Move to Jagran APP

नियोजन मेले में 1855 युवाओं को मिली नौकरी

जासं, मुजफ्फरपुर : जिला नियोजनालय, श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में आइटीआइ परिसर में लगे नियोजन मे

By Edited By: Published: Thu, 18 Dec 2014 01:13 AM (IST)Updated: Thu, 18 Dec 2014 03:55 AM (IST)
नियोजन मेले में 1855 युवाओं को मिली नौकरी

जासं, मुजफ्फरपुर : जिला नियोजनालय, श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में आइटीआइ परिसर में लगे नियोजन मेले में 1855 को नौकरी लगी। कुल 23 स्टॉल लगे थे, जिसमें आए आवेदनों की संख्या 4843 रही। ज्यादातर नौकरियां सिक्युरिटी गा‌र्ड्स, मार्केटिंग व आइटीआइ उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए रही हैं। मेले में खासी भीड़ रही। पांच हजार से अधिक युवाओं ने हिस्सा लिया। हालांकि युवतियों की संख्या काफी कम थी। सभी ने विभिन्न स्टॉलों पर जाकर जॉब की जानकारी ली।

loksabha election banner

कंपनियों के ये हैं नाम व पद

कंपनियां पद वेतनमान नियोजन

-नवभारत फर्टिलाइजर -विक्रय प्रतिनिधि -4500 के साथ टीए व डीए

शिवशक्ति बायो -विक्रय सहायक -4600 के साथ टीए व डीए - 25

दि पीपल ट्री वेंचर - सर्वेयर व सुपरवाइजर - 4500 से 10,000 - 200

अपोलो मेड स्कील - डेंटल असिस्टेंट - 8 से 15 हजार -400

न्यू यूनिकेयर हेल्थ - सेल्स एक्सक्यूटिव गार्ड - 57

ज्यादातर सिक्योरिटी गार्ड्स के स्टॉल

एसएलवी सिक्योरिटी - सिक्योरिटी गार्ड -65

मीसा सिक्योरिटी - सिक्योरिटी गार्ड - 181

एसआइएस, मुजफ्फरपुर - सिक्योरिटी गार्ड - 61

होम केयर - गार्ड - 185

- जीफोर फर्टिलाइजर - गार्ड - 77

- जीफोर एसक्योर सिक्योरिटी में आए 99 आवेदन चयन विचाराधीन

- रिलायंस इंश्योरेंस(अंबानी गु्रप) - विक्रय प्रबंधक - 35

- रिलायंस इंश्योरेंस - सेल्स ऑफिसर - 119 आवेदन आए, चयन विचाराधीन

- आरो स्पिनिंग - मशीन ऑपरेटर - 185

- वर्धमान स्पिनिंग मिल्स में मशीन ऑपरेटर पद के लिए आए 603 आवेदन

- एसबीआइ इंश्योरेंस में 50 को नौकरी

- कोहिनूर एग्रो - 75

- एलएनटी कंस्ट्रक्शन - इलेक्ट्रिीशियन - 100

- लर्न एंड अर्न - डिप्लोमा ट्रेनिंग - 39

- मयूर मन इंटरनेशनल - विक्रय - 39

- सेवा सहाय - सिक्योरिटी गार्ड - 120

आइटी की जानकारी जरूरी

मेले का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर संयुक्त रूप से नियोजन पदाधिकारियों ने किया। उपस्थित पदाधिकारियों में उप निदेशक नियोजननालय आरएम झा, सहायक निदेशक मनोज कुमार शर्मा, महिला आइटीआइ के प्राचार्य प्रभातचंद्र, अमिय राज, राजकिशोर ठाकुर व नरेंद्र प्रसाद वर्मा आदि थे। इस मौके पर पीपल ट्री के राजीव रंजन ने कंपनी की विभिन्न प्रकार नियोजनों के बारे में जानकारी दी।

ये रही खास बातें

- मेले में आए ज्यादातर आवेदकों को कम्प्यूटर व अंग्रेजी की मूल जानकारी नहीं है, जिससे प्राइवेट कंपनियों में अच्छे अवसर नहीं मिल पाते।

