Move to Jagran APP

11वें दिन भी हड़ताल पर रहे नियोजित शिक्षक

जागरण संवाददाता, मुंगेर : नियमित करने व वेतनमान की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए नियोजित

By Edited By: Published: Mon, 20 Apr 2015 08:23 PM (IST)Updated: Mon, 20 Apr 2015 08:23 PM (IST)
11वें दिन भी हड़ताल पर रहे नियोजित शिक्षक

जागरण संवाददाता, मुंगेर :

loksabha election banner

नियमित करने व वेतनमान की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए नियोजित शिक्षकों का सोमवार को 11वें दिन भी हड़ताल जारी रहा। शिक्षकों ने पूरबसराय स्थित बीआरसी में धरना दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। धरना का नेतृत्व शिक्षक नेता प्रशांत और मो. परवेज ने किया। वहीं धरना को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय प्रारंभिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय महासचिव नवल किशोर प्रसाद सिंह ने कहा कि नियोजित शिक्षकों की मांग जायज है। इस पर सरकार को पहल करने की जरूरत है। नियोजित शिक्षक शिक्षक संघ के नेता अभिषेक राज ने कहा कि नियोजित शिक्षक अब आरपार की लड़ाई के करेगी। वरना सरकार हमारी मांगें मान ले। हड़ताल में शामिल सभी शिक्षकों ने एक स्वर में कहा कि हमें वेतनमान चाहिए, इससे कम कुछ नहीं लेंगे। धरना का संचालन कर रहे शिक्षिका पुष्पलता ने कहा कि सरकार हमारे साथ सौतेला व्यवहार कर ही है। उन्होंने कहा कि हम बच्चों का भविष्य बनाते हैं लेकिन हमारे साथ ही अलग रवैया अपनाई जा रही है। धरना में विश्वजीत कुमार, सरफराज आलम, प्रफूल कुमार, अशोक कुमार, फिरोज खान, शालिनी राय, सोनम, टिंकू कुमार, मधु कुमारी, ब्रजेश कुमार, रविंद्र पासवान, पंकज कुमार शर्मा, आशीष कुमार, राजेश कुमार, रणधीर पासवान, हिमांशु कुमार, मुरारी कुमार, शंभू कुमार, मनीषा कुमारी, श्वेता कुमारी, इकबाल हसन, परवेज आलम, राजेश चंद्र, संतोष साह, प्रशांत, रविश कुमार सहित अन्य शामिल थे।

---------------------------

माध्यमिक शिक्षक संघ ने किया कॉपी मूल्यांकन का बहिष्कार

जागरण संवाददाता, मुंगेर : समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने सोमवार को मैट्रिक की कापी मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया। इस दौरान संघ के सदस्य वैद्यनाथ बालिका उच्च विद्यालय और मॉडल इंटर विद्यालय पर शिक्षक धरना पर बैठे रहे। टाउन उच्च विद्यालय में धरना पर बैठे जिला सचिव वकील राम, उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव, नरेश कुमार, विभाष चंद्र राय ने कहा कि सरकार जब तक हमारी मांगों पर अमल नहीं करती है तब तक हम कार्य नहीं करेंगे। शिक्षकों ने कहा कि हम सभ मैट्रिक की कांपी मूल्यांकन कार्य का भी बहिष्कार किया है। शिक्षकों ने कहा कि हम नियमित शिक्षकों की तरह ही समान कार्य कर रहे हैं ऐसे में हमें भी समान कार्य के लिए समान वेतन दिया जाय। धरना पर प्रभाकरचंद्र प्रभात, सुनील कुमार यादव, उषा कुमारी, आसिफ अली, स्नेहा झा, रामशंकर शर्मा, संजय कुमार, देव निरंजन झा, आलोक कुमार, रामनरेश पांडे, मधुरिमा मेहता, कुमार शरद, दिनेश अनामिका, मोनिका कुमारी, राकेश रंजन सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।

-------------------------

नगर व पंचायत के प्रारंभिक शिक्षकों ने की ऑनलाइन वेतन की मांग

जागरण संवाददाता, मुंगेर : बिहार पंचायत एवं नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मुंगेर शाखा के सदस्य भी अपनी मांगों को लेकर सोमवार को हड़ताल पर रहे। ऐसे में जिले भर के स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था चौपट रही। छात्र स्कूल आए जरूर लेकिन शिक्षकों के नहीं रहने के कारण छात्रों को बेरंग वापस घर लौटना पड़ा। संघ के जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में संघ के शिक्षकों का एक शिष्टमंडल जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को ज्ञापन सौंप कर सभी शिक्षकों का मानदेय ऑन लाईन भुगतान करने, दक्षता मूल्यांकन का बकाया राशि देने एवं दक्षता परीक्षा का लाभ सूबे के अन्य जिलों की तरह यहां के शिक्षकों को भी देने की मांग की। श्री सिंह ने कहा कि हमारी मांगे पूरी होने तक हड़ताल व स्कूलों में तालाबंदी का कार्य जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अगले चरण में 21 अप्रैल को जमालपुर प्रखंड में धरना दिया जाएगा। डीइओ से मिलने वाले शिष्टमंडल में जिला सचिव रामानंद कुमार, संयोजक विशाल कुमार राय, प्रेम कुमार, मो. इकबाल, अभिमन्यु कुमार, वशिष्ठ कुमार, विकास कुमार, कृष्णानंद कुमार, कन्हैया लाल तिवारी, मुरारी, सदानंद राय, ओमप्रकाश कुमार, सौरभ कुमार आदि शामिल थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.