हुलिए के आधार पर पुलिस विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही है। देर रात तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

अहियापुर थाना के मिठनपुरा गांव में डकैतों ने एक घर पर हमला बोला। गृहस्वामी महेश चौधरी, इनकी पत्‍‌नी मीरा देवी, पुत्री मधु कुमारी एवं रीना कुमारी को मारपीट कर जख्मी कर दिया। घर से 50 हजार नगदी, जेवर समेत दो लाख की संपति लूट ले गए। सूचना मिलने पर नगर डीएसपी आशीष आनंद व अहियापुर थानाध्यक्ष चितरंजन ठाकुर ने दलबल के साथ पहुंच मामले का तहकीकात की। इसके बाद डॉग स्क्वॉयड भी पहुंची। हालांकि इससे पुलिस को सुराग नहीं मिला। इस मामले में 10 से 12 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष की मानें तो घटना को अंजाम देने वालों को तत्काल गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

गृहस्वामी महेश चौधरी के अनुसार गुरुवार की रात लगभग एक बजे 10 - 12 डकैतों ने हमला बोला। डकैतों की उम्र 20 से 30 वर्ष के बीच आंकी गई है जो बांस की सीढ़ी लेकर पहुंचे थे। इन डकैतों में कुछ के हाथ में हथियार तो कुछ के हाथ में जंगली लकड़ी का मोटा-मोटा डंडा था।

पहुंचने के साथ ही डकैतों ने सभी से मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद घर में रखे रुपये मांगे। बीच बचाव को पहुंची पत्नी व बच्ची को भी जख्मी मर दिया। इसके बाद घर में रखे रुपये, जेवर के साथ अन्य सामान लेकर चलते बने। 20 से 30 मिनट के अंदर घटना को अंजाम दिया गया।

घटना की सूचना पर मंत्री रमई राम, भीखनपुर पंचायत के मुखिया सुरेश पासवान, प्रेम कुमार समेत अन्य कई गण्यमान्य लोगों ने पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.