Move to Jagran APP

प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा हेतु मंदिर व पंडाल सजधज कर तैयार

हवेली खडगपुर (मुंगेर) संवाद सूत्र : शातिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में अखिल विश्व गायत्री परिवार की

By Edited By: Published: Sat, 28 Mar 2015 08:02 PM (IST)Updated: Sat, 28 Mar 2015 08:02 PM (IST)
प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा हेतु मंदिर व पंडाल सजधज कर तैयार

हवेली खडगपुर (मुंगेर) संवाद सूत्र : शातिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर आगामी 30 मार्च से होने वाले 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ सह गायत्री माता प्रतिमा एवं श्री राम जानकी प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बेसिक स्कूल के बगल में स्थित मंदिर में प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा हेतु मंदिर के रंगरोगन के साथ साथ मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया है। हवन यज्ञ व शातिकुंज हरिद्वार से आने वाले संतो की टोली द्वारा प्रवचन के अलावे सभी कार्यक्रम राजेन्द्र श्री कृष्ण उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित किए गए हैं। यज्ञ व प्रवचन स्थल के समीप भव्य पंडाल बनाया जा रहा है।

loksabha election banner

बताते चलें कि 30 मार्च को कलश यात्रा होगी। शाम के वक्त प्रवचन व संगीत होगा। 31 मार्च से 03 अप्रैल तक प्रतिदिन हवन यज्ञ व प्रवचन कार्यकत्र्ता गोष्ठी आदि होगा। एक अप्रैल को यूथ एक्सपो का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के दरम्यान बाल संस्कार शाला के बच्चों द्वारा भक्ति नृत्य व एकाकी की प्रस्तुति की जाएगी। इस आशय की जानकारी प्रखंड संयोजक विपिन साह ने दी। इधर कार्यक्रम को लेकर गायत्री परिवार के सदस्य काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।

----------------

हत्या की भाजपाईयों ने की निंदा

हवेली खडगपुर (मुंगेर) संवाद सूत्र : बेखौफ अपराधियों द्वारा एसपी कार्यालय के समीप भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष उत्तम शर्मा की गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना की खडगपुर भाजपा कार्यकर्ताओं ने निंदा करते हुए अविलंब हत्यारों की गिरफ्तारी की माग एसपी से की है। भाजपा नगर अध्यक्ष शभु केशरी ने कही कि बिहार में कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है। पूरे बिहार में जंगल राज टू का आगाज हो चुका है। जिससे लोग दहशत मे जी रहे है। भाजपा नेता शिवप्रकाश, रजनीश झा, प्रदीप मंडल, शिव शकर चौधरी, गोपाल केशरी, अशोक केशरी आदि ने कहा कि महागठबंधन में जंगलराज फिर से कायम हो चुका है। भाजपा नेता की लगातार हो रही हत्या से सुशासन की पोल खुल गई है।

=========

अभिभावक दिवस पर संास्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

हवेली खडगपुर (मुंगेर) संवाद सूत्र : प्रखंड के बिहार दलित मिशन स्कूल के परिसर में शनिवार को डॉ. संत जॉनस केनाईकल मध्य विद्यालय गोबड्डा में अभिभावक दिवस मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता एचएम ओमप्रकाश चौरसिया व थॉमस साहब ने संयुक्त रूप से की। मुख्य अतिथि जमालपुर विधायक शैलेश कुमार थे। मौके पर अपने संबोधन में बच्चों से मन लगाकर पढ़ाई करने की अपील करते हुए कहा कि मेहनत करने वाले ही अपने लक्ष्य को पाने में सफल होते हैं। इस अवसर पर अभिभावकों ने भी अपने विचार रखें। इससे पूर्व विद्यालय के बच्चें द्वारा संास्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। उपरात पुस्तकालय व कंप्यूटर कक्षा का उद्घाटन विधायक शैलेश कमार ने किया। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष प्रो. राजेन्द्र मंडल, प्रसुन सिंह चिन्टु, के अलावे ज्योति कुमारी, संजय कुमार, विनय कुमार, सुरेश कुमार आदि समेत विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं व अभिभावक मौजूद थे।

-------------

नक्सलियों की विरूद्ध सर्च अभियान

हवेली खडगपुर (मुंगेर) संवाद सूत्र : शामपुर थाना क्षेत्र के नक्सलयों के विरूद्ध सर्च अभियान चलाया गया। हलाकि इस अभियान में कोई सफलता हाथ नही लगी। शामपुर थानध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में बसमता स्थान, ललमटिया, घोडाखंर, मंदारे आदि जगहों पर सर्च अभियान चलाया गया। इस अभियान में शामपुर एसटीएफ के जवान मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.