Move to Jagran APP

भ्रष्टाचार पर नियंत्रण से ही विकास योजनाओं को मिलेगी गति : आयुक्त

मुंगेर, संवाद सूत्र : गणतंत्र दिवस पर तिरंगा झंडा फहराने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्

By Edited By: Published: Tue, 27 Jan 2015 07:54 PM (IST)Updated: Tue, 27 Jan 2015 07:54 PM (IST)
भ्रष्टाचार पर नियंत्रण से ही विकास योजनाओं को मिलेगी गति : आयुक्त

मुंगेर, संवाद सूत्र : गणतंत्र दिवस पर तिरंगा झंडा फहराने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रमंडलीय आयुक्त सुनील कुमार सिंह ने कहा कि दुनियां के सबसे सफल लोक कल्याणकारी व गणतंत्र का हिस्सा होने का हमसबों का गौरव है। आज के दिन देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को बलिदान करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए हमसबों को भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ने का संकल्प लेना चाहिए। जब तक भ्रष्टाचार पर नियंत्रण नहीं होगा। विकास योजनाओं का सफलता पूर्वक क्रियान्वयन नहीं हो सकेगा। गरीब व्यक्ति तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए भ्रष्टाचार पर नियंत्रण जरूरी है। प्रमंडल के सभी जिलों में प्रशासनिक काम में पारदर्शिता लाने व भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए डीएम व एसपी का मोबाइल नंबर सार्वजनिक किया गया है। लोग सीधे डीएम व एसपी को भ्रष्टाचार से संबंधित मामलों की शिकायत करें। उसके बाद भी सुनवाई नहीं होने पर सीधे मेरे नंबर पर फोन करें। योजनाओं में पारदर्शिता लाने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। आयुक्त ने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में विकास योजनाओं को गति देने के लिए सरकार ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत की है। हवेली खड़गपुर के गोबडडा गांव में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लगाए गए शिविर में लोगों को विभिन्न योजनाओं का सरकारी लाभ दिलाया गया। नक्सलियों से मुख्यधारा में शामिल होने की अपील करते हुए आयुक्त ने कहा कि नक्सली मुख्यधारा में शामिल होकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। खुद का और अपने क्षेत्र के समग्र विकास में सहभागी बनें। इसके बाद भी अगर नक्सली हिंसा का रास्ता नहीं छोड़ेंगे और गरीब व वंचितों तक सरकारी योजना का लाभ पहुंचाने में बाधा उत्पन्न करेंगे, तो ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुंगेर में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। भीमबांध, ऋषिकुंड, जयमंगला गढ़ आदि को विकसित करने को लेकर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। ताकि, बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके। महादलित परिवार की सुरक्षा की जिम्मेवारी सरकार व प्रशासन पर है। वहीं, विकास के लिए शिक्षा को सबसे अहम बताते हुए आयुक्त ने कहा कि सभी अभिभावक अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजे। विद्यालयों में बच्चों को मध्याह्न भोजन, साइकिल, पोशाक आदि दिए जा रहे हैं। महादलित विकास योजना के तहत 3626 महादलित परिवारों को लगभग 93 एकड़ भूमि उपलब्ध कराया गया है। 394 पर्चाधारियों को जमीन पर कब्जा दिलाया गया है। बचे हुए पर्चाधारियों को भी जमीन पर कब्जा दिलाया जाएगा। वहीं, ऑपरेशन रैन बसेरा के तहत सर्वेक्षण के बाद गरीब व असहाय लोगों को भूमि उपलब्ध कराई जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.