Move to Jagran APP

वाहन लुटेरा गिरोह का पर्दाफाश

By Edited By: Published: Tue, 29 Jul 2014 01:00 AM (IST)Updated: Tue, 29 Jul 2014 01:00 AM (IST)
वाहन लुटेरा गिरोह का पर्दाफाश

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार के हाईवे पर सक्रिय वाहन लुटेरा गिरोह का पर्दाफाश कर पुलिस ने सरगना समेत आठ लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इनके ठिकाने से एक पिस्तौल, तीन कारतूस, दो एसएलआर के कारतूस, लूटा गया ट्रक, पिकअप व मार्शल जीप, एक पैन कार्ड, सात मोबाइल सिम के साथ, नशीली दवाइयां व सूई, सात सीरिंज समेत अन्य सामान बरामद हुए हैं।

loksabha election banner

एसएसपी जितेंद्र राणा ने सोमवार को पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेस वार्ता में उक्त बातें की जानकारी दी। एसएसपी ने कहा कि 24 जुलाई की रात बरुराज इलाके में सुपारी लदा ट्रक लूट कांड की घटना के बाद विशेष टीम का गठन किया गया। सूचना के आधार पर गिरोह का पर्दाफाश हुआ। ट्रक को नवगछिया से बरामद कर लिया गया है। उस पर लदे सुपारी को वैशाली के महुआ इलाके में ठिकाने लगाने की बात बताई गई है। कहा कि लुटेरों का उत्तर बिहार के कई जिलों में जाल बिछा है।

गोपालगंज से पूर्णिया तक जाल

एसएसपी ने कहा कि गिरोह का नेटवर्क सभी हाईवे पर फैला है। गोपालगंज से लेकर पूर्णिया, मुजफ्फरपुर से बेगूसराय समेत अन्य सड़कों पर इन लुटेरों का जाल बिछा है।

लाइन होटलों पर रहते लाइनर

लाइन होटलों पर इनके गिरोह के शागिर्द छिपे रहते हैं। चालक के खाना खाने के दौरान ये लोग पता लगाते हैं कि किस ट्रक पर क्या लदा है। उसके बाद लाइनर के इशारे पर गिरोह के अपराधियों द्वारा पिकअप, बोलेरो व मार्शल जीप से पीछा कर उन वाहनों को कब्जे में लिया जाता है।

सामान लगाया जाता ठिकाने

नशीली दवा देकर चालकों को बेहोशी की हालत में फेंक ट्रक लेकर भाग निकलते हैं। फिर रातों रात सामान को ठिकाने लगाया जाता है।

गिरफ्तार लुटेरों में ये शामिल

लुटेरों में क्रमश: बरुराज मौना के मो. हबीब, सकरा मछही का श्याम कुमार यादव, हाजीपुर इस्माइलपुर का अभय कुमार शर्मा उर्फ राजू, अहियापुर के चंदवारा घाट का ओमप्रकाश पासवान, मोतिहारी राजेपुर का चंदन कुमार, मुंगेर बाकरपुर के मो. शाहनबाज आलम, सीतामढ़ी मेहसौल का मो. जौशाद अंसारी और सीतामढ़ी के बरियारपुर का नफील अंसारी शामिल है।

टीम के सभी होंगे पुरस्कृत

गठित विशेष टीम में एएसपी मुख्यालय राजीव रंजन व डीएसपी पश्चिमी अजय कुमार के नेतृत्व में बरुराज थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, मीनापुर पानापुर ओपी अमित कुमार, मोतीपुर अभिषेक रंजन, बोचहां शंभू भगत, कथैया दिनेश कुमार, सकरा शैलेंद्र कुमार सिंह समेत अन्य शामिल थे। एसएसपी ने सभी को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

इन घटनाओं में मिली संलिप्तता

अपराधियों ने दरभंगा से ट्रक लूट, कच्ची पक्की से टैंकर लूट, पूर्णिया से ट्रक लूट, सदर थाना इलाके से छड़ लदे ट्रक लूट, गेहूं लदे ट्रक लूट समेत कई सामान लदे वाहन लूटपाट की घटनाओं में संलिप्तता स्वीकारी है। कुछ अपराधियों के टॉल प्लाजा स्थित सीसीटीवी के फुटेज में भी फोटो कैद हैं।

नेपाल के अपराधियों से संपर्क

वाहन के साथ सामान को ठिकाने लगाने के लिए इन अपराधियों का नेपाल के लुटेरों से भी संपर्क है। गत दिनों सदर थाना क्षेत्र से गेहूं लदा ट्रक को नेपाल के विराटनगर से बरामद किया गया था।

मोबाइल डिटेल से खुलेगा राज

जब्त किए गए मोबाइल के कॉल डिटेल से और राज खुलने की बात बताई जा रही है। बातचीत करने वाले लोगों को भी हिरासत में लिया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.