- आइआइटी में 20 ट्रेड ऐसे हैं, जिनमें नौकरी के तमाम अच्छे अवसर हैं।

युवाओं का है ये कहना

एमबीए के छात्र कर्मवीर दुबे ने कहा कि उनके लिए यहां कोई अवसर नहीं है। बीए के छात्र अमरजीत कुमार ने कहा कि अच्छी शिक्षा प्राप्त युवाओं को मेले से निराश होना पड़ रहा है। ज्यादातर नौकरी सिर्फ सिक्युरिटी गा‌र्ड्स की हैं। वहीं, आइटीआइ डिप्लोमा ले रहे रत्‍‌नेश्वर ठाकुर ने इसे एक अच्छा अवसर बताया।

स्टॉल छोड़ कर्मी की तलाश में कंपनी

मुजफ्फरपुर : बायोडाटा की कितनी कॉपी है .। मुझे कुछ आइडिया नहीं हो पा रहा है। मैं सारे स्टॉलों पर फॉर्म जमा करने वाला हूं। कुछ इस तरह से बुधवार को आइटीआइ कैंपस में श्रम संसाधन विभाग द्वारा आयोजित मेले में आए छात्र परेशान हो रहा था। उनका कहना था कि लेबल के हिसाब से कुछ ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए थी । जिसमें मैट्रिक से एमबीए तक के छात्रों को अपने मुताबिक मुकाम तक पहुंचने में सहायता मिल पाती। एक ओर जहां इन छात्रों को परेशानी हो रही थी वहीं दूसरी ओर कुछ कंपनियां अपने मुताबिक कर्मी की तलाश स्टॉल छोड़ कैंपस में उतर आए।

दामूचौक की शिवांगी ने बताया कि मै बीसीए कर चुकी हूं। मुझे कोई कंपनी नजर नही आ रही थी। मै वापस जाने लगी तो एलआइसी के डेवलपमेंट ऑफिसर त्रिपुरारी ने कहा फॉर्म भरिए, आपकी नौकरी पक्की है। मेरे पापा कुछ नहीं करते हैं। मुझे इसकी जरूरत थी। मै काफी खुश हूं।

मुझे ज्वाइन कर लो

कुछ कंपनियां अपने को ज्वाइन करने की गुजारिश करती नजर आई। सिक्योरिटी गार्ड के लिए मल्टी नेशनल कंपनी जीएएस सिक्योर सोल्यूसन इंडिया के रिक्रूटमेंट ऑफिसर एसके पांडेय ने छात्रों को कहा ज्वाइन कर लो। शर्त बस इतनी, 5 फिट 6 इंच हो और मैट्रिक का ओरिजनल व दस पासपोर्ट साइज फोटो हमारे पते, गुड़गांव में भेजना होगा।

नवभारत फर्टिलाइजर ने लौटाया महिलाओं को

नवभारत फर्टिलाइजर में महिलाओं के लिए कोई जगह नहीं थी। पद चाहे अकाउंटेंट का हो या सेल्स असिस्सटेंट का, स्टॉल पर जाने वाली महिलाओं को वापस लौटाया जा रहा था। करजा की पूजा ने बताया मुझे इस कंपनी का फॉर्म भरना था, मगर पता नहीं महिलाओं के लिए इसमें कोई जगह नही है।

बोले छात्र-छात्राएं

मै यहां पहली बार आई, काफी उम्मीदें हैं। फॉर्म तो भर दिया है । मुझे नौकरी की अत्यंत आवश्यकता है।

प्रियंका, लक्ष्मी चौक

मैंने एमसीए किया है। मुझे अपने लायक एक ही कंपनी मिली, जिसके लिए अप्लाई किया है। अब तो बस इनके फोन का इंतजार है।

संगीता, छाता चौक

23 काउंटर हैं, मगर एमबीए व इंजीनिय¨रग के लिए कोई खास काउंटर नहीं है। मैं एयरटेल कंपनी में काम कर रहा हूं। यहां काफी आशाएं लेकर आया था। मगर कुछ समझ नहीं पा रहा हूं।

नवनीत कुमार, बीबीगंज

एसबीआइ एडवाइजर के लिए मैंने अप्लाई किया है। मगर स्थिति देख कर तो पता नहीं चल पा रहा है कि कॉल आएगा या नहीं।

प्रतिमा, जीरोमाइल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.